Gaya Agniveer Army Rally Bharti 2022 | ARO Gaya Army Rally Online form date 2022

Gaya Agniveer Army Rally Bharti 2022 | ARO Gaya Army Rally Online form date 2022

ARO Gaya Agneepath Scheme Apply online 2022 | ARO Gaya Agneepath Yojana in Hindi | Gaya Agniveer Army Rally official website link | Gaya Agniveer Army Rally online application last Date

Gaya Agniveer Army Rally online form date 2022

अग्नीपथ योजना के तहत गया इंडियन रेलवे भर्ती 2022 के लिए आवेदन 5 अगस्त 2022 के 3 सितंबर 2022 तक कर सकेंगे.

Agniveer general duty, Agniveer technical, clerk, store keeper technical, Agniveer Tradesman 10th pass & tradesman 8th pass (for mess keeper and house keeper) के पदों पर भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है.

ARO Gaya Army Rally Online form 5 अगस्त से 3 सितंबर 2022 तक 2022 तक रजिस्ट्रेशन होंगे.

ARO Gaya Army Rally Admit card 18 अक्टूबर 2022 के बाद जारी किया जाएगा. प्रवेश पत्र केवल ब्लैक इन वाइट लेजर प्रिंट आउट होना चाहिए.

Agneepath Scheme के अंतर्गत ARO Gaya के लिए online Registration 03.08.2022 से प्रारंभ होगा.

4 साल सेवा के बाद 75% सैनिकों को कार्यमुक्त किया जाएगा जिसे अन्य किसी सेवा में शामिल होने का अवसर दिया जाएगा, इसके साथ ही उन्हें सेवा मुक्त के समय सेवा निधि पैकेज का लाभ दिया जाएगा.

इस योजना को अग्निपथ स्कीम का नाम दिया गया है जिसके तहत युवा 4 साल के लिए सेना में शामिल हो सकते हैं और देश की सेवा व सुरक्षा कर सकेंगे.

ARO Gaya Army Rally Online form date 2022

इंडियन आर्मी ने 5 ग्रेड में भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है:-

1-अग्निवीर जनरल ड्यूटी

2- अग्निवीर टेक्निकल 3- अग्निवीर क्लर्क 4-अग्निवीर ट्रेड्समैनमैन 10वीं पास 5-अग्निवीर ट्रेड्समैन आठवीं पास

ARO Gaya Agniiveer Army Rally Bharti 2022

योजनाअग्निपथ
सेनाIndian Army
चयन प्रक्रियाशारीरिक दक्षता एवं प्रतियोगिता परीक्षा के आधार पर
आयु सीमा (01 अक्टूबर 2022 को)17.5 वर्ष से 21 वर्ष तक
(One time Relaxation for 2022) अधिकतम आयु 23 वर्ष
सेवा अवधि4 वर्ष
सेवा का विस्तार25 प्रतिशत उम्मीदवारों को नियमित कैडर के लिए चयन किया जाएगा
online application Date04 अगस्त 2022 03 सितंबर 2022
शैक्षणिक योग्यता8th/10th Passed
NotificationClick here
ARO Gaya Army Rally Scheme Salary-

अग्नि योजना के तहत युवाओं को 4.76 लाख वार्षिक पैकेज मिलेगा.

चौथे वर्ष तक बढ़कर 6.92 लाख तक पहुंच जाएगा.

संयुक्त मासिक पैकेज-

सालसैलरीकैश इन हैंड
पहला वर्ष30000/ मासिक21000/ रुपए
दूसरा वर्ष33000/ मासिक23000/ रुपए
तीसरा वर्ष36000/ मासिक25000/ रुपए
चौथा वर्ष40000/ मासिक28000/ रुपए

Qualification for ARO Gaya Army Rally 2022

अभ्यर्थियों का 10वीं या 12 वीं पास होना अनिवार्य होगा, कुछ पदों के लिए आठवीं पास अभ्यर्थियों को भी आवेदन करने का अवसर दिया गया है.

दसवीं पास अभ्यर्थियों को 12वीं का सर्टिफिकेट देने के लिए सिस्टम तैयार किया जाएगा.

ARO Gaya Army Rally Selection Process in Hindi

चयन प्रक्रिया

लिखित परीक्षा एवं शारीरिक दक्षता परीक्षा के आधार पर अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा, अग्निवीर 4 साल तक सेना में सेवा दे सकेंगे.

100% उम्मीदवार वालंटियर के तौर पर रेगुलर कैडर के लिए आवेदन कर सकेंगे.

मेरिट के आधार पर और सेना कीजरूरत के अनुसार 25 प्रतिशत अग्नि वीरों को रेगुलर कैडर में समायोजित किया जाएगा.

अग्निवीर होलोग्राफिक, नाइट, फायर कंट्रोल सिस्टम से लैस होंगे.

Age limit for ARO Gaya Army Rally

अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु 17.5 वर्ष एवं अधिकतम आयु 21 वर्ष होनी चाहिए.

अधिकतम आयु सीमा में One time के लिए 2 वर्ष की छूट दी गई है अर्थात वर्ष 2022 के लिए अभ्यर्थी की अधिकतम आयु 23 वर्ष होगी.

साथ ही गृह मंत्रालय ने CAPFs & Assam Rifle की भर्ती में अग्नि वीरों को निर्धारित अधिकतम आयु सीमा में 3 वर्ष की छूट देने का निर्णय लिया है, एवं अग्निपथ योजना के पहले बैच के लिए अधिकतम आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट दी जाएगी.

How to apply for ARO Gaya Army Rally Online form 2022?

ARO Gaya Army Rally के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए अधिकारिक वेबसाइट https://joinindianarmy.nic.in/ विजिट करें.

Step-1 Registration

Apply online पर क्लिक करें एवं New User Register पर क्लिक करेंगे.

अभ्यर्थी अपना नाम, पिता का नाम, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर आदि विवरण अंकित कर Sign Up पर क्लिक करेंगे.

Step-1 Login

ईमेल आईडी पासवर्ड के माध्यम से लॉगिन करेंगे.

अभी अपना व्यक्तिगत विवरण अंकित करेंगे, पत्राचार का पता एवं शैक्षणिक योग्यता विवरण अंकित करेंगे.

आवेदन फॉर्म के बाकी स्टेप्स को पूरा करके फॉर्म को सबमिट करेंगे.

सफलतापूर्वक संपन्न करने के बाद Roll No प्राप्त होगा.

Leave a Comment