IBPS PO Recruitment 2021 Apply Online | IBPS PO Application Form Date

IBPS PO Recruitment 2021 Apply Online | IBPS PO Application Form | IBPS Probationary Officers Vacancy 2021 ONLINE APPLY

IBPS PO/MT-XI  RECRUITMENT Notification 2021-

Institute of Banking Personnel Selection ने Probationary Officers के पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं।

योग्य उमीदवर IBPS PO Recruitment के लिए Online Apply कर सकते हैं आवेदन 20 अक्तूबर 2021 से प्रारंभ हो गया है.

योग्य उमीदवार 10 नवम्बर 2021 तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकता है.

विभिन्न बैंकों के पद इस भर्ती प्रक्रिया से भरे जायेंगे.

IBPS PO Application Last Date is 10.11.2021

IBPS PO Recruitment के लिए योग्य एवं एच्छुक उमीदवर online apply कर सकते हैं.

 इस पोस्ट के लिए केवल योग्य अभ्यर्थी ही आवेदन कर सकते हैं।

इस लिए आवेदन से पहले सभी eligibility /criteria को देख लें। एच्छुक अभ्यर्थी अंतिम तिथि से पहले रेजिस्ट्रैशन एवं शुल्क जमा कर दें। जिन उमीदवार का शुल्क जमा नहीं होगा उनका आवेदन रद्द कर दिया जाएगा।

एच्छुक अभ्यर्थी को सलाह दी जाती है की आवेदन से पहले सभी IBPS PO संबंधित सभी शर्तों , प्रोसेस, योग्यता आदि को पढ़ लें।

IBPS PO Recruitment 2021 Application Date-

पद का नामIBPS PO/MT-XI Vacancy
आवेदन प्रारंभ20.10.2021
आवेदन की अंतिम तिथि10.11.2021
Last Date for Payment 10.11.2021
Download of Preliminary Examination
Call Letter
November 2021
Conduct of  Pre-Exam TrainingNovember /December 2021
Download of call letter for online Preliminary ExaminationNovember /December 2021
Online Preliminary Examination04 December to 12 December 2021 (Tentative)
Result of Online Preliminary Examination December 2021 /January 2022
Download of call letter for online Main Examination December 2021 / January 2022
Online Exam MainJanuary 2022
Main Exam Result DateJanuary/February 2022
Download of call letter for InterviewFebruary 2022
Interview Date February / March 2022
PO Provisional AllotmentApril 2022
कुल पदों की संख्या4135
IBPS PO RECRUITMENT Notification 2021Notification pdf
IBPS VACANCY

IBPS PO Participating Banks & Vacancy Details-

Bank of Baroda                 –  00    

Bank of India          – 588

Bank of Maharashtra    –  400

Canara bank                     –  650

Central Bank Of India     –  620

Indian Bank                     – NR (not Reported)

Indian Overseas Bank      – 98

Punjab National Bank      – NR

Punjab & Sind Bank        – 427

UCO Bank                       – 440

Union Bank                       – 912

Total                               – 4135

Probationary Officers केलिए कोटीवार पदों को जानने के लिए Notification को डाउनलोड करें। जिसके माध्यम से सामान्य, OBC, SC, ST, Handicapped आदि पदों को जान पाएंगे। आर्टिकल में दिए लिंक के माध्यम से विज्ञापन को देख सकते हैं।

Also Read-

IBPS Clerk Vacancy form

SBI PO Vacancy form 2021

IBPS PO Recruitment 2021 Criteria in Hindi –

प्रोबेशनरी ऑफिसर के लिए आवेदन करने के लिए आवश्यक शैक्षणिक योग्यता जरूरी है।

10.11.2021 तक जरुरी शैक्षणिक योग्यता प्राप्त करना जरुरी होगा.

किसी भी Discipline में मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से Graduation होना अनिवार्य है। या स्नातक के समकक्ष कोई अन्य डिग्री।

IBPS PO Age limit-

प्रोबेशनरी ऑफिसर के लिए आवेदन हेतु अभ्यर्थी की आयु 01.10.2021 न्यूनतम 20  वर्ष होनी चाहिए.

एवं अधिकतम आयु 30 वर्ष होनी चाहिए।

निम्न कोटि के अभ्यर्थी को आयु सीमा  में छूट दी जाएगी।

क्रमांककोटिआयु सीमा में छूट
1SC/ ST5 वर्ष
2OBC ( Non Creamy layer)3 वर्ष
3PWD10 वर्ष
 4EX- Serviceman5 वर्ष
IBPS VACANCY

IBPS PO RECRUITMENT SELECTION PROCESS-

विभिन्न बैंकों के प्रोबेशनरी ऑफिसर के पदों पर सिलेक्शन Pre-Exam Training (PET), Online exam एवं इंटरव्यू के आधार पर होगा।

ऑनलाइन परीक्षा में पास उमीदवार को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा।

IBPS PO Pre-Exam Training (PET)

Pre-Exam Training (PET) नोडल बैंक द्वारा आयोजन किया जायेगा.

IBPS PO Online EXAM Pattern-

Preliminary Examination
SL.Name of testNo. of QuestionsTotal marksDuration
1English Language303020 Minutes
2Quantitative Aptitude353520 Minutes
3Reasoning Ability353520 Minutes
1001001 hour
IBPS प्रोबेशनरी ऑफिसर

IBPS PO Online Main Examination
S.N.Name of TestsNo of QuestionsMaximum MarksMedium of examTime allotted for each Test
1Reasoning & Computer Aptitude4560English & Hindi60 Minutes
2General / economy/Banking awareness4040English & Hindi35 Minutes
3English Language3540English40 Minutes
4Data analysis & Interpretation3560English & Hindi45 Minutes
Total 155200 3 Hours
5English Language(Letter Writing & Essay)225English30 Minutes
IBPS प्रोबेशनरी ऑफिसर
IBPS PO Interview-

Online exam में Shortlist candidate इंटरव्यू के लिए बुलाये जायेंगे.

इंटरव्यू के लिए 100 अंक निर्धारित है.

IBPS PO online Application Fee-

SC/ ST/ PWD के लिए 175/ रूपये है.

अन्य सभी अभ्यर्थी के लिए 850 रुपये शुल्क है, जिसे अनलाइन अदा करना होगा।

How to apply for IBPS PO Recruitment 2021?

उमीदवार 20.10.2021 से 10.11.2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। किसी अन्य माध्यम से आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे।

उमीदवार के पास एक वैध मोबाईल नंबर एवं ई मेल आइडी जरूरी है, जिसके माध्यम से सभी प्रकार की जानकारी प्राप्त होगी। जैसे काल लेटर, सूचना आदि इनफार्मेशन-

ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया

सबसे पहले रजिस्टर करने के लिए नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से   अफिशल वेबसाईट पर जाएं।

https://ibps.in/  पर विज़िट करें।

एवं होम पेज “CRP PO/MT” लिंक पर क्लिक करें एवं “Click here to apply online for Probationary Officers/ Management Trainers ( CRP PO/MT “ पर क्लिक करें.

Step-1 click here for New Registration पर क्लिक कर सर्वपथम रेजिस्ट्रैशन करें।

Step-2 रेजिस्ट्रैशन के बाद क्रेडिट कार्ड/ डेबिट कार्ड/ नेट बैंकिंग आदि के माध्यम से शुल्क अदा करें।

Step-3 आवेदन फॉर्म के शेष स्टेप को पूरा करें.

अंत में प्रिंट आउट कर लें.

Required Documents for Online Application-

आवेदन करने के लिए निम्नांकित दस्तावेज़ की आवश्यकता पड़ेगी।

i – हाल का खींचा हुआ फोटो-

ii- हस्ताक्षर

iii- आइडी प्रूफ pdf

iv- जन्म तिथि प्रूफ pdf

v- Brief Resume-

vi- शैक्षणिक प्रमाण पत्र pdf

vii प्रोफेशनल शैक्षणिक प्रमाण पत्र

viii – अनुभव प्रमाण पत्र pdf

ix -फॉर्म 16/सैलरी स्लिप pdf

x-10th / 12th Marksheet/ Certificate लोकल भाषा की जानकारी के प्रूफ के लिए –

IBPS PO Recruitment 2021 Apply Online form link

ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करें,या निम्न लिंक के माध्यम से आवेदन लिंक पर पहुँच सकते हैं.

IBPS Website

IBPS PO Call Letter Downloading-

प्रोबेशनरी ऑफिसर CALL LETTER DOWLOAD करने के लिए बैंक की वेबसाइट पर जाएं। Registration No, Password/ Date of birth डालकर काल लेटर डाउनलोड/ प्रिन्ट आउट कर सकते हैं।

Leave a Comment