JoSAA Counselling 2022 online Registration Date & link
जोसा 2022 काउंसलिंग के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रारंभ हो गया है.
IIT, NIT में Admission के लिए विद्यार्थियों को counselling में भाग लेने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना जरूरी होता है.
JoSAA Counselling 2022 online Registration की last Date 21 सितंबर 2022 तक निर्धारित है.
Joint Seat Allocation Authority (Josaa) ने आईआईटी एनआईटी में प्रवेश के लिए होने वाली काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया प्रारंभ कर दिया है.
JEE Main & JEE Advanced क्वालिफाइड करने वाले विद्यार्थी Josaa Counselling के लिए online registration अधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से कर सकते हैं.
आईआईटी, एनआईटी, आईआईआईटी एवं अन्य सरकारी वित्त पोषित तकनीकी संस्थानों में एडमिशन के अभ्यर्थियों को जोसा काउंसलिंग में भाग लेने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना जरूरी होगा.
Josaa Counselling के लिए कौन आवेदन कर सकता है?
JEE Main & JEE Advanced क्वालिफाइड करने वाले विद्यार्थी Josaa Counselling के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.
लेकिन IIT में एडमिशन के लिए सिर्फ JEE Advanced पास अभ्यर्थी ही आवेदन कर सकते हैं.
JEE Advanced Result 2022 11 सितंबर 2022 को जारी किया गया था.
17 और 19 सितंबर 2022 को उम्मीदवारों की पसंद के आधार पर दो मॉक एलॉटमेंट लिस्ट जारी की जाएगी.
. 20 सितंबर से अपनी पसंद को लॉक कर सकते हैं
प्रथम राउंड के रजिस्ट्रेशन चॉइस फिलिंग की प्रक्रिया 21 सितंबर 2022 को समाप्त हो जाएगी.
JoSAA Counselling 2022 online Registration Date
जोसा 2022 उम्मीदवार 12 सितंबर 2022 से रेस्टेशन कर सकेंगे.
Josaa 2022 Counselling के लिए रजिस्ट्रेशन 21 सितंबर 2022 तक किया जा सकता है.
मोक सीट आवंटन -1 का प्रदर्शन 17 सितंबर 2022 तक भर गए विकल्पों के आधार पर 18 सितंबर 2022 को जारी.
मोक सीट आवंटन -2 का प्रदर्शन 19 सितंबर 2022 तक भर गए विकल्पों के आधार पर 20 सितंबर 2022 को जारी.
आवंटित सीटों का डाटा सत्यापन एवं मिलान 22 सितंबर 2022.
Josaa Counselling 2022 1st round सीट आवंटन 23 सितंबर 2022 को किया जाएगा.
JoSAA Seat आवंटन राउंड-2 28 सितंबर 2022 को.
अधिक जानकारी के लिए काउंसलिंग Schedule को देखें-
JoSAA Counselling 2022 online Registration Process
JoSAA 2022 Counselling के लिए registration करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट https://jeeadv.ac.in/ पर विजिट करें.
एवं वेबसाइट पर मौजूद लिंक ” JoSAA Portal for choice filling click here” पर क्लिक करेंगे.
फिर Registration and choice filling for JoSAA Counselling पर क्लिक करेंगे.
अब अभ्यर्थी अपना एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड के माध्यम से लॉगइन करेंगे दिए गए और दिए गए विकल्पों के अनुसार काउंसलिंग फॉर्म को भरेंगे.