JPSC Civil Services Recruitment 2024 Online Apply JPSC Civil Services Recruitment 2024, JPSC Civil Services Recruitment 2024 Notification-JPSC Civil Services Exam Date 2024-
JPSC Civil Service Recruitment 2024 Online Form Date
Jharkhand Public Service Commission ने JPSC Combined civil services Examination की रिक्तियों के आधार पर NOTIIFCATION जारी करेगा.
इच्छुक अर्हताधारी भारतीय नागरिक झारखंड लोक सेवा आयोग (JPSC) की ऑफिशियल साइट पर जाकर JPSC PT Civil Services के लिए Online Apply कर सकते हैं.
JPSC Civil Service 2024 लगभग 349 पदों पर भर्ती की जाएगी जिसके लिए कट ऑफ (आयु सीमा) 01 अगस्त 2021 रखा गया है.
JPSC Civil Service 2021 में अंतिम बार 10वीं सिविल सेवा परीक्षा का आयोजन किया गया था अब सात साल बाद सिविल सेवा परीक्षा आयोजित होने वाली है,
JPSC 11th & 12th Civil Service Exam में अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में 3 वर्ष की छूट दी जाएगी.
झारखंड संयुक्त सिविल सेवा प्रतियोगिता परीक्षा-2024 का Schedule जल्द जारी किया जाएगा। इच्छुक अभ्यर्थी आयोग की ऑफिसियल वेबसाईट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
झारखंड राज्य के विभिन्न विभागों से अलग-अलग सेवाओं/ संवर्गों के लिए प्राप्त रिक्तियों के आधार पर बहाली की जाएगी।
JPSC Civil Service Recruitment 2024 Notification-
झारखण्ड लोक सेवा आयोग सिविल सेवा परीक्षा 2024
एक लम्बे अरसे के बाद इस बार JPSC CIVIL SERVICE RECRUITMENT (JPSC लोक सेवा आयोग) का नोटिफिकेशन जारी होने जा रहा है.
इसके लिए विभिन्न प्रकार की उच्च पदों पर बहाली की जाएगी जो कैंडिडेट JHARKHAND CIVIL SERVICE VACANCY से सम्बंधित अधिक जानकारी चाहते हैं. झारखंड लोक सेवा आयोग ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर सारी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
JPSC CIVIL SERVICE के ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए भी आपको JPSC की वेबसाइट पर विजिट करना होगा जिसका लिंक नीचे मिल जायेगा.
JHARKHAND CIVIL SERVICE 2024 Total Vacancies-
झारखंड सिविल सर्विस रिक्रूटमेंट हेतु परीक्षा का आयोजन किया जाएगा अभ्यर्थी लंबे अरसे से इसका इंतजार कर रहे कैंडिडेट के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है|
JPSC Civil Services Recruitment 2024 में कुल पदों की संख्या लगभग 349 है।
JPSC Civil Service Recruitment 2024 important Points
JPSC Civil Services Recruitment 2024 हेतु Online Apply करने वाले सभी कैंडिडेट अप्लाई करने से पहले आयु सीमा, शैक्षणिक योग्यता, डिग्री के बारे में पूर्ण जानकारी प्राप्त कर लें फिर अप्लाई करें.
Qualification For JHARKHAND CIVIL SERVICE 2024
JHARKHAND CIVIL SERVICE 2024 (जेपीएससी लोक सेवा आयोग एग्जामिनेशन)के लिए अप्लाई के लिए मिनिमम योग्यता किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक /ग्रेजुएशन या उसके समकक्ष डिग्री या उर्दू बोर्ड से आलिम होना आवश्यक है.
How to online apply for JPSC Civil Service Recruitment 2024?
JPSC सिविल सेवा प्रतियोगिता परीक्षा हेतु आवेदन कैसे करें?
निम्नलिखित बातों को ध्यान रखें-
- जो कैंडिडेट झारखंड लोक सेवा आयोग प्रतियोगिता परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहते हैं.
- सर्वप्रथम JPSC की ऑफिसियल वेबसाइट https://www.jpsc.gov.in/ पर विजिट करें.
- कैंडिडेट को JPSC का होम पेज दिखाई देगा.
- होम पेज के बाएं कॉर्नर पर ONLINE APPLICATION (ऑनलाइन अप्लाई) OPTION दिखाई देगा.
- उस पर ओके करेंगे.
- REGISTRATION (नामांकन) करेंगे.
- REGISTRATION करने के बाद बाकी फॉरम भरेंगे.
- फॉर्म फिल करने से पहले फोटो,हस्ताक्षर, शैक्षणिक डीटेल्स तैयार रखेंगे.
- JPSC CIVIL SERVICE EXAM FEE PAY करेंगे और फाइनली सबमिट करेंगे.
SALARY FOR JPSC CIVIL SERVICES Vacancy-
Sr. No. | POST | SCALE |
1 | पुलिस उपाधीक्षक | 9300-34800 ग्रेड पे- 5400 |
2 | उप समाहर्ता | 9300-34800 ग्रेड पे- 5400 |
3 | जिला समादेष्टा | 9300-34800 ग्रेड पे- 5400 |
4 | झारखण्ड शिक्षा सेवा वर्ग -2 | 9300-34800 ग्रेड पे- 5400 |
5 | सहायक नगर आयुक्त / कार्यपालक/विशेष पदाधिकारी | 9300-34800 ग्रेड पे- 5400 |
6 | नियोजन / जिला नियोजन पदाधिकारी | 9300-34800 ग्रेड पे-4800 |
7 | सहायक योजना पदाधिकारी | 9300-34800 ग्रेड पे- 4800 |
Age limit for JPSC Civil Services Recruitment 2024
JHARKHAND CIVIL SERVICE VACANCY के लिए आयु सीमा की गणना तिथि 01.08.2021 होगी.
CATEGORY | MAXIMUM AGE LIMIT |
GENERAL | 35 YEARS |
SC/ST (महिला /पुरुष ) | 40 YEARS |
BC/ OBC | 37 YEARS |
FEMALE (Gen/BC/OBC) | 38 YEARS |
JHARKHAND GOVT. CLERK | 5 YEARS RELAXATION |
HADICAPED | 10 YEARS RELAXATION |
EX-SERVICEMAN | 5 YEARS RELAXATION |
Minimum Age Limit –
Police sub-Inspector के लिए 20 वर्ष.
अन्य पदों के लिए 21 वर्ष.
Selection Process for JPSC Civil Services Recruitment 2024
JPSC Civil Service के लिए चयन PRELIMS, MAINS एवं INTERVIEW के आधार पर होगा.
JPSC CIVIL SEVA PT
JPSC PRELIMS (PT) में उत्तीर्ण 15 गुणा अभ्यर्थियों का (Shortlisting) चयन JPSC MAIN EXAM के लिए किया जायेगा.
JPSC PT में 2 PAPERS होंगे प्रत्येक पत्र 200-200 का होगा, कुल 400 पूर्णांक होंगे JPSC PT (PRELIMS) Objective type होगी.
JPSC CIVIL SERVICE Mains-
JHARKHAND CIVIL SEWA Mains में कुल 06 PAPERS होंगे:- जिसका पूर्णांक 1050 होगा, मुख्य परीक्षा के सभी विषय में अभ्यर्थी को शामिल होना जरुरी होगा.
JPSC Civil Services Interview-
JPSC MAIN में सफल अभ्यर्थियों से 100 पूर्णांक का INTERVIEW लिया जायेगा.
MINIMUM QUALIFYING MARKS IN INTERVIEW-
JPSC Civil Service Interview में न्यूनतम अहर्तांक की अनिवार्यता को समाप्त कर दिया गया है.
Minimum Qualifying Marks for JPSC Civil Services Prelims & Mains–
CATEGORY | PASSING MARKS |
GENERAL | 40 प्रतिशत |
BC-I | 34 प्रतिशत |
BC-II | 36.5 प्रतिशत |
SC/ST & FEAMLE | 32 प्रतिशत |
आदिम जनजाति | 30 प्रतिशत |
Application Fee for Jharkhand Civil Services Vacancy-
झारखंड सरकार के आदेश पर JPSC 10वीं Civil Seva Exam का शुल्क घटा दिया गया था.
अनारक्षित, आर्थिक रूप से कमजोर एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग (BC-1, BC-2) के उमीदवारों को 600/रुपये परीक्षा शुल्क के बजाए 100/ रुपये निर्धारित था.
वहीं अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं आदिम जनजाति अभ्यर्थियों को 150/ रुपये के बजाए केवल 50/ रुपये लिए गए थे.
Category | Fee (2021) |
General / EWS/ BC-I, BC-II | RS. |
SC/ST/ आदिम जनजाति | RS. |
Handicapped | NIL |
SYLLABUS For JPSC Civil Service
JPSC JPSC Civil Service Syllabus/ पाठ्यक्रम के लिए क्लिक करें HERE
JPSC Civil Service Application Form link-
झारखण्आड सिविल सेवा प्रतियोगिता परीक्षा के आवेदन हेतु JPSC की वेबसाइट पर विजिट करें- Official website
FOR MORE BLOG-