LLF Online Course Registration, प्रारम्भिक भाषा शिक्षण एवं अकादमिक सहयोग 2021 | foundational numeracy course online

LLF Online Course Registration, प्रारम्भिक भाषा शिक्षण एवं अकादमिक सहयोग 2021-foundational numeracy course online

foundational numeracy course online Details-

foundational numeracy Online Course for CRCC-

foundational numeracy पर 2 सप्ताह का ऑनलाइन कोर्स सभी संकुल संसाधन केंद्र के समन्वयकों को कराया जाएगा।

इससे पहले राज्य के सभी जिलों के 4375 संकुल संसाधन केंद्र समन्वयकों के द्वारा दो चरणों में ” प्रारम्भिक भाषा शिक्षण एवं अकादमिक सहयोग” पर आधारित 05 सप्ताह का Online Course कराया गया था।

05 सप्ताह का सफलतापूर्वक ऑनलाइन कोर्स करने समन्वयकों के लिए ” foundational numeracy पर 2 सप्ताह का ऑनलाइन कोर्स 14 जून 2021 से शुरू किया जा रहा है।

foundational numeracy course online 2021 Date-

Batch- 1 Districts-

Batch- 1 में निम्नांकित जिले हैं– बांका, भागलपुर, दरभंगा, मधुबनी, समस्तीपुर, अरवल, गया, औरंगाबाद , जहानाबाद,  नवादा , अररिया,  कटिहार, पूर्णिया , शेखपूरा,  बेगूसराय,  जमुई, सीतामढ़ी,  किशनगंज एवं पूर्वी चंपारण।

Batch- 2 Districts-

Batch- 2 में शेष सभी जिले शामिल हैं।

TaskDetailstimeline
Batch- 1
Week-0Participants will aware about the platform, course components, etc.14 June to 20 June 2021
Week-1Module-1 Foundational Numeracy Part- 121 June to 27 June 2021
Week-2Module-2 :Foundational Numeracy Part- 228 June to 4 July 2021
Course Certification5 July to 11 July 2021
Batch-2
Week-0Participants will aware about the platform, course components, etc.5 July to 11 July 2021
Week-1Module-1 Foundational Numeracy Part- 112 July to 18 July 2021
Week-2Module-2 :Foundational Numeracy Part- 219 July to 25 July 2021
Course Certification26 July to 1 August 2021
foundational numeracy course online

प्रारम्भिक भाषा शिक्षण एवं अकादमिक सहयोग पर आधारित द्वितीय चरण प्रशिक्षण के लिए 15.02.2021 से रजिस्ट्रेशन प्रारंभ।

प्रारम्भिक भाषा शिक्षण ऑनलाइन कोर्स के लिए रजिस्ट्रेशन संकुल समन्वयक द्वारा दिनांक- 28 फरवरी 2021 तक किया जाना है।

बिहार संकुल संसाधन केंद्र समन्वयकों के लिए LLF Online Course कराया जा रहा है। बिहार के सभी संकुल समन्वयकों को “प्रारम्भिक भाषा शिक्षण एवं अकादमिक सहयोग “ पर आधारित 05 सप्ताह का LLF Online Course कराया जा रहा है।

LLF 2nd Phase में 19 जिलों के 1722 संकुल समन्वयकों (CRCs) Online कोर्स कराया जाएग।

LLF Online Course Date Sheet-

प्रारम्भिक भाषा शिक्षण एवं अकादमिक सहयोग पर आधारित 05 सप्ताह के LLF Online Course

के द्वितीय चरण में Online Registration दिनांक- 15 फरवरी से 28 फरवरी 2021 तक कर सकेंगे।

एवं  रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी होने के बाद 1 मार्च 2021 से ऑनलाइन प्रशिक्षण शुरू होगा।

कोर्स का नामLLF Online Course (प्रारम्भिक भाषा शिक्षण एवं अकादमिक सहयोग)
1st Phase14.02.2021 तक  
LLF 2nd Phase Online Registration Date15.02.2021 से 28.02.2021 तक
LLF 2nd Phase Online Course Starting Date01.03.2021 से
ऑफिसियल वेबसाईटhttp://bit.ly/misregs_bihar
LLF Online Course Registration

प्रथम चरण- LLF Online Course

बिहार शिक्षा विभाग के अंतर्गत सभी संकुल समन्वयकों को प्रारम्भिक भाषा शिक्षण ऑनलाइन कोर्स

 किया जाना जरूरी है।

यूनिसेफ़ एवं Language and learning Foundation के सहयोग से प्रथम चरण में राज्य के 19 जिलों : दरभंगा, बांका, भागलपुर, मधुबनी, समस्तीपुर, अरवल, गया, औरंगाबाद, जहानाबाद, नवादा, अररिया, कटिहार , पूर्णियाँ, शेखपुरा, बेगूसराय , जमुई, सीतामढ़ी, किशनगंज एवं पूर्वी चंपारण के सभी संकुल समन्वयकों को LLF Online Course (प्रारम्भिक भाषा शिक्षण एवं अकादमिक सहयोग) पर आधारित कोर्स कराया जा रहा है। जोकि 14 फरवरी 2021 को समाप्त हो रहा है।

द्वितीय चरण- LLF Online Course

द्वितीय चरण में 19 जिलों जैसे: मधेपुरा, सहरसा, सुपोल, खगड़िया, लखीसराय, मुंगेर, भोजपुर, बक्सर, कैमूर, नालंदा, पटना, रोहतास, गोपालगंज, सारण, सिवान, मुजफ्फरपुर, शिवहर, वैशाली एवं पश्चिमी चंपारण के सभी संकुल समन्वयकों को LLF Online Course (प्रारम्भिक भाषा शिक्षण एवं अकादमिक सहयोग) पर आधारित 05 सप्ताह का कोर्स कराया जाना है।

जिसके लिए सभी संकुल समन्वयक द्वारा ऑनलाइन कोर्स में भाग लेना है।  

प्रथम चरण LLF Online Course में छूटे हुए भी कर सकेंगे।

प्रथम चरण LLF Online Course के अंतगत जिलों के छूटे हुए संकुल समन्वयक जो किसी कारणवश छूट गए हैं। वे भी द्वितीय चरण में भाग ले सकेंगे।

इसके लिए उन्हे Language and learning Foundation की ऑफिसियल वेबसाईट पर विज़िट करना होगा। जहां से वे प्रारम्भिक भाषा शिक्षण एवं अकादमिक सहयोग पर आधारित कोर्स के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे।

How to Registration for LLF Online Course?

LLF  2nd Phase Online Course के लिए Registration 15 से 28 फरवरी 2021 तक कर सकेंगे।

रजिस्ट्रेशन करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें।

http://bit.ly/misregs_bihar

पर जाए।

एवं अपना व्हाट्सप्प नंबर अंकित कर NEXT पर क्लिक करें।

अब आपके सामने एक फॉर्म खुलेगा।

  1. राज्य
  2. कोर्स कि अवधि
  3. कोर्स का प्रकार
  4.  

क्या अपने पूर्व में कोई LLF कोर्स किया है। (हाँ/नहीं)

प्रशिक्षु का नाम हिन्दी में

नाम इंग्लिश में

  • वर्तमान पद
  • किस भूमिका पर कार्यरत हैं।
  • वर्तमान पद पर अनुभव
  • स्कूल/ कार्यालय का नाम
  • जिला
  • ब्लॉक
  • संकुल का नाम
  • UDISE Code
  • E-mail

उपर्युक्त विवरण अंकित कर Save करें। और बाकी फॉर्म को पूरा करें।

LLF का Full Form क्या है?

LLF का Full Form: Language and Learning Foundation है।

Leave a Comment