MP Central Sector Scholarship application Form, MP Board top 20 Percentile Scholarship list Date 2020-
माध्यमिक शिक्षा मण्डल मध्य प्रदेश ने Central Sector Scholarship top 20 Percentile list 2020 जारी कर दिया है।
MP Central Sector Scholarship application Form की तिथि 31 जनवरी 2021 तक विस्तारित कर दी गई है। जिन अभ्यर्थियों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है वे अंतिम तिथि तक अवश्य अप्लाइ कर दें।
MP Central Sector Scholarship scheme वर्ष 2020 के लिए Fresh Apply और वर्ष 2016 से वर्ष 2019 तक के लिए Renewal हेतु Online apply दिनांक- 30.11.2020 से प्रारंभ है।
अंतिम तिथि 31.01.2021 तक बढ़ा दी गई है।
Central Sector Scholarship Scheme for College and University Students के लिए ऑनलाइन आवेदन किया जा सकेगा।
माध्यमिक शिक्षा मण्डल मध्य प्रदेश के 12वीं परीक्षा -2020 में top 20 Percentile अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थी स्कालर्शिप के लिए ऑनलाइन अप्लाइ National scholarship Portal के माध्यम से कर पाएंगे।
सतह ही वर्ष 2016 से वर्ष 2019 तक के लिए रिनूअल हेतु भी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
MP CSS scholarship Top 20 Percentile list 2020 में जिन अभ्यर्थी का नाम है वे 31 जनवरी 2021 तक NSP के माध्यम से ऑनलाइन अप्लाइ कर पाएंगे।
Events | Date |
आवेदन प्रारंभ | 30.11.2020 |
आवेदन की अंतिम तिथि | 31.01.2021 विस्तारित तिथि |
How to check Top 20 Percentile Scholarship list 2020?
MP CSS SCHOLARSHIP Top 20 Percentile list 2020 जारी किया गया है। लिस्ट में अपना नाम देखने के लिए अभ्यर्थी ऑफिसियल वेबसाईट – http://mpbse.nic.in/ पर विज़िट करें।
स्टेप-1 “LATEST CIRCULARS & ORDERS” पर क्लिक करें।
स्टेप-2 “List of Students for Central Sector Scholarship 2020-21” पर क्लिक करें।
आपके सामने CSS Scholarship के लिए एलीजिबल अभ्यर्थी की लिस्ट pdf फाइल में खुल जाएगी, जिसे सेव/ प्रिन्ट आउट कर सकते हैं।
Top 20 Percentile list 2020 के लिए क्लिक करें।
MP BOARD 12th/10th EXAM FORM-
How to check Name in Top 20 Percentile list 2020?
लिस्ट में रोल नंबर, वर्ष, विद्यार्थी का नाम, पिता का नाम अंकित होते हैं।
अभ्यर्थी अपने रोल नंबर के अनुसार अपना नाम देख सकते हैं, या फिर नाम के अनुसार लिस्ट में नाम चेक कर सकते हैं।
Pdf फाइल को ओपन करें एवं अपना रोल नंबर /नाम अंकित कर सर्च कर आसानी से अपना नाम देख सकते हैं।
लिस्ट में नाम चेक करने के बाद अभ्यर्थी Central Sector Scholarship for College & University Students के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।
MP Central Sector Scholarship Top 20 Percentile list 2020 में जिन अभ्यर्थियों ने स्थान प्राप्त किया है, वे इस योजना का लाभ लेने के लिए National Scholarship website के माध्यम से ऑनलाइन अप्लाइ कर सकते हैं।
MP CSS scholarship 2020 संबंधित अहम बातें–
अभ्यर्थी आवेदन करने से पहले CSS scholarship आवेदन , Eligibility, Criteria, Cut off संबंधित जानकारी प्राप्त कर लें।
MP Central Sector scholarship संबंधित अधिक जानकारी के लिए माध्यमिक शिक्षा मण्डल मध्यप्रदेश एवं नेशनल स्कालर्शिप की ऑफिसियल वेबसाईट पर विज़िट करें।
Central Sector Scholarship Scheme Reservation Quota-
Top 20 Percentile स्कीम के लिए प्रति वर्ष 4299 विद्यार्थियों को स्कालर्शिप कर लिए कोटा निर्धारित है।
जिसमें से 50% कोटा छात्राओं के लिए निर्धारित है, एवं 50 प्रतिशत छात्रवृत्ति छात्रों के लिए निर्धारित है।
उपरोक्त संख्या को 3:2:1 के अनुसार विज्ञान, वाणिज्य और कला संकाय के विद्यार्थियों के लिए निर्धारित है।
इस छात्रवृत्ति के लिए कोटिवार आरक्षित कोटा इस प्रकार है:
अनुसूचित जाति के लिए 15%
अनुसूचित जनजाति के लिए 7.5%
अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 27%
विकलांग अभ्यर्थियों के लिए 5% कोटा निर्धारित है।
विज्ञान के लिए 2149.5
वाणिज्य के लिए 1433
कला संकाय के लिए 716.5 कोटा निर्धारित है।
MP Top 20 Percentile Scholarship 2020 के लिए Criteria-
Central Sector Scholarship के लिए इन्टर पास विद्यार्थियों का Cut –Off राज्य सरकार द्वारा जारी किया जाता है।
माध्यमिक शिक्षा मण्डल, मध्य प्रदेश भोपाल द्वारा आयोजित 12th Exam- वर्ष-2019-20 में पास Top 20 Percentile अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थी जो सत्र- 2020-22 में नियमित रूप से किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/ महाविद्यालय में स्नातक कोर्स में अध्ययनरत हो, फ्रेश छात्रवृत्ति के लिए आवेदन कर सकते हैं
माध्यमिक शिक्षा मण्डल, मध्य प्रदेश भोपाल के 12th Exam के Top 20 Percentile लिस्ट में से स्कालर्शिप के लिए ऑनलाइन आवेदन करने वाले विद्यार्थियों का संस्था स्तर एवं राज्य स्तर पर सत्यापन किया जाता है।
फिर सत्यापित आवेदनों में से मानव संसाधन विकास मंत्रालय नई दिल्ली द्वारा मेरिट लिस्ट रैयार की जाती है।
इस Merit list में स्थान प्राप्त करने वाले सभी विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है।
इस लिए Top 20 Percentile list में शामिल सभी विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति प्राप्त होना जरूरी नहीं है।
एवं वर्ष 2016 से वर्ष 2019 तक के चयनित विद्यार्थी रिनूअल के लिए National scholarship Portal के माध्यम से अप्लाइ कर सकते हैं।
How to apply for MP Central Sector Scholarship/ CSS scholarship 2020?
Application Process-
Top 20 Percentile scholarship 2020 के लिए Online apply करने हेतु NSP Scholarship Portal https://scholarships.gov.in/ पर जाएं।
स्टेप-1 “New Registration” पर क्लिक करें।
फिर “New User ? Register” पर क्लिक करें। Renewal करने के लिए “Apply for Renewal” पर क्लिक करें।
एवं नीचे दिए गए बॉक्स पर Tick कर Countinue पर क्लिक करें।
स्टेप-2 अब आपके सामने Fresh Registration for 2020-21 के लिए Application Form खुल जाएगा।
फॉर्म में राज्य, स्कालर्शिप केटेगरी , विद्यार्थी का नाम, स्कीम टाइप, जन्म तिथि, लिंग, मोबाईल नंबर, ईमेल आइडी , बैंक खाता संख्या, Ifsc Code, बैंक का नाम, पहचान पत्र एवं Captcha अंकित करें कर Register पर क्लिक करें।
>आपके मोबाईल पर OTP प्राप्त होगा, OTP अंकित कर सत्यापन करें और फॉर्म को पूरा भरें।
अंत में फॉर्म का प्रिन्ट आउट निकाल कर रख लें भविष्य में जरूरत पड़ सकती हैं।
How to Renewal for Top 20 Percentile (Central Sector Scholarship) ?
माध्यमिक शिक्षा मण्डल, मध्य प्रदेश भोपाल की हायर सेकन्डेरी परीक्षा- वर्ष 2016 से वर्ष 2019 तक के चयनित विद्यार्थी रिनूअल के लिए National scholarship Portal के माध्यम से अप्लाइ कर सकते हैं।
Top 20 Percentile (Central Sector Scholarship) के लिए मिलने वाली राशि-
Top 20 Percentile list 2020 में शामिल विद्यार्थियों को Central Sector Scholarship For College & University students स्कीम के तहत इस प्रकार छात्रवृत्ति दी जाती है।
स्कालर्शिप | वर्ष | प्रोग्राम |
10000/ रुपये प्रति वर्ष | प्रथम 3 वर्ष के लिए | At Graduation Level |
20000/ रुपये प्रति वर्ष | At Post Graduation level | |
20000/ रुपये प्रति वर्ष | For professional Courses / Integrated Course | 20000/ Per annum in the 4th & 4th Year |
Central Sector Scholarship / Top 20 Percentile स्कीम संबंधित Query/ Helpdesk-
MP Central Sector Scholarship संबंधित कोई भी Query / समस्या होतो नीचे गए लिंक पर क्लिक करें।
एमपी माध्यमिक शिक्षा मण्डल की ऑफिसियल वेबसाईट पर विज़िट करें,
या संपर्क करें-
नैशनल स्कालर्शिप डिवीजन ,
Ministry of Human Resource Development, Department of Higher Education,
West Block 1, 2nd Floor, Wing 6, Room NO. 6,
R.K.Puram, Sector 1, New Delhi-110066
Telephone- 011- 26172917, 26172491, 26165238
वेबसाईट- www.scholarship.gov.in/
Total Central Sector Scholarship Quota for Madhy Pradesh-
मध्य प्रदेश के लिए सेंट्रल सेक्टर स्कालर्शिप/ Top 20 Percentile स्कीम के लिए प्रति वर्ष 4299 विद्यार्थियों को स्कालर्शिप कर लिए कोटा निर्धारित है।
जिसमें से 50% कोटा छात्राओं के लिए निर्धारित है, एवं 50 प्रतिशत छात्रवृत्ति छात्रों के लिए निर्धारित है।