MP Minority Scholarship 2020-21, MP Post matric Scholarship for Minority Students

MP Minority  Scholarship 2020-21, MP Post matric Scholarship for Minority Students-National Scholarship online- MP merit Cum Means Scholarship application last Date-

अल्पसंख्यक वर्ग के विद्यार्थी पोस्ट मेट्रिक एवं मेरिट कम मीन्स स्कालर्शिप के लिए ऑनलाइन अप्लाइ 20 जनवरी 2021 तक कर सकते हैं।

MP BOARD Minority Students SCHOLARSHIP हेतु  ONLINE APPLY कर सकते हैं, आवेदन NSP Portal के माध्यम से किया जाएगा।

Post Matric scholarship एवं merit Cum Means Scholarship के लिए आवेदन करने के लिए ऑफिसियल वेबसाईट – scholarships.gov.in पर जाएं। आवेदन की अंतिम तिथि 20.01.2021 तक बढ़ा दी गई है।

MP Minority Post matric Scholarship 2020-21 Eligibility

MP Minority Post matric Scholarship 2020 के लिए अल्पसंख्यक समुदाय के विद्यार्थी ऑनलाइन आवेदन करेंगे। अल्पसंख्यक समुदाय में मुस्लिम, सिख, ईसाई, बोद्ध , जैन, पारसी शामिल हैं। अल्पसंख्यक वर्ग के अभ्यर्थी छात्रवृत्ति के लिए National Scholarship की वेबसाईट के माध्यम से ऑनलाइन अप्लाइ करेंगे। किसी अन्य माध्यम से आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा।

Madhy  Pradesh Minority Scholarship 2020 हेतु कोटा-

 केंद्र साकार द्वारा मध्य प्रदेश के लिए  MP Minority Scholarship 2020 के अंतर्गत पोस्ट मेट्रिक छात्रवृत्ति हेतु निम्न कोटा निर्धारित है।

वर्गमुस्लिमईसाईबौद्धसिखजैनपारसीकुल
लक्ष्य1020945646232412120112664
mp post matric scholarship online

ऊपर दी गई कोटा के अनुसार अल्पसंख्यक वर्ग के विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति दी जाएगी।Inspire Scholarship for 12th pass Students के लिए Criteria-

How to apply for MP Post Matric Minority scholarship?

MP Minority Post matric scholarship 2020 आवेदन प्रक्रिया –

MP Minority Post matric Scholarship 2020 के लिए आवेदन करने संबंधित अधिसूचना mp अल्पसंख्यक कल्याण विभाग की वेबसाईट bcwelfare.mp.nic.in पर देख सकते हैं।

MP Minority Post matric Scholarship 2020 Online Apply करने के लिए National Scholarship (NSP) की ऑफिसियल वेबसाईट- www.scholarships.gov.in/ पर विज़िट करें।

Minorityaffairs.gov.in पर भी इससे संबंधित जानकारी मिल जाएगी।

होम पेज पर “New Registration” पर क्लिक करें।

फिर “New User ? Register” पर क्लिक करें। अगर रिनूअल करना है तो “Apply for Renewal” पर क्लिक करें।

एवं नीचे दिए गए बोक्सेस पर Tick कर Countinue पर क्लिक करें।

अब आपके सामने Fresh Regitration for 2020-21 का आवेदन फॉर्म खुल जाएगा।

फॉर्म में राज्य, स्कालर्शिप केटेगरी , विद्यार्थी का नाम, स्कीम टाइप, जन्म तिथि, लिंग,  मोबाईल नंबर , ईमेल आइडी , बैंक खाता संख्या, Ifsc Code, बैंक का नाम , identification डिटेल्स एवं Captcha भर कर Register पर क्लिक करें।

>दिए गए मोबाईल पर otp प्राप्त होगा ओटीपी सत्यापित कर बाकी फॉर्म भरें।

अंत में फॉर्म का प्रिन्ट आउट निकाल कर रख लें भविष्य में जरूरत पड़ सकती हैं।

MP Post Matric /MP merit Cum Means Minority  Scholarship 2020-21 Application Date

योजनालाभ
 MP Minority Post matric Scholarship 2020
MP merit Cum Means Scholarship
 
वर्ष2020
MP अल्पसंख्यक कल्याण विभागbcwelfare.mp.nic.in
Official Websitescholarhips.gov.in
अवेदन का प्रकारONLINE
Last Date20.01.2021 Extended
Defective Verification Last Date05.02.2021
Institute Verification Last Date20.02.2021
MP Minority  Scholarship 2020-21

 MP Minority Post matric Scholarship 2020 last Date-

Apply NATIONAL SCHOLARSHIP के माध्यम से की जाएगी।

अल्पसंख्यक वर्ग से संबंधित विद्यार्थी  पोस्ट मेट्रिक NATIONAL SCHOLARSHIP 2020 के लिए  ONLINE APPLY कर सकेंगे।

NATIONAL SCHOLARSHIP 2020  के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 31.12. 2020 थी जिसे 31 जनवरी 2021 तक बढ़ा दी गई है। 

MP merit Cum Means Scholarship के लिए Apply की अंतिम तिथि 31 जनवरी 2021 तक बढ़ा दी गई है। एवं NSP Portal के माध्यम से आवेदन किया जाएगा।

अभ्यर्थी छात्रवृत्ति के लिए अंतिम तिथि से पहले आवेदन कर लें।

MP Minority Post matric Scholarship 2020 किसे मिलती है?

  मध्य प्रदेश माध्यमिक पास  विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने/ आर्थिक सहायता  के लिए  छात्रवृति प्रदान की जाती है।

यह छात्रवृत्ति नैशनल स्कालर्शिप के तहत प्रदान की जाती है।

हालांकि NATIONAL SCHOLARSHIP देश के राज्यों/ केंद्र शासित प्रदेशों के विद्यार्थियों के लिए है।

केंद्र सरकार द्वारा सभी राज्य के लिए कोटा निर्धारित की गई है।

Post Matric Scholarship Courses-
  • Class- 11th  & 12th
  • ITI
  • Diploma
  • B.Ed
  • M.Phil
  • Ph.D
  • Graduation
  • Post Graduate

(तकनीकी एवं व्यवसायिक पाठ्यक्रमों को छोड़ कर )

उपर्युक्त प्रोग्राम में अध्ययनरत विद्यार्थी नवीन एवं नवीनीकरण आवेदन 31 अक्तूबर 2020 तक कर पाएंगे।

MP Post Matric SCHOLARSHIP 2020 योजना के पात्र अभ्यर्थियों को राशि सीधे उनके बैंक खाता में DBT के माध्यम से ट्रांसफर की जाती है।

आवेदन करने से पहले विद्यार्थी अपना प्राप्तांक चेक कर लें।

छात्रवृत्ति हेतु आवेदन करने संबंधित सभी जानकारी NSP Portal वेबसाईट से प्राप्त कर सकेंगे।

आवेदन करने के लिए प्रक्रिया शुरू हो गई है।  सभी अभ्यर्थी आवेदन फॉर्म NATIONAL SCHOLARSHIP वेबसाईट पर भर सकेंगे।

MP Board Students के लिए अन्य Scholarship-

मध्य  प्रदेश  बोर्ड  Students के लिए नेशनल के तहत बहुत सारी छात्रवृति योजनाएं हैं। जैसे Merit Cum Means ,  Pre Matric Scholarship,  Post Matric Scholarship, अल्पसंख्यक वर्ग / SC/ST छात्रवृति  आदि के  लिए विद्यार्थी 31 अक्तूबर 2020 तक आवेदन कर सकते हैं । NSP के अंतर्गत छात्रवृति हेतु ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर 2020 है।

scholarship की राशि सीधे लभुकों के खाता में ट्रांसफर की जाएगी।

सभी लभुकों को छात्रवृत्ति की राशि उनके बैंक अकाउंट में NIC द्वारा बनाए गए सॉफ्टवेयर के माध्यम से हस्तांतरित की जाएगी।

MP  Minority  Scholarship 2020-21 के लिए जरूरी दस्तावेज़-

  • आवेदक का नाम
  • स्कालर्शिप केटेगरी
  • आधार कार्ड
  • बैंक पासबुक
  • जन्म प्रमाण
  • निवास प्रमाण पत्र
  • आइडी कार्ड
  • मोबाईल नंबर
  • ईमेल आइडी

1 thought on “MP Minority Scholarship 2020-21, MP Post matric Scholarship for Minority Students”

Leave a Comment