NCL Apprentice Online Form 2021 | NCL Vacancy 2021 Date
Nothern Coalfield Limited द्वारा NCL Apprentice के पदों पर भर्ती के लिए Notification जारी किया गया है। जिसके लिए ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है।
आवेदन करने के लिए उमीदवार का 8वीं /10वीं ITI पास होना चाहिए।
नार्दन कोलफील्ड लिमिटेड ने NCL Apprentice के पदों पर भर्ती के नोटिफिकेशन जारी किया है।
इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए कुल 1500 पदों पर भर्ती की जाएगी।
इन पदों के लिए 10 जून से अप्लाई करने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।
इच्छुक अभ्यर्थी 9 जुलाई 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर पाएंगे।
एवं शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 9 जुलाई 2021 निर्धारित है|
NCL Apprentice Online Form 2021–
आवेदन प्रक्रिया प्रारंभ | 10 जून 2021 |
आवेदन की अंतिम तिथि | 9 जुलाई 2021 |
अफिशियल वेबसाईट | https://apprenticeshipindia.org/ |
NCL Online Application Link | https://ncliti.co.in/apply |
NCL Apprentice Vacancy 2021 Details-
Post | Vacancy |
Welder (Gas & Electric) | 100 |
Fitter | 800 |
Electrician | 500 |
Motor Mechanic | 100 |
Selection Process-
इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 8वीं /10वीं ITI या इसके समकक्ष परीक्षा पास होना चाहिए.
Welder (Gas & Electric) के लिए उमीदवार का 8th एवं ITI ncvt/scvt UP /MP मान्यता प्राप्त संस्था से पास होना चाहिए।
Fitter के लिए उमीदवार का 10th एवं ITI ncvt/scvt UP /MP मान्यता प्राप्त संस्था से पास होना चाहिए।
Electrician के लिए उमीदवार का 10th एवं ITI ncvt/scvt UP /MP मान्यता प्राप्त संस्था से पास होना चाहिए।
Motor Mechanic के लिए उमीदवार का 10th एवं ITI ncvt/scvt UP /MP मान्यता प्राप्त संस्था से पास होना चाहिए।
अधिक जानकारी के लिए अधिसूचना को देखें।
NCL Apprentice age limit-
उमीदवार की आयु 18 वर्ष से 24 वर्ष होनी चाहिए।
Selection Process-
इन पदों पर भर्ती के लिए अप्लाई करने वाले अभ्यर्थी का चयन मेरिट के आधार पर किया जाएगा।
वेतनमान
एनसीएल के पदों पर चयनित अभ्यर्थी को 21700 रुपये से लेकर 69100 रुपए तक प्रतिमाह सैलरी दी जाएगी।
इन पदों पर आवेदन के लिए सभी अभ्यर्थी को सामान्य एवं अन्य राज्य के अभ्यर्थी को ₹100 शुल्क अदा करना पड़ेगा आरक्षित कोटि के अभ्यर्थी को ₹25 शुल्क देना होगा
SSC GD Constable vacancy 2021 application Process
आवेदन करने की प्रक्रिया
How to apply for NCL Apprentice Vacancy 2021?
NCL Apprentice के पदों पर भर्ती के इच्छुक अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।
सभी अभ्यर्थी 10 जून से लेकर 9 जुलाई 2021 तक ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए आवेदन कर सकेंगे।
Stage-1 सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाईट- https://apprenticeshipindia.org/ पर विज़िट करें।
उमीदवार “Register “ पर क्लिक कर मांगी गई जानकारी को भरकर रजिस्ट्रेशन कर लें।
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन नंबर प्राप्त होगा जिसे नोट कर लें।
Stage-2
NCL की वेबसाईट – https://ncliti.co.in/apply पर विज़िट करें।
एवं “Career “ के अंतर्गत Online Recruitment पर क्लिक करें।
फिर “ NCL Online Application for Apprenticeship Training 2021-22” पर क्लिक करें।
आपके सामने आवेदन फॉर्म खुलेगा जिसमें मांगी गई सभी जानकारी को भरें।
ऑनलाइन आवेदन फॉर्म में मांगी गई जानकारी-
मोबाईल नंबर
ट्रैड में आवेदन (Apprenticeshipindia.org पर प्राप्त रजिस्ट्रेशन संख्या)
नाम
पिता का नाम
लिंग
धर्म
जाति/वर्ग
विकलांग जन्म तिथि
पता
शैक्षणिक योग्यता आदि वीवरण भरकर submit करें।