Rajasthan Agriculture Supervisor Vacancy 2021 | Rajasthan Krishi Paryavekshak Vacancy 2021 form Date

Rajasthan Agriculture Supervisor Vacancy 2021 | Krishi Paryavekshak Vacancy 2021 Rajasthan form Date | Last Date, krishi Paryavekshak Online apply, Exam Date-

Rajasthan Krishi Paryavekshak Vacancy 2021 के लिए सभी वर्ग के उमीदवार अब 22 जुलाई 2021 तक आवेदन कर सकते हैं।

 Rajasthan Krishi Paryavekshak के खाली पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना हुआ जारी। इच्छुक उमीदवार 08 July 2021 से 22 जुलाई 221 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

कृषि विभाग राजस्थान के अंतर्गत Agriculture Supervisor Vacancy 2021 के लिए 882 पद थे इसमें 1372 पदें बढ़ाई गई हैं। इस प्रकार अब कुल 2254 Krishi Paryavekshak के पदों पर भर्ती की जाएगी।

इन पदों के लिए आवेदन करने कि अंतिम तिथि 22 जुलाई 2021 निर्धारित है।

Rajasthan Agriculture Supervisor Vacancy 2021 Details-

पद का विवरणRajasthan Agriculture Supervisor Vacancy कृषि पर्यवेक्षक
वर्ष2021
पदों कि संख्या2254
आवेदन कि अंतिम तिथि22 जुलाई 2021
परीक्षा शुल्क22 जुलाई 2021
ऑनलाइन आवेदन का प्रिन्ट की अंतिम तिथि31 दिसंबर 2021
Full advertisementसंशोधित अधिसूचना
ऑफिसियल वेबसाईटwww.rsmssb.rajasthan.gov.in
Rajasthan Agriculture Supervisor Vacancy 2021 Las Date

Rajasthan Agriculture Supervisor Vacancy 2021

कृषि पर्यवेक्षक वर्गवार सूची –

गैर अनुसूचित

सामान्य  पदों कि संख्या
 सामान्य209
 सामान्य महिला 145
 विधवा 58
 परित्यक्ता 14
   
अनुसूचित जाति   
 सामान्य222
 सामान्य महिला 63
 विधवा 25
 परित्यक्ता 6
अनुसूचित जनजाति   
 सामान्य167
 सामान्य महिला 48
 विधवा 19
 परित्यक्ता 4
   
अन्य पिछड़ा वर्ग   
 सामान्य292
 सामान्य महिला 83
 विधवा 33
 परित्यक्ता 8
   
अति पिछड़ा वर्ग  
 सामान्य70
 सामान्य महिला 20
 विधवा 8
 परित्यक्ता 1
   
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग   
 सामान्य140
 सामान्य महिला 40
 विधवा 16
 परित्यक्ता 3
   
बारा जिला कि सहरिया आदिम जाति   
 सामान्य6
  सामान्य महिला 2
कुल पदों कि संख्या  2002
Rajasthan Agriculture Supervisor Vacancy 2021 Las Date

अनुसूचित क्षेत्र-

सामान्य वर्ग  पदों कि संख्या
 सामान्य89
 सामान्य महिला 26
 विधवा 10
 परित्यक्ता  2
   
अनुसूचित जाति सामान्य 9
  सामान्य महिला 2
विधवा1
परित्यक्ता0
अनुसूचित जनजाति  
 सामान्य80
 सामान्य महिला 22
 विधवा 9
 परित्यक्ता 2
कुल पद 252
Rajasthan Agriculture Supervisor Vacancy 2021 Las Date

SSC MTS Vacancy application Process

How to apply for Rajasthan Agriculture Supervisor Vacancy 2021?

ऑन लाइन आवेदन करने से पहले ई-मित्र कियोस्क/ जन सुविधा केंद्र या स्वयं SSO ID एवं Password बनाने के लिए www.sso.rajasthan.gov.in पर क्लिक करें।

STEP-1 Registration-

Registration पर क्लिक करने पर आपको चार विकल्प दिखेंगे।

Jan Adhar

Bhamasah

Facebook

Google

इनमें से किसी एक चयन करें।  (राजस्थान के अलावा अन्य राज्य के अभ्यर्थी केवल Facebook

/Google के माध्यम से रजिस्ट्रेशन करें)

Google के माध्यम से रजिस्ट्रेशन करने के लिए अपने ईमेल का चयन करें। और पासवर्ड बनालें। ।

STEP-2 LOGIN

अब फोरम भरने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट – www.sso.rajasthan.gov.in पर विज़िट करें। और LOGIN पर क्लिक करें एवं संबंधित Direct Recruitment of Agriculture Supervisor 2021- के आगे “Apply Online” पर क्लिक करें। अब आप अपना SSO ID एवं Password एवं Captcha अंकित कर लॉगिन करें।

STEP-3 दिए गए विकल्प के अनुसार पूरा फॉर्म भर लें और अंत में Preview पर क्लिक कर भारी गई सारी जानकारी चेक कर लें। अगर कोई त्रुटि होतो उसे सुधार लें।

समस्त प्रविष्टियाँ सही-सही भरने के बाद SUBMIT बटन पर क्लिक करें।

STEP-4 सबमिट पर क्लिक करने के बाद ऑनलाइन पेमेंट का ऑप्शन आएगा। अपनी श्रेणी के अनुसर उमीदवार निर्धारित परीक्षा शुल्क जमा करें।

ई-मित्र कियोस्क/ जन सुविधा केंद्र के माध्यम से फॉर्म भरने पर 30/ रुपये सेवा प्रदाता को सेवा शुल्क के रूप में देना होगा।

ऑनलाइन आवेदन कि प्रक्रिया पूरा करने के बाद आवेदन फॉर्म का प्रिन्ट आउट निकाल लें एवं अपने पास सुरक्षित रखें। भविष्य में इसकी जरूरत पड़ सकती है।

Rajasthan Agriculture Supervisor Application Fee-

आवेदक अपनी श्रेणी के अनुसार ऑनलाइन परीक्षा शुल्क अदा करेंगे।

श्रेणीशुल्क
सामान्य वर्ग/आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग व क्रीमीलियर वर्ग के अन्य पिछड़ा वर्ग / अतिपिछड़ा वर्ग 450/ रुपये
राजस्थान के नॉन क्रीमीलियर वर्ग के अन्य पिछड़ा वर्ग / अतिपिछड़ा वर्ग 350/ रुपये
समस्त विशेष योग्यजन व राजस्थान के SC/ST250/ रुपये
जिन उमीदवार के परिवार कि वार्षिक आया 2.50 लाख से कम हो250/ रुपए
Rajasthan Agriculture Supervisor Vacancy fee

राजस्थान के अलावा अन्य सभी राज्य के अनुसूचित जाती/ अनुसूचित जनजाति / पिछड़ा वर्ग/ अति पिछड़ा वर्ग / आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के उमीदवार सामान्य वर्ग के उमीदवार माने जाएंगे। इसी लिए उन्हें सामान्य वर्ग के समान निर्धारित शुल्क अदा करना होगा।

एक बार शुल्क जमा करने के बाद वापस नहीं होता है।

उमीदवार जिस श्रेणी का शुल्क अदा करेंगे, उसी श्रेणी का उमीदवार माना जाएगा बाद में अभ्यर्थी अपनी श्रेणी नहीं बदल सकते ।

जिन उमीदवार के परिवार कि वार्षिक आमदनी 2.50 लाख से कम है उन्हें 250/ रुपये आवेदन शुल्क देना होंगे। इसके साक्ष्य के लिए आय प्रमाण पत्र देना जरूरी होगा।

Rajasthan Agriculture Supervisor Admit Card Download-

कृषि पर्यवेक्षक प्रवेश पत्र ऑनलाइन डाउनलोड करने के लिए ऑफिसियल वेबसाईट पर विज़िट करें। डाक द्वारा प्रवेश पत्र नहीं भेजा जाता है। आवेदक प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए आवेदन पत्र का कर्मांक एवं CSC पर शुल्क जमा कराने का टोकन नंबर याद रखें।

Qualification for Rajasthan Agriculture Supervisor Vacancy-

i-किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से B.Sc (कृषि) या B.Sc (कृषि उद्यान) आनर्स ।

अथवा किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10-2 योजना के अधीन कृषि के साथ सीनियर माध्यमिक या पुरानी योजना के तहत कृषि के साथ उच्च माध्यमिक।

और

ii-देवनागरी लिपि में लिखी हिन्दी में कार्य करने का ज्ञान और राजस्थान कि संस्कृति का ज्ञान होना चाहिए।

Age limit-

कृषि पर्यवेक्षक के लिए आवेदन करने हेतु आवेदक 01 जनवरी 2022 को 18 वर्ष कि आयु प्राप्त कर चुका हो तथा 40 वर्ष से कम हो।

आयु सीमा में 3 वर्ष कि छूट-

Agriculture Supervisor Recruitment Exam का आयोजन 2018—2019 में नहीं होने के कारण सभी आवेदकों को अधिकतम आयु में 3 वर्ष कि छूट मिलेगी।

अन्य आरक्षित कोटी के उमीदवारों को नियमानुसार आयु में छूट मिलेगी।

SC/ST/ अन्य पिछड़ा वर्ग और अति पिछड़ा वर्ग के पुरुष अभ्यर्थी जो राजस्थान का निवासी हो, को अधिकतम आयु में 5 वर्ष कि छूट दी जाएगी।

सामान्य वर्ग एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की महिला उमीदवार को 5 वर्ष की छूट दी जाएगी।

SC/ST/ अन्य पिछड़ा वर्ग और अति पिछड़ा वर्ग की महिला अभ्यर्थी जो राजस्थान की निवासी हो, को अधिकतम आयु में 10 वर्ष कि छूट दी जाएगी।

Rajasthan Agriculture Supervisor Salary-

राज्य सरकार द्वारा देय सातवें वेतन आयोग के अनुसार कृषि पर्यवेक्षक का वेतनमान-  Pay Matrix Level-5 निर्धारित है। परिवीक्षा काल में मासिक नियत भत्ता मिलेगा।

Rajasthan Agriculture Supervisor Exam Pattern-

कृषि पर्यवेक्षक के पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा कि स्कीम इस प्रकार है:-

प्रश्न पत्र का भाग विषय का नाम प्रश्नों कि संख्या कुल अंक
भाग-Iसामान्य हिन्दी1545
भाग-IIराजस्थान का सामान्य ज्ञान, इतिहास एवं संस्कृति2575
भाग-IIIशस्य विज्ञान2060
भाग-IVउद्यानिकी2060
भाग-Vपशुपालन2060
कुल योग  100300
Rajasthan Agriculture Supervisor Vacancy 2021

वैकल्पिक प्रकार का एक प्रश्न पत्र होगा।

अधिकतम पूर्णांक 300 अंक होंगे।

प्रश्न पत्र में प्रश्नों कि संख्या 100 होगी।

प्रश्न पत्र की अवधि 02:00 घंटे कि होगी।

प्रत्येक प्रश्न पर 3 अंक होंगे।

प्रत्येक गलत उत्तर  पर 1/3 ऋणात्मक अंक काटा जाएगा।

Payment करने में किसी प्रकार कि समस्या होने पर ई-मित्र हेल्पलाइन नंबर 0141-2221425 , 22221425 पर संपर्क करें।

Online apply करने में किसी प्रकार कि परेशानी होतो हेल्पलाइन नंबर 0294-3057541 पर संपर्क कर सकते हैं। या फिर ऑफिसियल वेबसाईट पर विज़िट करें।

Rajasthan Agriculture Supervisor Vacancy संबंधित Full Advertisement पढ़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें।

Full Notification

Leave a Comment