SSC GD Constable Recruitment 2023 Apply online | SSC GD CAPF Constable Bharti 2023 Application Form

SSC GD Constable Recruitment 2023 Apply online| SSC GD CAPF Constable Bharti 2023 Application Form date

Staff Selection Commission ने SSC GD Constable Recruitment 2023 के लिए पदों की संख्या बढ़ाई गई है, 45284 पदों पर भर्ती की जाएगी.

उमीदवार SSC GD Constable Recruitment 2022 के लिए Online apply दिनांक 30 नवंबर 2022 तक कर सकते हैं।

इस भर्ती के जरिए उमीदवारों का चयन CAPFs, SSF, Rifleman, BSF, CISF, CRPF, SSB, ITBP, AR के पदों पर किया जाएगा।

उमीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, फिज़िकल टेस्ट और डॉक्युमेंट्स के आधार पर किया जाएगा।

जिसके लिए आयोग द्वारा अधिसूचना जारी हो चुका है।

जैसा कि कर्मचारी चयन आयोग ने SSC GD Constable Bharti 2022 संबंधित अपने ऑफिसियल वेबसाईट पर जानकारी साझा की है।

SSC GD Constable Recruitment 2022 के लिए Notification जारी हो चुका है।

तो इच्छुक उमीदवार SSC GD Constable Bharti 2022 संबंधित ताजा अपडेट के लिए ऑफिसियल वेबसाईट पर विज़िट करें।

SSC GD CAPF Constable Recruitment Application Date 2022

VacancyGD CAPF & Sub Inspector in Delhi Police Constable 2022
विभागकर्मचारी चयन आयोग
पदSSC GD Constable
ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ27.10.2022
आवेदन करने की अंतिम तिथि30.11.2022
Offline चालान जेनरैट करने की अंतिम तिथि30.11.2022
ऑनलाइन शुल्क भुगतान करने की अंतिम तिथि01.12.2022
चालान के माध्यम से पेमेंट करने की अंतिम तिथि01.12.2022
Computer Based Exam (TIER- I) DateJanuary 2023
ऑफिसियल वेबसाईटhttps://ssc.nic.in/
Notification pdf downloadClick here
SSC GD Constable Bharti 2022 Application Form

SSC GD Constable Bharti 2022 Vacancy Details-

SSC GD Constable & SI in Delhi Police Recruitment 2022 के लिए कुल 24369 पदों पर भर्ती की जाएगी।

उमीदवार इन पदों पर भर्ती के लिए online Apply कर सकते हैं।

जिसके लिए ऑफिसियल वेबसाईट पर रेजिस्ट्रेशन एवं आवेदन करना होगा।

SSC GD Constable Bharti के पदों की संख्या संबंधित पूर्ण जानकारी के लिए ऑफिसियल वेबसाईट पर विज़िट करें।

SSC GD Constable Recruitment Details-

परीक्षा का नामSSC GD Constable Vacancy 2022
पद का नामConstable in CAPF
SI in Delhi Police (Male & Female)
परीक्षा का स्तरराष्ट्रीय स्तर
परीक्षा का प्रकारऑनलाइन
परीक्षा का माध्यमहिन्दी एवं इंग्लिश
चयन प्रक्रियाComputer Based Test एवं Physical Test के आधार पर
SSC GD Notification pdfClick Here
SSC GD Constable Bharti 2021 Application Form

SSC GD CAPF Constable New Vacancy Details-

S.N.Post MaleFemaleTotal Post
1BSF17650311520765
2CISF53235915914
3CRPF1058958011169
4SSB19242432167
5ITBP15192681787
7AR315303153
8SSF11638154
NCB175
Total40274483545284
SSC GD Constable Recruitment Details-

How to apply Online for SSC GD Constable Recruitment 2022?

SSC GD Constable Bharti के लिए आवेदन करने के लिए ऑफिसियल वेबसाईट-

https://ssc.nic.in/ पर विज़िट करें।

स्टेप-1 फिर होम पेज पर मौजूद लिंक “APPLY” पर क्लिक करें।

स्टेप- 2  CAPF /Constable GD पर क्लिक करें अब आपके सामने आवेदन करने संबंधित जानकारी आजाएगी।

Examination 2022 apply पर क्लिक करेंगे.

फॉर्म के लिंक पर क्लिक कर रजिस्ट्रेशन करें फॉर आवेदन फॉर्म को भरें।

SSC GD Constable Bharti के लिए जरूरी योग्यता-

इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास 10वीं पास का प्रमाण पत्र किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से होना चाहिए।

साथ ही दसवीं में न्यूनतम 50%  प्राप्तांक होना जरूरी है।

 योग्यता संबंधित जानकारी के लिए अधिसूचना को देखें।

आवेदन शुल्क-

100/ रुपये आवेदन शुल्क निर्धारित है।

महिला एवं SC/ST/Ex-Serviceman अभ्यर्थी को आवेदन शुल्क में छूट दी गई है।

Age Limit

 SSC GD के लिए आवेदन करने हेतु उमीदवार की आयु 01.08.2022 को 18 वर्ष से 25 वर्ष के दरमियान होनी चाहिए। इस आयुसीमा के उमीदवार आवेदन कर सकते हैं।

SC/ST अभ्यर्थी को 05 वर्ष की छूट दी जाएगी।

OBC अभ्यर्थी को 03 वर्ष की छूट दी जाएगी।

Ex-Serviceman अभ्यर्थी को 03 वर्ष की छूट दी जाएगी।

Also Read-

MANUU Admission form 2022

SSC GD Constable Recruitment 2022 Selection Process-

SSC GD Constable के पदों पर भर्ती के लिए चयन लिखित परीक्षा, शारीरिक दक्षता और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद किया जाएगा.

जीडी कांस्टेबल भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने वाले उम्मीदवार को लिखित परीक्षा में पास होना होगा।

 लिखित परीक्षा में पास सभी उम्मीदवारों का फिजिकल टेस्ट लिया जाएगा उसके बाद उनके सभी प्रमाण पत्रों का वेरिफिकेशन किया जाएगा।

 इस प्रक्रिया में सफल होने वाले उमीदवारों की मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी। जिसके आधार पर चयन किया जाएगा।

SSC GD CAPF Salary-

पे लेवल- 6 35400-112400

SI in Delhi Police

पे लेवल- 6 35400-112400

SSC GD FULL Form in Hindi-

SSC GD Full form is “Staff Selection Commission General Duty”. SSC GD

राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा है जोकि कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित कराया जाता है।

इस परीक्षा को पास करने के बाद उमीदवार की BSF, CRPF, SSB, SSF, CISF, ITBP,NIA Assam Rifleman के पदों पर भर्ती की जाती है।

FAQ-

Q- SSC GD Constable Application last Date 2022.

Ans– SSC GD Constable CAPF, SSF, Rifleman के लिए online apply की अंतिम तिथि 30.11.2022 है.