UP Board Class 9th 11th Registration Date 2023-24 | Class 10, 12 Advance Registration form 2023 Class 9 10 Registration form Download-UP BOARD Board Exam 2023 UP BOARD 10th / 12th Exam Form 2023 last Date- UP BOARD Class 9th 11th Registration Online 2024
UP Board Class 9th 11th Registration Date 2023-24
Class 9th & 11th 2023-24 अग्रिम पंजीकरण की तिथि 10 October 2023 तक विस्तारित की गई है।
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की Class 9th & 11th 2023-24 Advance Registration की तिथि 10.10.2023 बढ़ा दी गई हैै।
Class 9th 11th के विद्यार्थियों के Advance Registration Fee 50/ रुपये प्रति विद्यार्थी की दर से चालान के माध्यम से कोषागार में एक मुश्त संस्था द्वारा जमा करना है।
कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए शैक्षिक सत्र- 2023-24 के कक्षा- Class 9th & 11th के छात्र/ छात्राओं के अग्रिम पंजीकरण की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।
कक्षा- 9 एवं 11 के छात्र/ छात्राओं का अग्रिम पंजीकरण की अंतिम तिथि 10 October 2023 तक निर्धारित है।
साथ ही UP Board 10th, 12th Exam 2023-24 के लिए आवेदन पत्र Online apply करने की तिथि 10.10.2023 तक निर्धारित है।
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने क्लास- Class 9th 11th 2023-24 Advance Registration की प्रक्रिया शुरू की गई थी जिसे अब बढ़ा दिया गया है। दी है। शैक्षिक सत्र-2023-24 के कक्षा- Class 9th & 11th के विद्यार्थी 10.10.2023 तक ऑनलाइन Registration कर पाएंगे।
UP Board ने इसकी जानकारी सभी विद्यालयों को भेज दी है।
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने कक्षा 9th एवं 11th के लिए विद्यार्थियों को Online Registration करना जरूरी होगा। जो अभ्यर्थी Class- 9th & 11th Session-2022-23 के लिए रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है वे अंतिम तिथि तक अवश्य रजिस्ट्रेशन करा लें।
Class 9 & 11 सत्र- 2022-23 रजिस्ट्रेश हेतु विभाग द्वारा सभी स्कूल को इसकी सूचना दी गई है।
UP BOARD Class 9th 11th 2022-23 Advance Registration Date
Events | निर्धारित अंतिम तिथि- |
सत्र-2023-24 के कक्षा- Class 9th & 11th Registration Last Date | 10.10.2023 |
संस्था के प्रधान द्वारा सत्र- 2023-24 के कक्षा- Class 9th & 11th के विद्यार्थियों के अग्रिम पंजीकरण शुल्क- 50/ रुपये प्रति छात्र की दर से चालान के माध्यम एस जमा करने की तिथि एवं शैक्षणिक विवरण को परिषद की वेबसाईट पर अपलोड करने की तिथि | 10 October 2023 मध्य रात्रि 12:00 बजे तक |
वेबसाईट पर अपलोड किए गए विद्यार्थियों के विवरणों की चेकलिस्ट प्राप्त कर संस्था के प्रधान द्वारा सभी विवरण चेक करने की अवधि | |
वेबसाईट पर ऑनलाइन अपलोड किए गए विद्यार्थियों के विवरणों में किसी प्रकार का संशोधन करने की तिथि। संस्था के प्रधान द्वारा संशोधन किया जाएगा । | 10 October 2023 |
संस्था के प्रधान द्वारा अभ्यर्थियों की फ़ोटोयुक्त नामावली अन्य दस्तावेज़ जिला निरीक्षक कार्यालय में जमा करने की अंतिम तिथि | |
ऑफिसियल वेबसाईट | www.Upmsp.edu.in |
Join Us on Telegram | Click Here |
UP Board Class- 9th & 11th Registration form 10 सितंबर 2023 तक भरा जाएगा। प्रति छात्र परीक्षा शुल्क 50/ रुपये विलंभ के साथ देना होगा।
UP BOARD Class 9th & 11th Registration Fee-
UP BOARD Class 9th & 11th Registration के लिए शुल्क इस प्रकार है-
प्रति विद्यार्थी 50/ रुपये शुल्क निर्धारित है।
विषय चयन नियमावली- Class- 9th & 11th Session-2023-24
- प्रथम अनिवार्य विषय – विषय कोड 901 या 902 में से कोई एक ले सकते हैं।
- द्वितीय अनिवार्य विषय- विषय कोड 903 से 926 में से कोई एक ले सकते हैं।
- तृतीय अनिवार्य विषय- विषय कोड 928 या 930 में से कोई एक ले सकते हैं। विषय कोड 930 केवल बालिकाओं के लिए है।
- चतुर्थ अनिवार्य विषय- विषय कोड 931- विज्ञान सभी के लिए जरूरी है।
- पंचम अनिवार्य विषय- विषय कोड 932- सामाजिक विज्ञान सभी के लिए जरूरी है।
- षष्टम अनिवार्य विषय- विषय कोड 903 से 926 में से कोई एक (अगर द्वितीय अनिवार्य विषय के
रूप में नहीं लिया गया है ) या विषय कोड 933 से 942 में से या 971 से 975 में से कोई एक। विषय कोड 938 बालकों के लिए या उन बालिकाओं के लिए जिन्होंने इसे अनिवार्य विषय के रूप में तृतीय विषय में नहीं लिया है।
सप्तम अनिवार्य विषय- विषय कोड 944- नैतिक, योग, खेल एवं शारीरिक शिक्षा सभी के लिए जरूरी है। विषय संबंधित अधिक जानकारी परिषद की ऑफिसियल वेबसाईट पर विज़िट करें।
also Read-
UP BOARD 09th 11th Registration FORM
UP BOARD Class- 09th एवं 11th Registration FORM की तिथि जारी कर दी गई है।
UP BOARD Board 09th 11th Registration संबंधित सूचना सभी विद्यालयों को दे दी गई है। UP BOARD Board 09th 11th Registration FORM 2024 दिनांक 10 सितंबर 2023 तक भरे जाएंगे।
विलंभ शुल्क सभी विद्यार्थी को 50/ रुपये प्रति छात्र अदा करना पड़ेगा।
UP BOARD Class 9th/ 11th के लिए सभी विद्यार्थी को Registration करना आवश्यक होगा। विद्यार्थी अपने विद्यालय प्राचार्य के माध्यम से 09th & 11th के लिए Registration करा पाएंगे.
UP BOARD Board 9th/ 11th Registration एवं 10th, 12th Exam में शामिल होने सभी परीक्षार्थियों Registration फॉर्म संबंधित सभी प्रकार की जानकारी https://upmsp.edu.in/ के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं।
UP BOARD Board 09th 11th Registration Fee 2024
09th /11th Registration के लिए Registration Fee इस प्रकार है।
मद | 09th & 11th Registration Fee |
फ़ॉर्म फीस | 50/ रुपये |
UP BOARD Class 9th & 11th Exam Application form-
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अधिसूचना के अनुसार कक्षा 9th एवं 11th के लिए सभी अभ्यर्थी Registration कर पाएंगे।
UP BOARD Board Class- 9th एवं 11th Session 2023-24 के लिए अभ्यर्थी 9 सितंबर 2023 तक फ़ॉर्म भरकर विद्यालय प्रधान के पास जमा करें।
सबसे पहले Registration form Download कर लें या विद्यालय से प्राप्त कर लें उसे भरकर प्रधानाध्यापक के पास जमा करें एवं निर्धारित शुल्क अदा करें।
विद्यालय प्रधान द्वारा Registration form ऑनलाइन भरा जाएगा।
अभ्यर्थी नामांकन, रजिस्ट्रेशन, फॉर्म आदि की जानकारी ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से प्राप्त कर सकेंगे।
अगर किसी प्रकार का की प्रश्न होतो कॉमेंट के माध्यम से पूछ सकते हैं।
UP Board 9th/ 11th Registration Form Pdf Download-
Class- 9th एवं 11th के सभी अभ्यर्थी अपना Registration अंतिम तिथि से पहले अवश्य करा लें।
Class- 9th एवं 11th Registration Form Download करने के लिए ऑफिसियल वेबसाईट पर जाएं।
स्टेप-1 होम पेज पर “अग्रिम पंजीकरण (Registration)” का tab मिलेगा।
उस लिंक पर क्लिक करने के बाद सभी Class- 9th एवं 11th Registration संबंधित सभी जानकारी उपलब्ध होगी।
स्टेप-2 डाउनलोड सेक्शन में मौजूद लिंक “ क्लास 9 फ़ॉर्म” क्लास 11 फ़ॉर्म “ पर क्लिक कर फ़ॉर्म डाउनलोड किया जा सकेगा। कक्षा के अनुसार Registration Form पर क्लिक Download कर सकते हैं।
Q- UP BOARD 9th /11th Registration Form 2023-24 last Date?
ANS- 10 सितंबर 2023 तक फॉर्म भर सकते हैं.
Q- UPMSP 9th /11th एवं 11 Registration FEE Date.
ANS- उत्तर प्रदेश कक्षा 9 एवं 11 रजिस्ट्रेशन शुल्क 10 सितंबर 2023 तक जमा कर सकते हैं.
Online ham nahi bhar sakte kya from 11t class ka