UP Junior High School Vacancy 2022 | UP Aided High School Teacher Vacancy apply 2022

UP Junior High School Vacancy 2022 | UP Aided High School Teacher Vacancy apply 2022 UP Junior High School Teacher Vacancy Application Form Date 2022 | UP TGT,PGT Recruitment form 2022

UP Aided Junior High School Vacancy 2022 –

UP TGT,PGT Recruitment form 2022

प्रदेश में 4500 से अधिक सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में प्रशिक्षित स्नातक ( TGT), प्रवक्ता (PGT) और प्रधानाचार्यो के करीब 7 हजार पदों पर बहाली की जाएगी.

जिसके लिए इसी माह के अंत तक नोटिफिकेशन जारी होगा.

31 अक्तूबर 2021 तक 15 हजार से अधिक पदों पर भर्ती की गई थी इसके तुरंत बाद 7 हजार पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू हो गई है.

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा चयन बोर्ड ने सभी जिला विद्यालय निरीक्षक को पत्र लिखकर 3 से 12 दिसंबर तक ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से रिक्त पदों की जानकारी मांगे थे.

उत्तर प्रदेश के अशासकीय सहायता प्राप्त Junior High School में प्रधानाध्यापक एवं अध्यापक के रिक्त पदों पर बहाली के लिए अधिसचूना जारी होगा.

उत्तर प्रदेश के 4500 Aided Junior High School में 7000 प्रधानाध्यापक एवं सहायक अध्यापक के पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी किया जायेगा.

जिसमें से प्रशिक्षित स्नातक (TGT), प्रवक्ता (PGT) के 5 हजार रिक्त पद प्राप्त हुए हैं. एवं प्रधानाध्यापक के 2 हजार खली पदों पर भर्ती की जाएगी।

सहायक अध्यापक एवं प्रधानाध्यापक की भर्ती परीक्षा अलग-अलग आयोजित होगी।

दोनों भर्ती के लिए शिक्षक पात्रता परीक्षा से उच्च स्तर की परीक्षा आयोजित होगी।

सहायक अध्यापक की परीक्षा 02:30 घंटे की होगी जिसमें 150 Objective Type प्रश्न पूछे जाएंगे।

प्रधानाध्यापक के लिए एक सामान्य प्रश्न पत्र होगा। फिर 01:00 घंटे का एक अतिरिक्त पेपर होगा जिसमें विद्यालय संबंधित 50 प्रश्न पूछे जाएंगे।

UP Aided Junior High School में भर्ती के लिए इच्छुक एवं पात्रता रखने वाले अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं।

अशासकीय सहायता प्राप्त जूनियर हाई स्कूलों में बहाली भर्ती परीक्षा के आधार पर होगी।

अशासकीय सहायता प्राप्त में भर्ती के लिए भाषा, विज्ञान, गणित एवं सामाजिक विषय के अध्यापकों की भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।

ऑनलाइन आवेदन ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से कर पाएंगे।

UP Aided Junior High School Vacancy 2022 application Date-

EventsDate
विज्ञापन का प्रकाशन January 2022
ऑनलाइन आवेदन के लिए रजिस्ट्रेशन प्रारंभ January 2022
रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि January 2022
आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि
आवेदन पूर्ण करने एवं प्रिन्ट आउट लेने की अंतिम तिथी
UP Junior High School Exam Admit card
UP Junior High School Exam Date
Answer Key
Result
Official websitehttps://updeled.gov.in/
http://uphed.gov.in/
Admit Card Downloading Linkhttp://www.btcexam.in/
UP Junior High School Teacher Vacancy Application Date 2021

Also Read-

UP B.Ed Entrance Exam form

UP TGT,PGT Vacancy Details 2022

पद का नाम पदों की संख्या
सहायक अध्यापक, प्रवक्ता5000
प्रधानाध्यापक2000
कुल पदों की संख्या7000
UP TGT,PGT Vacancy Application Date 2022

UP Junior High School Selection Test 2022 Admit Card Released-

UPJASE Admit card उमीदवार ऑनलाइन एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.

UP Junior High School Exam का आयोजन दिनांक — को किया जायेगा.

How to download UP Junior High School Exam Admit Card?

UP Junior High School Selection Test का एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए http://www.btcexam.in/ या https://updeled.gov.in/ ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करें.

UPJASE Candidate Services > Download Admit card पर जाएँ.

अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड अंकित कर लॉग इन करें. ]

Qualification For UP TGT,PGT ( Junior High School Vacancy) 2022

सहायक अध्यापक(TGT)

अशासकीय सहायता प्राप्त जूनियर हाई स्कूलों में बहाली भर्ती आवेदक न्यूनतम अर्हता इस प्रकार है:

उत्तर प्रदेश सहायक अध्यापक के लिए न्यूनतम शैक्षणिक अर्हता स्नातक एवं B.Ed/B.T.C/ D.El.Ed  या 4 वर्षीय B.El.Ed या इसके समकक्ष कोई अन्य डिग्री हो।

एवं CTET/ UTET पास हो।

प्रधानाध्यापक-

प्रधानाध्यापक पद के लिए चयन हेतु न्यूनतम शैक्षणिक अर्हता स्नातक स्तरीय योग्यता के साथ-साथ प्रधानाध्यापक के रूप में 05 वर्षों का शिक्षण अनुभव होना जरूरी है।

UP Junior High School Vacancy Exam Pattern-

सहायक अध्यापक-

उत्तर प्रदेश सहायता प्राप्त जूनियर हाई स्कूलों में सहायक अध्यापक के पद पर भर्ती के लिए भाषा, विज्ञान, गणित एवं सामाजिक विषय की परीक्षा देनी होगी ।

1-सामान्य ज्ञान का प्रथम पेपर सभी के लिए जरूरी होगा।

2- भाषा सामान्य अध्ययन, विज्ञान एवं गणित में से किसी एक खंड का चयन उमीदार को करना होगा।

3- भाषा में संस्कृत, हिन्दी, अंग्रेजी में से किसी एक का चयन करना होगा।

भाषा, विज्ञान, गणित एवं सामाजिक विषय भर्ती परीक्षा का पैटर्न स्नातक स्तरीय पाठ्यक्रम के आधार पर स्नातक स्तरीय परीक्षा आयोजित की जाएगी।

भाषा में हिन्दी, अंग्रेजी एवं संस्कृत में से किसी एक का चयन करना होगा।

पदपेपरप्रश्नों की संख्याप्रश्नों का प्रकारअवधिसमय
सहायक अध्यापक1st Paper (अनिवार्य )
सामान्य ज्ञान
50बहुविकल्पीय02:30 घंटे09:00 am -11:30 am
2nd Paper (वैकल्पिक)

खंड-क भाषा (संस्कृत/हिन्दी/अंग्रेजी)
खंड-ख सामाजिक अध्ययन
खंड-ग गणित/ विज्ञान
(किसी एक का चयन)
100 प्रश्न02:30 घंटे2nd Paper (वैकल्पिक)  
Exam Pattern

प्रधानाध्यापक-

प्रधानाध्यापक के पद पर भर्ती हेतु परीक्षा स्नातक स्तरीय पाठ्यक्रम के आधार पर होगी।

जिसमें सामान्य प्रशासनिक क्षमता एवं अन्य विषयों के ज्ञान पर आधारित प्रश्न पत्र आएंगे।

एवं एक प्रश्न पत्र शिक्षा विभाग से संबंधित विभिन्न अधिनियमों, नियमों, शासनदेशों, शिक्षा विभाग से संबंधित गठित विभिन्न आयोगों/ समितियों एवं उनकी संसूतियों, शिक्षा नीतियों के संबंध में उनकी विभागीय कार्यक्रमों और योजनाओं पर आधारित होंगे।

शिक्षा विभाग से संबंधित सामान्य समझ एवं जानकारियों का आकलन किया जाएगा।

1-सामान्य ज्ञान का प्रथम पेपर सभी के लिए जरूरी होगा।

2- भाषा सामान्य अध्ययन, विज्ञान एवं गणित में किसी एक खंड का चयन उमीदार को करना होगा।

3- भाषा में संस्कृत, हिन्दी, अंग्रेजी में से किसी एक का चयन करना होगा।

 प्रथम प्रश्न पत्र में 50 प्रश्न सामान्य ज्ञान के होंगे और द्वितीय प्रश्न पत्र में 100 प्रश्न संबंधित विषय से होंगे।

पेपर  विषय प्रश्नों की संख्याअवधिपरीक्षा का समय
1st Paper (अनिवार्य )सामान्य ज्ञान5001:00 घंटा01:00 pm -05:30 pm
2nd Paper (वैकल्पिक) खंड-क भाषा (संस्कृत/हिन्दी/अंग्रेजी)
खंड-ख सामाजिक अध्ययन
खंड-ग गणित/ विज्ञान
(किसी एक का चयन)
100 प्रश्न02:30 घंटे04:30 pm -05:30 pm
     
3rd Paperशिक्षा विभाग का सामान्य ज्ञान
(शैक्षणिक प्रबंधन एवं प्रशासन )
   
     
Exam Pattern

UP Junior High School (UP TGT,PGT) Exam Date-

EventsDateTiming
UP Junior High School Exam Dateसहायक अध्यापक हेतु-   10:00 am- 12:30 pm
 प्रधानाध्यापक (1st Paper) 10:00 am- 12:30 pm
 प्रधानाध्यापक (2nd Paper)
02:00 pm- 03:00 pm  
Answer Key Released 
Answer Key पर आपत्ति दर्ज करने की अंतिम तिथि  
रिजल्ट प्रकाशन की तिथि 
Exam Pattern

UP Junior High School Exam Qualifying Marks-

UP Junior High School Teacher Vacancy के लिए आयोजित होने वाली परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए निम्नांकित प्राप्तांक जरूरी है।

सामान्य कोटी के उमीदवार के लिए 65 पतिशत .

आरक्षित कोटी के उमीदवार को पास होने के लिए 60 प्रतिशत अंक प्राप्त करना होगा।

UP Junior High School Vacancy हेतु Age Limit-

उमीदवार की न्यूनतम आयु 21 वर्ष एवं अधिकतम आयु 40 वर्ष होनी चाहिए।

आरक्षित कोटी के उमीदवार को अधिकतम आयुसीमा में नियमानुसार छूट मिलेगी।

UP Junior High School Vacancy Salary-

सहायक अध्यापक के लिए वेतनमान इस प्रकार है।

Rs. 9300-34800 + Rs. 4600/ Grade Pay

प्रधानाध्यापक के लिए वेतनमान इस प्रकार है।

Rs. 9300-34800 + Rs. 4800/ Grade Pay

FAQ-

Q- UP TGT,PGT Vacancy 2022 online form Date.

Ans- सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में प्रशिक्षित स्नातक ( TGT), प्रवक्ता (PGT) और प्रधानाचार्यो के लिए आवेदन जनवरी 2022 में प्रारंभ होगा.

Leave a Comment