UP Learning License Online Form 2021 |How to apply Learning Driving License Online? How to apply Learning Driving License Online? UP DL Learning license application form 2021, learning license Registration form online apply
Uttar Pradesh Driving License के आवेदकों के लिए खुशखबरी है।
परिवहन विभाग ने अप्रैल से बंद लाइसेन्स बनाने की प्रक्रिया को फिर से शुरू करने का घोषणा कर दिया है।
अब UP DL learning license के लिए 21 जून 2021 से online form भर सकेंगे।
Learning Driving License के लिए Online फॉर्म सारथी पोर्टल के माध्यम से भर सकेंगे।
आनलाइन ड्राइविंग लाइसेंस आवेदन की प्रक्रिया
How to apply for up learning license online form 2021?
ड्राइविंग लाइसेंस अथवा लर्नर लाइसेंस के आवेदन हेतु सर्वप्रथम आवेदक को www.parivahan.gov.in वेबसाइट पर विज़िट करें।
स्टेप-1 वेबसाइट ओपेन होने के उपरान्त आवेदक को दिये गये मेन्यू में Online Services
को क्लिक करना होगा, जिसमें Driving License Related Services को सेलेक्ट
करना होगा।
स्टेप-2 फिर एक नया पेज खुलेगा, जिसमें आवेदक को अपने राज्य का चयन करना
होगा। जैसे-उत्तर प्रदेश है तो उत्तर प्रदेश राज्य का चयन करें।
फिर एक नया पेज खुलेगा जिसमें बांये तरफ Apply online के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद की विकल्प आएंगे।
स्टेप-3 अगर पहली बार Learning Driving License के लिए आवेदन कर रहे हैं तो “New
Licence” पर क्लिक करें।
>अगर Learners License बनवा चुके हैं तो New Driving License पर क्लिक करें।
> यदि ड्राइविंग लाइसेंस में Renewal / Duplicate तथा पता परिवर्तन कराना हो तो Services on Driving Licence पर क्लिक करना होगा।
स्टेप-4 एक नया पृष्ठ खुलेगा, जिसमें यदि आवेदक पहली बार आवेदन कर रहा है तो उसको Proceed बटन पर क्लिक करना होगा।
(यदि आवेदक के पास पहले से कोई ड्राइविंग लाइसेंस या लर्नर्स लाइसेंस है तो लर्नर्स
लाइसेंस अथवा ड्राइविंग लाइसेंस की प्रवष्टि दर्ज करके Proceed बटन पर क्लिक
करना होगा)
ऑनलाइन पोर्टल पर आवेदक को निम्न चार चरण पूरा करना होगा:-
i. Application form को भरना होगा।
ii. Upload Documents- जरूरी दस्तावेज जैसे-जन्मतिथि का प्रमाणपत्र तथा निवास प्रमाणपत्र की प्रति को अपलोड करना होगा।
iii. Upload Photo & Signature- आवेदक को अपनी फोटो व सिग्नेचर अपलोड करना होगा।
iv. Fee Payment- आनलाइन माध्यम से फीस का भुगतान करना होगा।
v- RIO / ARTO Office में लाइसेंस टेस्ट हेतु तिथि व चयन करना होगा।
उपरोक्त चारों चरणों के पूर्ण होने के बाद Application Number प्राप्त होगा।
स्टेप-5- चयनित तिथि व समय पर मूल दस्तावेजों के साथ तथा आनलाइन भरे गये फार्म की प्रति के साथ संबंधित RTO कार्यालय में उपस्थित होना होगा।
आरटीओं कार्यालय में प्रपत्रों का मिलान, फोटो व सिग्नेचर कैप्चर करवाने की प्रक्रिया–
आरटीओ कार्यालय में प्रपत्रों का मिलान, फोटो व सिग्नेचर कैप्चर करवाने की प्रक्रिया के उपरान्त लाइसेंस टेस्ट (लर्निंग लाइसेंस के आवेदन की दशा में लिखित परीक्षा व Driving License के लिए वाहन चालन परीक्षण) में शामिल होना पड़ेगा।
लाइसेंस टेस्ट में पास होने के बाद जारी कर दिया जाएगा।
How to recieve Driving license?
लाइसेंस टेस्ट में पास हो जाने के उपरान्त Learning License की दशा में आवेदक को
मोबाइल नम्बर पर प्राप्त ओ टी.पी. से Learning License online print our कर सकेंगे।
स्थायी Driving License परिवहन आयुक्त कार्यालय, लखनऊ द्वारा स्मार्ट कार्ड आवेदक के पते पर डाक द्वारा भेजा जायेगा।
Learning Driving License Online के समय सावधानियाँ-
आनलाइन आवेदन के समय आवेदक को अपना स्वयं का मोबाइल नम्बर दर्ज करें।
जिससे लाइसेंस संबंधी समस्त प्रकिया से आवेदक को मैसेज के माध्यम से अवगत कराया जा सके।
आवेदक सिर्फ अपना मोबाइल नम्बर दर्ज करे, किसी अन्य का नहीं।
लर्नर्स लाइसेंस को आवेदक स्वयं घर बैठे प्रिंट कर सकता है।
लर्नर्स लाइसेंस को प्राप्त करने के लिए आरटीओ कार्यालय आने की आवश्यकता नहीं है।
स्थायी ड्राइविंग लाइसेंस के अप्रूवल के पश्चात परिवहन आयुक्त कार्यालय, लखनऊ
से लाइसेंस प्रिंट कर लाइसेंस धारक को स्पीड पोस्ट के माध्यम से भेज जाता है।
इसी लिए आवेदन के समय अपना सही व पूर्ण पता ( पिनकोड के साथ) आवेदन पत्र में अंकित करें।
Learning Driving License Online आवेदन संबंधित हेल्पलाइन नंबर-
• ड्राइविंग लाइसेंस से संबंधित किसी भी जानकारी के लिए विभाग के हेल्पलाइन नंबर 1800-1800-152 पर काल कर सकते हैं।