UPPSC ACF/ RFO Mains Online form 2021 | UPPSC ACF/ RFO Mains Exam Date

UPPSC ACF/ RFO Mains Online form 2021 | UPPSC ACF/ RFO Mains Exam Date

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से सहायक वन संरक्षक (एसीएफ)/क्षेत्रीय वन अधिकारी (आरएफओ)-2021 की मुख्य परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गया।

ऑनलाइन आवेदन व शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि 31 मार्च 2022 और आवेदन पत्र की हार्डकॉपी आयोग में 07 अप्रैल 2022 तक आयोग कार्यालय में हाथो हाथ या डाक के माध्यम से जमा करेंगे.

UPPSC ACF/ RFO Mains Exam का आयोजन 03 अप्रैल 2022 से 20 अप्रैल 2022 किया जाएगा.

जाति प्रमाण पत्र, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के आश्रितों के प्रमाण पत्र, दिव्यांगता प्रमाण पत्र और भूतपूर्व सैनिक के प्रमाण पत्र के प्रारूप की पीडीएफ फाइल आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है।

आरक्षण के दावे के संबंध में अभ्यर्थियों की ओर से प्रस्तुत जाति प्रमाण पत्र डिजिटल प्रारूप में भी स्वीकार किये जाएँगे.

साथ में निवास प्रमाणपत्र भी जरुरी है।

Also read –

UPSC IAS, IFS FORM

UPPSC ACF/ RFO Exam Dates 2021

  राजस्थान सहायक वन संरक्षक (एसीएफ) एवं क्षेत्रीय वन अधिकारी (RFO) PT Exam-2021 24 अक्टूबर 2021 को आयोजित की गई थी.

UPPSC ACF/ RFO PT Result 1 दिसंबर 2021 को जारी किया गया था.

प्रारम्भिक परीक्षा में पास अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन कर सकेंगे.

ACF/RFO Mains Exam का आयोजन 03 अप्रैल 2022 से 20 अप्रैल 2022 किया जाएगा.

UPPSC ACF/ RFO Exam Schedule 2021

UPPSC ACF/ RFO Exam Dates 2021
UPPSC ACF/ RFO Exam time table 2022
UPPSC ACF/ RFO Exam Dates 2021

UPPSC ACF/ RFO Mains Application Process-

आवेदन प्रक्रिया-

एसीएफ /आरएफओ मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट https://uppsc.up.nic.in/ पर विजिट करें.

होम पेज पर Fill online details for ACF/ RFO service main exam 2021 पर क्लिक करें एवं Registration number और जन्मतिथि अन्य आवश्यक सूचनाएं फॉर्मेट पर भरने के बाद शुल्क का भुगतान ऑनलाइन करेंगे.

UPPSC ACF/ RFO Mains Fee Payment-

मुख्य परीक्षा शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 31 मार्च 2022 है.

शुल्क का भुगतान ऑनलाइन करने के लिए होम पेज पर मौजूद लिंक “Click here to pay the required fee for main examination” पर क्लिक करें.

अब आपके सामने SBI MOPS  का पेज दिखाई देगा जिसमें भुगतान करने के लिए निम्न विकल्पों होंगे-

I-SBI MOPS  के पोर्टल से एसबीआई या अन्य 55 बैंकों के माध्यम से भुगतान कर सकेंगे.

II-चयन किए गए बैंक के द्वारा डेबिट कार्ड/ क्रेडिट कार्ड/ नेट बैंकिंग /मोबाइल बैंकिंग द्वारा SBI Buddy के माध्यम से भुगतान कर सकेंगे.

III-इसके अलावा SBI e-challan मुद्रित करके भी परीक्षा शुल्क का भुगतान कर सकेंगे.

UPPSC ACF/ RFO Mains Form Correction-

ऑनलाइन फॉर्मेट सेट को Save/ Submit करने के बाद निर्धारित समय में कोई त्रुटि हो तो उसका संशोधन कर सकेंगे.

संशोधन प्रक्रिया-

 होम पेज पर प्रदर्शित विकल्प Click here to modify online results after submission for ACF/ RFO services main exam 2021 पर क्लिक कर सकते हैं.

UPPSC ACF/ RFO Mains Exam form overview

VacancyUPPSC ACF/ RFO
Exam Application form last Date31 मार्च 2022
आयोग कार्यालय में दस्तावेज उपलब्ध कराने की अंतिम तिथि07.04.2022
अधिकारिक वेबसाइटhttps://uppsc.up.nic.in/
आवेदन फॉर्म भेजने की तिथि एवं पता-

आवेदन फॉर्म 07 अप्रैल 2022 को शाम 5:00 बजे तक या उससे उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग कार्यालय में हाथो हाथ जमा कर सकते हैं.

या डाक के माध्यम से प्रेषित करेंगे.

ऑनलाइन भरे गए आवेदन फॉर्म को प्रिंट आउट करने के बाद सभी जरुरी डॉक्यूमेंट जैसे- मेट्रिक अंक पत्र, प्रमाण पत्र, इंटर अंक पत्र एवं प्रमाण पत्र, स्नातक  प्रत्येक वर्ष का अंक पत्र एवं प्रमाण पत्र,

 सरकारी सेवक की स्थिति में अनापत्ति प्रमाण पत्र,

आरक्षण संबंधी प्रमाण पत्र आरक्षित कोटि के लिए

की स्व अभि-प्रमाणित प्रति एड्रेस स्लिप चस्पां कर “सचिव उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग परीक्षा अनुभाग-5, 10-कस्तूरबा गांधी मार्ग, प्रयागराज 211018″ पर पंजीकृत डाक द्वारा या व्यक्तिगत रूप से आयोग के गेट संख्या-3 पर स्थित डाक अनुभाग के काउंटर (पूछ ताछ काउंटर) पर उपलब्ध कराएं.

निर्धारित तिथि के बाद प्राप्त होने वाले आवेदन स्वीकार नहीं होंगे.

Leave a Comment