Bihar Fasal Sahayata Yojana Online Form 2023 | बिहार फसल सहायता योजना ऑनलाइन अप्लाई डेट

बिहार फसल सहायता योजना Online 2023 | Bihar Rbi kharif Fasal Sahayata Yojana Online form Date 2023

Bihar Fasal Sahayata Yojana Online Application form Date 2023

Bihar Rabi Fasal Sahayata Yojana 2022 के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है.

खरीफ फसल के तहत धान, मक्का, सोयाबीन फसल 2022 के लिए सहायता राशि प्राप्त करने के लिए दस्तावेजों को अपलोड किया जाना जरूरी है.

बिहार राज्य के वेसे किसान जन बिहार राज्य फसल सहायता योजना के अंतर्गत खरीफ फसल 2022 मौसम में फसल कटनी प्रतिवेदन के आधार पर चयनित ग्राम पंचायतों का आवेदक किसानों को सहायता राशि प्राप्त करने के लिए जरूरी दस्तावेज को ऑनलाइन अपलोड करना होगा.

Bihar kharif Fasal Sahayata Yojana के लिए Online apply किया जा सकता है.

Bihar Rabi Fasal Sahayata Yojana के तहत गेंहूँ, रबी मकई, ईख, अरहर के लिए आवेदन किया जा सकता है.

Bihar Kharif / Rabi Fasal Sahayata Yojana Online Date 2022

योजना फसल सहायता योजना
आवेदन का प्रकार ऑनलाइन
फसल खरीफ फसल 2022
रबी फसल का प्रकारगेंहूँ, रबी मकई, ईख, अरहर, चना, आलू, ईख, राई-सरसों, प्याज
खरीफ फसल का प्रकारधान, मक्का, सोयाबीन
Kharif Fasal 2022 application Date01.08.2022 to 31.10.2022
आवेदन की अंतिम तिथि (गेंहूँ, रबी मकई हेतु)26.02.2022
आवेदन की अंतिम तिथि (ईख, अरहर हेतु)28.02.2022
आवेदन की अंतिम तिथि (अरहर हेतु)28.03.2022
ऑफिसियल वेबसाईट https://state.bihar.gov.in/cooperative/
https://pacsonline.bih.nic.in/
फसल सहायता योजना

 

Bihar Kharif Fasal Sahayata Eligible Panchayat list 2022

Eligible Panchayat list for Paddy Corp kharif 2022

Eligible Panchayat list for Maize Corp kharif 2022

Bihar Kharif Fasal Sahayata Yojana form Details 2022

बिहार शरीफ सहायता योजना 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है करीब 2022 के लिए तीन प्रकार से आवेदन किया जा सकता है.

Bihar Kharif Sahayata Yojana Online 2022 के लिए apply 01 अगस्त 2022 से 21 अक्टूबर 2022 तक किया जा सकता है.

ऑनलाइन आवेदन सहकारिता विभाग के वेबसाइट https://state.bihar.gov.in/cooperative/ के माध्यम से कह सकते हैं.

मोबाइल पोर्टल ई-सहकारी Mobile App प्ले स्टोर से डाउनलोड करके आवेदन कर सकते हैं.

कॉल सेंटर के टोल फ्री नंबर 1800 1800 110 कॉल करके अप्लाई कर सकता है.

वर्ष2022
फसलखरीफ फसल 2022
फसल का प्रकारधान, मक्का, सोयाबीन
आवेदन की तिथि01 अगस्त 2022 से 31 अक्टूबर 2022 तक
फसल कटने के संपादन एवं ऑनलाइन पोर्टल में प्रविष्टि एवं ग्राम पंचायतों के चयन की अंतिम तिथि15 फरवरी 2023
चयनित ग्राम पंचायतों के निबंधित किसानों द्वारा योजना संबंधी दस्तावेजों का पोर्टल पर अपलोड की अंतिम तिथि15 मार्च 2023
सहायता राशि भुगतान की तिथिमार्च-अप्रैल 2023
वेब पोर्टलhttps://state.bihar.gov.in/cooperative/
https://pacsonline.bih.nic.in/

How to apply for Bihar Rabi /Kharif Fasal Sahayata Yojana 2022?

बिहार राज्य रबी फसल सहायता योजना के लिए आवेदन करने हेतु सहकारिता विभाग की वेबसाईट

https://pacsonline.bih.nic.in/ पर विज़िट करें।

स्टेप-1 होम पेज पर मौजूद लिंक- “बिहार राज्य फसल सहायता योजना हेतु आवेदन क्लिक करें “ पर जाएं।

अपना रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर एवं पासवर्ड अंकित कर लॉगिन करें।

(अगर रजिस्ट्रेशन नहीं है तो सबसे पहले dbtagricultutrebihar पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर लें एवं ।

अगर पासवर्ड नहीं है तो “पासवर्ड पाने के लिए यहाँ क्लिक करें पर जाएं। )

स्टेप-2 आधार नुबमएर एवं नाम अंकित कर Verify पर क्लिक करें।

स्टेप-3 अब आपके सामने form खुल जाएगा जिसमे निम्न विवरण अंकित करना है:-

व्यक्तिगत जानकारी

तस्वीर, पहचान पत्र, और बैंक पासबुक अपलोड करें।

फसल सहायता योजना संबंधित विवरण

 फसल सहायता योजना के लिए दस्तावेज़ अपलोड करें।

आवेदन को अंतिम रूप दें।

इन सभी विकल्पों को पूरा करने पर आपका आवेदन पत्र हो जाएगा।

Bihar Rabi kharif Fasal Sahayata Yojana Application हेतु जरूरी डॉक्युमेंट्स-

आवेदक का फोटो 50 kb से कम होना चाहिए।

पहचान पत्र (400 kb से कम एवं pdf format में होना चाहिए।

बैंक पासबुक की छायाप्रति (400 kb से कम एवं pdf format में होना चाहिए।

आवासीय प्रमाण पत्र (400 kb से कम एवं pdf format में होना चाहिए।

इसे भी पढ़ें- बिहार पंचायत इलेक्शन शेड्यूल

Bihar Rabi Fasal Sahayata Yojana Details

इवेंट्स तिथि
रजिस्ट्रेशन का प्रकार ऑनलाइन
किसान का प्रकार सभी रैयत, गैर रैयत एवं अंशिक रूप से रैयत, गैर रैयत
रबी फसलें गेंहूँ, रबी मकई, ईख, अरहर, चना, आलू, ईख, राई-सरसों, प्याज
लाभ 7500/ रूपये प्रति हेक्टियर 20% क्षति होने पर
10000/ रूपये प्रति हेक्टियर 20% से अधिक क्षति होने पर
अधिकतम 2 हेक्टियर प्रति किसान लाभ
नगर परिषद , नगर पंचायत के किसानो के लिए भी लागु
Bihar Rajya Fasal Sahayata Yojana में Correction कैसे करें ?

बिहार राज्य फसल सहायता अंतर्गत खरीफ 2021 के लिए निबंधित किसान सहकारिता विभाग की ऑफिसियल वेबसाईट https://pacsonline.bih.nic.in/ विज़िट करें।

एवं फसल सहायता योजना पर क्लिक कर user id एवं Password के माध्यम से लॉगिन कर लें।

एवं अपने आवेदन में अपेक्षित सुधार कर सकते हैं।

बिहार राज्य फसल सहायता योजना सुधार की तिथि

05 अगस्त 2021 से 20 अगस्त 2021 तक सुधार के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए कहीं जाने की जरूरत नहीं, केवल आधिकारिक वेबसाईट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

20 अगस्त 2021 तक सुधार के लिए आवेदन नहीं करने पर सुधार का मौका नहीं मिलेगा।

इस लिए अंतिम तिथि से पूर्व अवश्य करेक्शन कर लें।

Bihar kharif Fasal Sahayata Yojana correction form-

एवं वे अपने आवेदन में किसी प्रकार का करेक्शन करना चाहते हैं जैसे फसल का प्रकार, भूमि का रकबा, खाता संख्या, आदि में परिवर्तन के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

Bihar Rajya Fasal Sahayata Yojana में सुधार के लिए दिनांक 05 अगस्त 2021 से 20 अगस्त 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

Bihar Rajya Fasal Sahayata Yojana Helpline-

बिहार फसल सहायता संबंधित किसी प्रकार के समस्या के लिए विभाग से संपर्क कर सकते हैं।

संपर्क संख्या- 0612-2200693,

टोल फ्री नंबर – 1800-345-6290