Bihar Karyapalak Sahayak Vacancy 2022 Online form | Bihar IT Assistant Accountant Recruitment form 2022

Bihar Karyapalak Sahayak Vacancy 2022 Online form | Bihar IT Assistant Accountant Recruitment form 2022

बिहार में 8067 पंचायतों में एक-एक Karyapalak Sahayak की बहाली की जाएगी.

इस विषय में पंचायती राज मंत्री ने कार्यपालक सहायक के पदों पर भर्ती की घोषणा की .

BELTRON के बहुत जल्द कार्यपालक सहायक की भर्ती की जाएगी.

बिहार पंचायती राज विभाग की जानिब से बिहार स्टेट इलेक्ट्रॉनिक्स डेवलपमेंट कारपोरेशन लिमिटेड को भर्ती के लिए आग्रह किया गया है.

साथ ही सभी जिलों के जिला पदाधिकारी/जिला पंचायती राज पदाधिकारी को भी सुचना दी गई है कि अपने जिले के रिक्ति सम्बंधित अधियाचना शीघ्र BELTRON को भेजें.

Bihar IT Assistant/ Accountant /कार्यपालक सहायक के 8067 पदों पर जल्द भर्ती के लिए अधिसूचना जारी होगा.

Bihar Karyapalak Sahayak Vacancy 2022 Application form-
ParticularDate
VacancyBihar IT Assistant /Accountant (कार्यपालक सहायक)
पदों की संख्या 8067
भर्ती का माध्यम BELTRON के माध्यम से भर्ती की जाएगी.
Panchayat Bihar Karyapalak Sahayak Vacancy recruitment

बिहार के सभी पंचायतों में 8067 कार्यपालक सहायक प्रतिनियुक्त किए जाएंगे।

बिहार के पंचायतों में जाति, निवासी, आय प्रमाण पत्र और आचरण प्रमाण पत्र आदि कार्य प्रारम्भ होना है.

अब लोगो को जाति, निवासी, आय प्रमाण पत्र और आचरण प्रमाण पत्र बनवाने के लिए प्रखंड का चक्कर लगाने की जरुरत नहीं है.

यह सारे कार्य प्रखंड स्तर पर ही हो जायेंगे.

Important Links

Join us on Telegram
Join Us
Join Us on Instagram Join Us
Subscribe on YoutubeJoin Us
Join Us on FacebookJoin Us
aajinformation

चयन प्रक्रिया-

BELTRON के माध्यम से इन पदों पर बहाली की जायगी.

इसे भी पढ़ें-

IGNOU ADMISSION PROCESS

How to apply for Bihar Karyapalak Sahayak Vacancy 2022?

कार्यपालक सहायक के लिए बहाली प्रक्रिया तत्काल बेल्ट्रान/ आउटसोर्सिं के माध्यम से की जाएगी।

आवेदन संबंधित अधिसूचना आने के बाद अधिक जानकारी मिल पाएगी।

Bihar IT Assistant /Accountant Recruitment Details

Bihar के सभी पंचायत कार्यालयों में 8067 IT Assistant & Accountant की बहाली की जाएगी।

घोषणा हो चुकी है जल्द ही आवेदन के लिए नोटिफिकेशन जारी होगा।

फ़िलहाल 7800 कार्यपालक सहायक की भर्ती की गई है बाकी पंचायतों में बहाली की प्रक्रिया जल्द शुरू होगी.

कार्यपालक सहायक के लिए योग्यता, आयु सीमा, नियुक्ति, एवं आवेदन प्रक्रिया संबंधित अधिक जानकारी Notification के बाद प्राप्त कर पाएंगे। अभ्यर्थी विभागीय अधिसूचना की प्रतीक्षा करें।

Bihar Karyapalak Sahayak Eligibility-

शैक्षणिक योग्यता 12th पास आधार हो सकता है।

कंप्युटर डिप्लोमा/ कोर्स जरूरी होगा कार्यपालक सहायक की बहाली कंप्युटर कार्य के लिए ही की जाएगी।

इसलिए इच्छुक अभ्यर्थी अभी से कंप्युटर प्रोग्राम की जानकारी/ कंप्युटर कोर्स प्रमाण पत्र प्राप्त कर लें।

अधिसूचना के बाद पूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकेंगे।  

FAQ

Q- Bihar Karyapalak Sahayak Vacancy 2022

Ans- बिहार के 8067 पंचायतो में कार्यपालक सहायक की भर्ती की जाएगी.

Leave a Comment