69th BPSC Application Form 2023 Date | BPSC 69th Notification 2023 in Hindi

69th BPSC Application Form 2023 Date | BPSC 69th Notification 2023 in Hindi

69th BPSC Exam Notification & Form Date Released-

69वीं बीपीएससी में रिक्तियों की संख्या 442 से बढ़कर 475 हो गई है आयोग के मुताबिक खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग में 33 आपूर्ति निरीक्षक के पद जोड़े गए हैं इस प्रकार अब 69वीं बीपीएससी में कुल 475 पदों पर भर्ती की जाएगी.

BPSC 69th EXAM 2023 Notification released कर दिया गया है, 69वीं प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खबर है के आयोग ने 69th BPSC Form Date जारी कर दिया है.

69th BPSC 2023 के लिए Online apply दिनांक 09.08.2023 तक निर्धारित थी.

69th BPSC PT Exam 2023 के लिए संभावित Date जारी की गई है, 69वीं बीपीएससी पीटी परीक्षा का आयोजन 30.09.2023 को किया जाएगा.

69th BPSC Admit Card ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन डाउनलोड कर सकेंगे.

69th BPSC के लिए Notification 27 जून 2023 को जारी किया गया है.

BPSC 69th MAINS का आयोजन 09.12.2023 से 12.12.2023 तक संभावित है.

आयोग द्वारा BPSC 69th EXAM का पूरा कार्यक्रम, समय सीमा अफिशल वेबसाईट पर प्रकाशित किया गया है.

BIHAR PUBLIC SERVICE COMMISSION ने 69th BPSC Vacancy 2023 के लिए आवेदन संबंधित Notification जारी कर दिया है.

69th BPSC Vacancy form & fee का भुगतान भी ऑनलाइन किया जाएगा.

69th BPSC Application Form 2023 Date

69th BPSC Application Form 2023 Date15.07.2023 to 05.08.2023
69th BPSC Application last Date 202309.08.2023
Editing Date 2023
69th BPSC Admit Cardपरीक्षा से 1 सप्ताह पूर्व जारी किया जाएगा।
Official websitehttp://bpsc.bih.nic.in/
BPSC 69th form 2023

69th BPSC Exam Date Sheet 2023
69th BPSC Application Form 2029 Date15 जुलाई 2023 से 09 अगस्त 2023
69th BPSC PT Exam 30.09.2023 संभावित
69th BPSC PT Result15.11.2023 संभावित
69th BPSC Mains Exam Date09.12.2023 से 12.12.2023
69th BPSC Mains Result
BPSC 69th Interview Date 2023
69th BPSC Final Result date
Official websitehttp://bpsc.bih.nic.in/
BPSC 69th form 2023

69th BPSC Application last Date 2023

69th BPSC के लिए Online apply दिनांक 9 अगस्त 2023 तक किया जा सकता है.

How to Download 69th BPSC Admit Card 2023?

69th BPSC Mains Admit Card Download करने के लिए आधिकारिक वेबसाईट http://bpsc.bih.nic.in/ पर जाएं।

“Notice” tab में 69वीं बीपीएससी एडमिट कार्ड के ऑप्शन पर क्लिक करें, एवं रजिस्ट्रेशन नंबर , जन्म तिथि अंकित कर डाउनलोड करें।

BPSC 69th APPLICATION FEE-

  • सामान्य Candidate के लिए ₹600/
  • बिहार राज्य के SC/ ST अभ्यर्थी के लिए ₹ 150/
  •  बिहार राज्य के स्थाई निवासी सभी आरक्षित/ अनारक्षित महिला अभ्यर्थियों के लिए ₹ 150/
  •  दिव्यांग (40% या उससे अधिक) अभ्यर्थियों के लिए ₹ 150/.
  •  अन्य उमीदवारों के लिए ₹ 600/.
BPSC Application FEE?

बीपीएससी एग्जाम FEE ऑनलाइन डेबिट कार्ड/ क्रेडिट कार्ड /नेट बैंकिंग/ यूपीआई के माध्यम से ऑनलाइन PAY कर पाएंगे.

ऑनलाइन भुगतान से संबंधित बैंक रसीद की प्रिंट आउट हार्ड कॉपी के साथ संलग्न करना जरुरी होगा.

BPSC 69th Prelims Exam Date sheet 2023

69th BPSC Admit Card Releasing Date
69th BPSC PT Exam Date 202330 सितंबर 2023 संभावित
Timing
Official WebsiteClick here
BPSC 69th prelims exam DATE

BPSC फॉर्म भरने सम्बंधित दिशा निर्देश-

  • ऑनलाइन आवेदन करने से पहले अभ्यर्थी सभी दिशा निर्देशों ध्यानपूर्वक पढ़ लें तथा ऑनलाइन आवेदन के क्रम में सभी जानकारी सही-सही अंकित करें, आवेदन में भरी गई सूचनाओं को मूल प्रमाण पत्र से मिलान में किसी प्रकार की त्रुटी पाए जाने पर अमीदवारी रद्द की जा सकती है.
  • केवल पेमेंट कर देने से यह नहीं माना जाएगा कि आवेदक द्वारा पूर्ण रूप से ऑनलाइन आवेदन किया गया है.
  • इंटरनेट /पोस्टल या बैंकिंग द्वारा किसी भी प्रकार के व्यवधान के लिए आयोग उत्तरदाई नहीं होगा.
BPSC 69th Total Vacancy

A total of 346 Vacancies are announced by BPSC.

68वीं बीपीएससी के लिए आयोग द्वारा 346 रिक्तियों की घोषणा की गई है आयोग के अनुसार व्यक्तियों की संख्या बढ़ बढ़ सकती है.

69th BPSC Vacancy Details
विभाग /पदसंख्या
जिला समादेष्टा01
राज्य कर सहायक आयुक्त-03
अवर निर्वाचन पदाधिकारी04
ईख पदाधिकारी02
बिहार शिक्षा सेवा02
अधीक्षक मद्य निषेध02
आपूर्ति निरीक्षक33
जिला नियोजन पदाधिकारी06
प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी29
राजस्व अधिकारी एवं समकक्ष168
प्रखंड अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति कल्याण पदाधिकारी18
कुल235
सारणी -II
बाल विकास परियोजना पदाधिकारी CDPO10
वित्तीय प्रशासनिक पदाधिकारी एवं समकक्ष100
पुलिस अधीक्षक01
कुल235

69th BPSC Notification pdf download link

69वीं बीपीएससी नोटिफिकेशन के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें प्यार निम्नलिखित के माध्यम से डायरेक्ट डाउनलोड कर सकते हैं-

69th BPSC Notification pdf

REQUIRED DOCUMENTS FOR BPSC Application Form

  • मैट्रिक मूल प्रमाण पत्र/ अंकपत्र ( जन्म तिथि प्रमाण के लिए)
  •  स्नातक/ समकक्ष डिग्री का प्रमाण पत्र
  •  स्नातक/ समकक्ष डिग्री का अंक  पत्र
  • SC/ST के लिए (1) पिता के नाम एवं पता से निर्गत जाति प्रमाण पत्र (2) स्थाई निवास प्रमाण पत्र.
  • अत्यंत पिछड़ा /पिछड़ा वर्ग अभ्यर्थी  के लिए पिता के नाम एवं पता से निर्गत क्रीमीलेयर रहित प्रमाण पत्र.
  • आर्थिक रूप से कमजोर अभ्यर्थी के उम्मीदवारों के लिए सक्षम प्राधिकार द्वारा निर्गत आय एवं परिसंपत्ति प्रमाण पत्र.
  • अत्यंत पिछड़ा वर्ग पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों के लिए नाम एवं पता से निर्गत क्रीमीलेयर रहित प्रमाण पत्र
  • अधिकतम आयु सीमा होने की स्थिति में छूट का लाभ लेने के लिए अभ्यर्थी के लिए सक्षम प्राधिकार द्वारा निर्गत प्रमाण पत्र.
  •  फोटोयुक्त पहचान पत्र.

FAQ-

Q- 69th BPSC PT Exam date 2023

Ans- 69th BPSC Prelims Exam 2023 का आयोजन 30 सितंबर 2023 को किया जाएगा.