68th BPSC Application Form 2022 Date | BPSC 68th Notification 2022 in Hindi

68th BPSC Application Form 2022 Date | BPSC 68th Notification 2022 in Hindi

68th BPSC Exam Notification & Form Date Released-

BPSC 68th MAINS EXAM 2022 Notification released कर दिया गया है, 68वीं प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खबर है के आयोग ने 68th BPSC Form Date जारी कर दिया है.

68वीं बीपीएससी ने फॉर्म भरने की तिथि विस्तारित की गयी है.

68th BPSC 2022 के लिए Online apply की तिथि 10 जनवरी 2023 तक विस्तारित कर दी गई है.

68th BPSC PT Exam 2022 के लिए Date भी जारी कर दी गई है, 68वीं बीपीएससी पीटी परीक्षा का आयोजन 12.02.2023 को किया जाएगा.

68th BPSC Admit Card 28 जनवरी 2022 को जारी किया जाएगा अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन डाउनलोड कर सकेंगे.

69th BPSC के लिए Notification मई 2022 तक आने की उम्मीद है.

BPSC 68th MAINS का आयोजन 12.05.2023 को संभावित है.

आयोग द्वारा BPSC 68th EXAM का पूरा कार्यक्रम, समय सीमा अफिशल वेबसाईट पर प्रकाशित किया गया है.

BPSC 67th PT Result 2022 17 नवंबर 2022 को जारी किया गया है प्रारंभिक परीक्षा में सफल अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन कर सकेंगे.

BIHAR PUBLIC SERVICE COMMISSION ने 68th BPSC Vacancy 2022 के लिए आवेदन संबंधित नोटिफिकेशन जारी कर दिया है.

68th BPSC Vacancy form & fee का भुगतान भी ऑनलाइन किया जाएगा.

68th BPSC Application Form 2022 Date

68th BPSC Application Form 2022 Date22.11.2022 to 10.01.2023
Application last Date 202210.01.2023
Editing Date 202210.01.2023
68th BPSC Admit Cardपरीक्षा से 1 सप्ताह पूर्व जारी किया जाएगा।
Official websitehttp://bpsc.bih.nic.in/
BPSC 67th form 2022

68th BPSC Exam Date Sheet 2022
68th BPSC Application Form 2022 Date25 नवंबर 2022 से 10 जनवरी 2023
68th BPSC PT Exam 12.02.2023
68th BPSC PT Result27.03.2023
68th BPSC Mains Exam Date 12.05.2023
68th BPSC Mains Result26.07.2023
BPSC 68th Interview Date 202311.08.2023
68th BPSC Final Result date09.10.2023
68th BPSC Admit Cardform 28.01.2023
Official websitehttp://bpsc.bih.nic.in/
BPSC 67th form 2022

69th BPSC Application last Date 2022

69th BPSC के लिए Online apply दिनांक 10 जनवरी 2023 तक किया जा सकता है.

How to Download 68th BPSC Admit Card 2022?

68th BPSC Mains Admit Card Download करने के लिए आधिकारिक वेबसाईट http://bpsc.bih.nic.in/ पर जाएं।

“Notice” tab में 68वीं बीपीएससी एडमिट कार्ड के ऑप्शन पर क्लिक करें, एवं रजिस्ट्रेशन नंबर , जन्म तिथि अंकित कर डाउनलोड करें।

BPSC 68th APPLICATION FEE-

  • सामान्य Candidate के लिए ₹700/
  • बिहार राज्य के SC/ ST अभ्यर्थी के लिए ₹ 200/
  •  बिहार राज्य के स्थाई निवासी सभी आरक्षित/ अनारक्षित महिला अभ्यर्थियों के लिए ₹ 200/
  •  दिव्यांग (40% या उससे अधिक) अभ्यर्थियों के लिए ₹ 200/.
  •  अन्य उमीदवारों के लिए ₹ 700/.
BPSC Application FEE?

बीपीएससी एग्जाम FEE ऑनलाइन डेबिट कार्ड/ क्रेडिट कार्ड /नेट बैंकिंग/ यूपीआई के माध्यम से ऑनलाइन PAY कर पाएंगे.

ऑनलाइन भुगतान से संबंधित बैंक रसीद की प्रिंट आउट हार्ड कॉपी के साथ संलग्न करना जरुरी होगा.

BPSC 68th Prelims Exam Date sheet 2022

68th BPSC Admit Card Releasing Date28.01.2023
68th BPSC PT Exam Date 202212.01.2023
Timing12:00 Noon to 2:00 pm
Official WebsiteClick here
BPSC 68th prelims exam DATE

BPSC 68th फॉर्म भरने सम्बंधित दिशा निर्देश-

  • ऑनलाइन आवेदन करने से पहले अभ्यर्थी सभी दिशा निर्देशों ध्यानपूर्वक पढ़ लें तथा ऑनलाइन आवेदन के क्रम में सभी जानकारी सही-सही अंकित करें, आवेदन में भरी गई सूचनाओं को मूल प्रमाण पत्र से मिलान में किसी प्रकार की त्रुटी पाए जाने पर अमीदवारी रद्द की जा सकती है.
  • केवल पेमेंट कर देने से यह नहीं माना जाएगा कि आवेदक द्वारा पूर्ण रूप से ऑनलाइन आवेदन किया गया है.
  • इंटरनेट /पोस्टल या बैंकिंग द्वारा किसी भी प्रकार के व्यवधान के लिए आयोग उत्तरदाई नहीं होगा.
BPSC 68th Total Vacancy

A total of 281 Vacancies are announced by BPSC.

68वीं बीपीएससी के लिए आयोग द्वारा 281 रिक्तियों की घोषणा की गई है आयोग के अनुसार व्यक्तियों की संख्या बढ़ बढ़ सकती है.

68th BPSC Vacancy Details

पद संख्या

पुलिस उपाधीक्षक 8
राज्य कर सहायक आयुक्त- 7
जिला अग्निशमन पदाधिकारी- 19
काराधीक्षक 2
जिला समादेष्टा गृह विभाग 1
अवर निर्वाचन पदाधिकारी 8
बिहार शिक्षा सेवा 4
अवर निबंधक 20
नियोजक पदाधिकारी 3
श्रम अधीक्षक 1
प्रोबेशन पदाधिकारी 1
सहायक निदेशक दिवयांगजन सशक्तीकरण निदेशालय- 5

सहायक निबंधक सहयोग समितियां 4

ईख पदाधिकारी 2

श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी 35

ग्रामीण विकास पदाधिकारी 7

अपर जिला परिवहन पदाधिकारी 1
राजस्व अधिकारी 39
आपूर्ति निरीक्षक 14
प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी 40
प्रखंड अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण पदाधिकारी-60

68th BPSC Notification pdf download link

68वीं बीपीएससी नोटिफिकेशन के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें प्यार निम्नलिखित के माध्यम से डायरेक्ट डाउनलोड कर सकते हैं-

Notification pdf

REQUIRED DOCUMENTS FOR BPSC 68th Application Form

  • मैट्रिक मूल प्रमाण पत्र/ अंकपत्र ( जन्म तिथि प्रमाण के लिए)
  •  स्नातक/ समकक्ष डिग्री का प्रमाण पत्र
  •  स्नातक/ समकक्ष डिग्री का अंक  पत्र
  • SC/ST के लिए (1) पिता के नाम एवं पता से निर्गत जाति प्रमाण पत्र (2) स्थाई निवास प्रमाण पत्र.
  • अत्यंत पिछड़ा /पिछड़ा वर्ग अभ्यर्थी  के लिए पिता के नाम एवं पता से निर्गत क्रीमीलेयर रहित प्रमाण पत्र.
  • आर्थिक रूप से कमजोर अभ्यर्थी के उम्मीदवारों के लिए सक्षम प्राधिकार द्वारा निर्गत आय एवं परिसंपत्ति प्रमाण पत्र.
  • अत्यंत पिछड़ा वर्ग पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों के लिए नाम एवं पता से निर्गत क्रीमीलेयर रहित प्रमाण पत्र
  • अधिकतम आयु सीमा होने की स्थिति में छूट का लाभ लेने के लिए अभ्यर्थी के लिए सक्षम प्राधिकार द्वारा निर्गत प्रमाण पत्र.
  •  फोटोयुक्त पहचान पत्र.

FAQ-

Q- 68th BPSC PT Exam date 2022.

Ans- 68th BPSC Prelims Exam 2022 का आयोजन 12 फरवरी 2023 को किया जाएगा.

Leave a Comment