Micro Improvement Project Bihar Details
दीक्षा ऐप के माध्यम से माइक्रो इंप्रूवमेंट प्रोजेक्ट पढ़े बिहार बढ़े बिहार की गतिविधियों का संचालन विद्यालय स्तर पर किया जाएगा.
बिहार के सभी विद्यालयों में माइक्रो इंप्रूवमेंट प्रोजेक्ट के माध्यम से विद्यालय में गतिविधि का आयोजन किया जा रहा है.
माइक्रो इंप्रूवमेंट प्रोजेक्ट के माध्यम से 100 दिनों के पठन अभियान के प्रभाव का आकलन किया जाएगा.
प्रारंभिक विद्यालयों के प्रधान शिक्षक को ट्रेनिंग दी गई है, विद्यालय में लक्ष्य निर्धारित कर गतिविधियों के माध्यम से एक सौ दिवसीय पठन अभियान के प्रभाव का आकलन किया जाएगा.
Micro Improvement Project Bihar Details
माइक्रो इंप्रूवमेंट प्रोजेक्ट के तहत 3 स्टेज में वर्ग 1 से लेकर 2 3 से लेकर 5 और कक्षा 6 से 8 तक के विद्यार्थियों के अधिगम प्रतिफल का आकलन किया जाएगा
100 days reading campaign के माध्यम से प्रत्येक विद्यार्थी पढ़ना सीखे और सीखने के बाद सिखाने के लिए पढ़ें के उद्देश्य की पूर्ति हो सके, इसके लिए दीक्षा एप पर माइक्रो प्रोजेक्ट के माध्यम से विद्यालय प्रधान को अपने विद्यालय में गतिविधि आयोजित करने के दरमियान बच्चों का आकलन कर गतिविधि की स्थिति दीक्षा एप के माध्यम से अपलोड करना होगा.
Micro Improvement Project Bihar क्या है?
स्कूल शिक्षा एवं साक्षरता विभाग शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा एक महत्वपूर्ण पहल करते हुए 100 दिवसीय राष्ट्रव्यापी पठन अभियान (रीडिंग कैंपेन) बिहार में चलाया गया है, जिसके लिए प्रत्येक बच्चा पढ़ना सीखे उसके बाद सीखने के लिए पढ़े इसका उद्देश्य है:-
100 days reading campaign के बाद शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशानुसार राज्य के सभी प्रारंभिक विद्यालयों में दीक्षा पोर्टल के माध्यम से प्रधानाध्यापकों के नेतृत्व में माइक्रोपेमेंट प्रोजेक्ट का संचालन होना है.
इसके तहत सभी प्रधानाध्यापक अपने विद्यालय में पढ़े बिहार बढ़े बिहार प्रोजेक्ट आयोजित करेंगे.
Bihar Micro Improvement Project Date
यह प्रोजेक्ट 28 मई 2022 तक पूर्ण करने के लिए तिथि बढ़ाई गई है।
Also Read
Bihar Headmaster Exam Admit card
Rule of Head Master in Micro Improvement Project Bihar
प्रारंभिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापक दीक्षा एप को अपने मोबाइल में इंस्टॉल करें या अपडेट करें अपने प्रोफाइल को अपडेट करें जिसमें नाम रोल (HT या Officials) सब रोल, जिला, प्रखंड, कलस्टर आदि विवरण को अंकित करें.
प्रोजेक्ट के लिंक /टाइटल को क्लिक कर अपने प्रोजेक्ट को चुने एवं संबंधित गतिविधियां करें, अंत में साक्ष्य के रूप में फोटो, वीडियो, पीडीएफ आदि अपलोड करें.
How to update Profile on Diksha App for Micro Improvement Project Bihar?
Step-1 सर्वप्रथम मोबाइल पर दीक्षा ऐप को डाउनलोड करें और अपना प्रोफाइल अपडेट करें, दीक्षा एप मोबाइल पर इंस्टॉल है तो उसे अपडेट करें, अपनी पसंदीदा भाषा चुनें, अपना रोल सिलेक्ट करें और रजिस्टर पर क्लिक करें एवं अपने ईमेल आईडी से लॉगिन करें.
अपना बोर्ड चुनकर सेव करें और सबमिट पर क्लिक करें.
Step-2 दीक्षा एप के होम पेज में प्रोजेक्ट पर क्लिक करें और माइक्रो इंप्रूवमेंट प्रोजेक्ट पढ़े बिहार बढ़े बिहार को खोलें, इसके अंतर्गत डिटेल में दिए गए सहायक संसाधन को पढ़ें.
Step-3 संसाधनों के सहायता से स्टार्ट इंप्रूवमेंट बटन पर क्लिक करके अपने विद्यालय में इस प्रोजेक्ट पर काम करना शुरू करें.
Step-4 कार्य पूरा होने के बाद टास्क डिटेल के अंतर्गत संबंधित कार्य पर क्लिक करें और अवस्था के सामने कंप्लीट का चयन करें.
Step-5 प्रत्येक कार्य से संबंधित साक्ष्य के रूप में फोटो, वीडियो, पीडीएफ (अधिकतम साइज 25 एमबी) में अपलोड करें.
Step-6 इसके बाद कार्य संबंधित साक्ष्य अपलोड करने के बाद sync पर क्लिक करें, वरना आपके कार्य और से संबंधित साक्ष्य अपने आप लोग नहीं है.
Step-7 उसके बाद सबमिट इंप्रूवमेंट पर क्लिक करें आपका एक कोर्स फाइनल हो गया.
How to check Micro Improvement Project?
अपने कार रिपोर्ट को देखने के लिए होम पेज पर जाएं और रिपोर्ट पर क्लिक करें फिर माइक्रो इंप्रूवमेंट प्रोजेक्ट पर क्लिक करें .
उसमें आप प्रोजेक्ट टाइटल, प्रोग्रेस, स्टेटस, ऑब्जेक्टिव एवं प्रोजेक्ट समय सीमा देख सकेंगे.