BPSC Headmaster Admit Card download link 2022 Date

BPSC Headmaster Admit Card download link 2022 | Bihar Head Teacher Admit Card Date 2022 |BPSC High School Headmaster Ineligible candidate list

BPSC Head Master Admit Card 2022 Released-

Bihar Primary School Headmaster Exam Date sheet जारी कर दिया गया है.

BPSC Primary School Head Teacher Exam 2022 का आयोजन 22 December 2022 को किया जाना था मगर अपरिहार्य कारणवश स्थगित कर दी गई है।

BPSC Primary School Headmaster Admit Card 2022 ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी किया जायेगा.

बीपीएससी हेड मास्टर एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है.

बिहार प्राथमिक विद्यालय प्रधान शिक्षक प्रवेश पत्र ऑफिशियल वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा.

परीक्षार्थी ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे.

BPSC Headmaster Admit Card related important update

बीपीएससी ने एडमिट कार्ड के फोटो और हस्ताक्षर संबंधित एक आम नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा.

जिन परीक्षार्थियों के ऑनलाइन आवेदन में अपलोड किए गए फोटो एवं हस्ताक्षर का इमेज अस्पष्ट /अपठनीय एवं रिक्त है वैसे उम्मीदवार निम्नांकित कागजात के साथ परीक्षा की तिथि को संबंधित परीक्षा केंद्र में उपस्थित होंगे.

1-आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध घोषणा पत्र को भरकर निर्धारित स्थान पर रंगीन फोटो चिपका आएंगे एवं अपना हस्ताक्षर हिंदी और अंग्रेजी में करेंगे. राजपत्रित पदाधिकारी से अभिप्रमाणित करना जरूरी होगा.

2-घोषणा पत्र के अलावा राजपत्रित पदाधिकारी से दो रंगीन फोटो अभी प्रमाणित कराकर एक फोटो अभ्यर्थी अपने प्रवेश पत्र में फोटो के निर्धारित स्थान के बगल में चिपका आएंगे, दूसरा फोटो प्रवेश पत्र के कार्यालय प्रति में संबंधित परीक्षा केंद्र पर केंद्राधीक्षक के सामने चिपकाएंगे.

3-साथ में कोई एक आईडी प्रूफ में किसी एक राजपत्रित पदाधिकारी से अभिप्रमाणित करकेंद्राधीक्षक के पास जमा करेंगे साथ में उस पहचान पत्र की मूल प्रति भी अभ्यर्थी अपने साथ रखेंगे.

घोषणा पत्र pdf format download

BPSC High School Headmaster Exam

निरस्त आवेदनों की सूची

अधिक उम्र के आधार पर अनर्हित तथा एक उमीदवार का 1 से अधिक आवेदन के कारण अभ्यर्थित्व रद्द किए जाने की सूचना एवं सूची अधिकारी वेबसाइट पर जारी की गई है .

BPSC High School Headmaster प्रतियोगिता परीक्षा का फॉर्म भरने वाले अभ्यर्थी Ineligible Candidate list जरूर चेक कर लें,जिन उम्मीदवार का नाम अनर्हित उम्मीदवार की सूची में है अगर आपत्ति हो तो ईमेल के माध्यम से 22 मई 2022 तक दर्ज कर सकते हैं.

BPSC Primary School Head Teacher Exam 2022 का आयोजन 22.12.2022 को किया जा जाना था मगर अपनी कारणवश स्थगित कर दी गई ही है।

प्राथमिक विद्यालय प्रधान शिक्षक भर्ती परीक्षा में 150 प्रश्नों की लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी जिसमें सामान्य अध्ययन के 75 प्रश्न एवं D.El.Ed विषय से संबंधित 75 प्रश्न वस्तुनिष्ठ बहुविकल्पीय प्रकार के होंगे, यह परीक्षा OMR Sheet परली जाएगी.

बिहार राज्य के प्राथमिक विद्यालयों में प्रधानाध्यापक के 40506 पदों पर भर्ती की जानी है.

BPSC High School Headmaster Ineligible candidate list

Over aged candidate list

List of eligible candidates who have filled more than one application (Double Application)

Bihar Headmaster Exam Date 2022

उच्च माध्यमिक विद्यालयों में प्रधानाध्यापक के 6421 पदों पर भर्ती की परीक्षा 31 मई 2022 को आयोजित की जाएगी.

बिहार के प्राथमिक विद्यालय हेड मास्टर भर्ती परीक्षा 22 दिसंबर 2022 को निर्धारित था मगर अपरिहार्य कारणवश स्थगित कर दी गई है।

बीपीएससी के माध्यम से प्रदेश के 40506 प्राथमिक विद्यालयों में प्रधानाध्यापक की भर्ती की जाएगी।

BPSC Headmaster Admit Card 2022 Date in Hindi

बिहार हेड मास्टर प्रवेश पत्र डाउनलोड डेट 2022

प्रधानाध्यापक परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र परीक्षा अधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से डाउनलोड कर सकेंगे. प्रधान शिक्षक प्रवेश पत्र परीक्षा से 1 सप्ताह पूर्व जारी किया जाएगा, अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट का अवलोकन करते रहें.

BPSC Primary School Head Teacher Exam Date 2022

पदBPSC Headmaster
आयोगबिहार लोक सेवा आयोग
Bihar Primary School Headmaster Exam Date 202222.12.2022 स्थगित
Bihar Head Master Admit card Datereleased
official websitehttps://www.bpsc.bih.nic.in/
Follow us on TelegramTELEGRAM LINK
Bihar Head Master Admit Card 2022

How to download BPSC Headmaster Admit Card 2022

बिहार हेड मास्टर एडमिट कार्ड जारी किए जाने के बाद ऑनलाइन डाउनलोड कर सकेंगे प्रधान व्यापक भर्ती एडमिट कार्ड ऑफिशल वेबसाइट के माध्यम से डाउनलोड किया जाएगा किसी उम्मीदवार को ईमेल के माध्यम से प्रवेश पत्र नहीं भेजा जाएगा.

इसलिए द्वार प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर ही विजिट करें.

सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट https://www.bpsc.bih.nic.in/ या पर विजिट करेंगे.

एवं Home page पर मौजूद लिंक ” BPSC Headmaster Admit Card ” पर क्लिक करें.

या https://onlinebpsc.bihar.gov.in/ पर विजिट करें.

एवं User Id, Password और captcha हो अंकित कर लॉग इन करेंगे, प्रवेश पत्र को पीडीएफ में डाउनलोड कर सकेंगे.

अभ्यर्थी परीक्षा हाल में प्रवेश पत्र और कोई एक वेतन पत्र के साथ उपस्थित हो सकेंगे.

Also Read-

High School Exam form Process

Bihar Senior Secondary Head Master Syllabus download

>General Studies Syllabus pdf download

>B.Ed

BPSC Primary School Headmaster Exam Date 2022

बिहार प्राथमिक विद्यालय प्रधान शिक्षक भर्ती परीक्षा (BPSC Primary School Head Master) Exam 2022 का आयोजन 22.12.2022 को किया जाना था मगर स्थगित कर दी गई है।

लगातार अपडेट पाने के लिए aajinformation.com का अवलोकन करते रहें.