CUCET UG Admit Card 2022 Phase II Date & Link

CUCET UG Admit Card 2022 Phase II Date & Link | CUET 2022 UG Admit Card official website

CUET UG Admit Card 2022 Phase II Link

CUCET UG Admit Card 2022 Phase II Date & Link

CUCET Phase ii के तहत 12 से 14 अगस्त तक होने वाली परीक्षा का आयोजन अब 24 से 28 अगस्त 2022 तक किया जाएगा.

CUET UG Phase II Admit card 2022 02 अगस्त 2022 को जारी कर दिया गया है.

परीक्षार्थी CUET UG Phase II Admit card 2022 NTA के आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर Online download कर सकेंगे.

CUET UG Hall ticket download करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करके आवेदन संख्या एवं जन्म तिथि अंकित किया जाएगा.

Graduation में Admission Entrance Exam के आधार पर किया जायेगा,

सीयूसीईटी स्नातक पाठ्यक्रमों में दाखिला के लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन NTA कराएगा।

यूजीसी के अनुसार सभी केंद्रीय विश्वविद्यालयों में आगामी शैक्षणिक वर्ष 2022-23 से सभी स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश परीक्षा के आधार पर नामांकन लिया जाएगा। .

जिन परीक्षार्थियों ने परीक्षा तिथि एवं केंद्र बदलने के लिए आवेदन दिया था या जो अभ्यर्थी प्राकृतिक आपदाओं से प्रभावित हैं ऐसे परीक्षार्थियों की परीक्षाएं 12, 13 एवं 14 अगस्त 2022 के स्थान पर अब 24 से 28 अगस्त 2022 तक आयोजित की जाएगी.

एवं इसके लिए नया प्रवेश पत्र जारी किया जाएगा.

CUCET UG Entrance test 2022 Date

45 Central University में UG में Admission के लिए NTA Entrance Test का आयोजन करेगा।

CUET UG Phase II 2022 का आयोजन 04, 05 एवं 06 अगस्त 2022 को किया जाएगा.

जबकि CUET Phase 1 का आयोजन 15, 16, 19 एवं 20 जुलाई 2022 को किया गया था.

cuet Phase 2 परीक्षा के लिए लगभग 6.8 लाख अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है.

जो कंप्यूटर आधारित परीक्षा में सम्मिलित हो सकेंगे.

राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) 2022-23 में 45 केंद्रीय विश्वविद्यालय के यूजी प्रोग्राम में एडमिशन के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा CUCET का आयोजन कंप्यूटर आधारित टेस्ट के माध्यम से करेगा.

CUCET UG Exam Schedule 2022

CUCET Phase 2 Admit card Date 202202.08.2022
CUCET Phase 2 Date 202204, 05 एवं 06 अगस्त 2022
Duration02 Hours
TimingShift 1- 10:00 am to 12:00 Noon Shift 2- 03:00 pm to 5:00 pm
Exam CentreMention on thee admit card
CUCET

Also Read-

Navodaya Class 11th Admission form

CUCET UG Exam Pattern-

CUCET के लिए कंप्युटर आधारित टेस्ट (CBT)  लिया जाएगा।

प्रश्न पत्र शिव सेठ बहुविकल्पीय वैष्णव पर आधारित प्रश्न पत्र होगा.

Paper CodeQuestion Patterns
UI QP-01Part-A 25 (English, General Knowledge and Numerical ability) Part- B:25 (Physics) 25 (Chemistry) 25 (Mathematics) 25(Biology)
UI QP-02100 Questions (English, Numerical Aptitude/Data Interpretation, Analytical skills, Reasoning, General Aptitude & General Knowledge
CUCET ug
Medium Of Entrance Test-

प्रश्न पत्र केवल इंग्लिश में होगा.

 प्रत्येक सही उत्तर के बदले 1 अंक दिया जाएगा एवं गलत उत्तर होने पर 0.25 अंक की कटौती की जाएगी।

CUCET PG Exam Pattern-

CUCET के लिए कंप्युटर आधारित टेस्ट (CBT)  लिया जाएगा।

प्रश्न पत्र वस्तुनिष्ठ बहुविकल्पीय होगा.

Paper CodeQuestion Patterns
PG QP-01 to 37, 39, and 41 to 58Part-A 25 (English, General Knowledge and Numerical ability) Part- B:25 (From Respective Subject)
PG QP-38100 Questions (English/ Verbal ability, math/ Quantitative ability,  Data Interpretation & logical Reasoning )
PG QP-40100 Questions (English, General Knowledge, Computer Basics, General aptitude and logical Reasoning )
CUCET pg

How to download CUCET UG Admit card 2022 Phase 2?

 अभ्यर्थी CUET UG Phase II Admit card 2022 Official website के माध्यम से ऑनलाइन डाउनलोड कर सकेंगे.

इसके लिए उमीदवार को nta वेबसाइट पर विजिट करना होगा.

ऑफिशियल वेबसाइट https://cuet.samarth.ac.in/ पर विजिट करने के बाद Download Admit Card पर क्लिक करें.

एवं Application No, Date of Birth और सिक्योरिटी पिन अंकित कर Download Admit Card पर क्लिक करेंगे.

एडमिट कार्ड स्क्रीन पर उपलब्ध हो जाएगा जिसे डाउनलोड / प्रिंट आउट कर सकेंगे.

एडमिट कार्ड पर परीक्षा केंद्र, परीक्षा की तिथि एवं समय अंकित होगा।

CUCET Helpline NO.-

एडमिट कार्ड डाउनलोड करने में किसी प्रकार की समस्या हो तो हेल्पलाइन नंबर 011-40759000 पर कॉल कर सकते हैं या फिर ईमेल आईडी cucet-ug@nta.ac.in पर संपर्क कर सकते हैं.

Leave a Comment