Navodaya Class 11th Admission Online form 2024 Date & Link

Navodaya Class 11th Admission Online form 2024-25 Date & Link | JNVST Class 11th Application form Date 2024 | JNVS Class XI Admission test 2024

Navodaya Class 9th Admission Online form 2024-25 Date & Link

Jawahar Navodaya Vidyalaya 11th Class Admission form 2024 Released कर दिया गया है.

जवाहर नवोदय विद्यालय ने JNVST Class 11th Admission form 2024-25 के लिए के लिए Apply की तिथि 07.11.2023 तक विस्तारित की गयी है।

JNVST Class 11th Admission 2024 के लिए online apply 07.11.2023 तक किया जा सकता है.

सत्र 2024 में 10वीं कक्षा पास विद्यार्थी नवोदय विद्यालय कक्षा 11वीं में दाखिला के लिए ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं.

Jawahar Navodaya School Class 11th के लिए प्रवेश रिक्त सीटों के आधार पर लिया जाएगा.

JNVS Class 11th Admission 2024 Test के आधार पर लिया जाएगा.

नवोदय विद्यालय में प्रवेश पाने वाले छात्रों को कक्षा 9 से 12वीं तक की शिक्षा दी जाती है. विद्यार्थी से किताबें, आवास, यूनिफॉर्म आदि के लिए सिर्फ ₹600 प्रतिमाह विद्यालय विकास निधि के तौर पर लिए जाते हैं.

अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति/ महिला अभ्यर्थी /एवं BPL अभ्यर्थी को मासिक शुल्क में छूट दी गई है.

छात्रों की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी होने के बाद प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित होना पड़ेगा .

मेरिट लिस्ट में स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों का 11वीं कक्षा में एडमिशन लिया जाता है.

Jawahar Navodaya Vidyalaya द्वारा जारी Notification के अनुसार Class 11th में Admission के लिए online apply 07 नवंबर 2023 तक कर सकेंगे।

JNV Class 11th Session 2024 में Admission के लिए Application Process प्रारंभ हो गया है। जो अभ्यर्थी नवोदय विद्यालय में एडमिशन लेना चाहते हैं वे Online apply कर सकते हैं.

JNVS Class 11th Session 2024 के लिए Online Apply 07.11.2023 तक किया जा सकता हैं.

Navodaya Vidyalaya 11th Class Admission form 2024-25

Events Date
Class11th
Session2024-25
Eligibility10th Passed during the Session- 2023-24
Last Date of Application07.11.2023
Correction Date
Entrance Test Date10 February 2024
Official Website-www.navodaya.gov.in
Click here
JNVS Class XI Notification in EnglishProspectus
Follow us on TELEGRAMTelegram link
jnvs XI CLASS application date

How to apply for JNVST 11th Class Admission 2024?

आवेदन फॉर्म 3 स्टेप्स में भरे जाएंगे-

Registration

Submission of Personal Details

Submission of Marks Score in Class X 2023-24

ऑनलाइन आवेदन करने के लिए वेबसाइट https://cbseitms.nic.in/2023/nvsxi पर विजिट करें.

होम पेज पर मौजूद लिंक Candidate to click here for Registration पर क्लिक करेंगे.

अब आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा जिसमें अंकित सभी विवरण को ध्यान पूर्वक भरेंगे.

रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी करने के बाद आवेदक अपना सभी विवरण को अंकित करेंगे एवं दसवीं कक्षा संबंधित विवरण अंकित करेंगे एवं Form को सबमिट करेंगे.

JNVS Class 11th Admission Notification pdf 2024-25

Click here

Required Documents for Jawahar Navodaya Vidyalaya 11th Class

जवाहर नवोदय विद्यालय कक्षा 11th के लिए आवेदन करने के लिए निम्नांकित दस्तावेज़ों की जरूरत पड़ेगी।

  • 10th अंकपत्र /प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • माइग्रेशन प्रमाण पत्र
  • आवेदक का फोटो
  • आवेदक का हस्ताक्षर
  • अभिभावक का हस्ताक्षर आदि

Age limit for JNVST Class 11th admission 2024

विद्यार्थी की जन्म तिथि 01.06.2007 से 31.07.2009 के दरमियान होनी चाहिए.

अर्थात विद्यार्थी की आयु 15 से 17 वर्ष के बीच होनी चाहिए.

Also Read-

Navodaya Vidyalaya 6th Class Admission form

Navodaya Vidyalaya 11th Class Admission Process

JNVST Class 11th प्रवेश परीक्षा में प्रवेश प्रवेश परीक्षा के आधार पर होगा.

जिलावार मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी,

एवं राज्य स्तरीय मेरिट लिस्ट भी तैयार की जाएगी.

मेरिट लिस्ट में स्थान प्राप्त पाने वाले छात्रों को 11वीं में एडमिशन दिया जायेगा.

मार्क्स और आयु सीमा के आधार पर योग्य छात्रों का चयन करने के बाद स्टेट लेवल पर मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी.

Navodaya Vidyalaya 11th Merit list

मार्क्स और आयु सीमा के आधार पर योग्य छात्रों का चयन करने के बाद स्टेट लेवल पर मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी.

इसके बाद शॉर्टलिस्ट कैंडिडेट को अलॉट हुए स्कूल प्रिंसिपल द्वारा s.m.s. या स्पीड पोस्ट के माध्यम से एडमिशन लेने की सूचना दी जाएगी.

SC/ST एवं अन्य आरक्षित कोटि के उमीदवारों को दाखिला के समय जाति प्रमाण पात्र प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा.

FAQs-

Q:- Navodaya Vidyalaya 11th Class Admission form last date 2024

ANS:- 07.11.2023 तक आवेदन किया जा सकता है.

Q:- jnvst 11th Class Admission form link.

ANS:- ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है.

Leave a Comment