Bihar Kala Utsav Competition 2022

BSEB Kala Utsav Competition 2022 Date | BSEB Kala Utsav Pratiyogita 2022 Date

Bihar Kala Utsav Competition 2022 Date

बिहार कला उत्सव प्रतियोगिता 2022-23 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है.

बिहार के सरकारी, सरकारी सहायता प्राप्त एवं निजी विद्यालयों के कक्षा 9वीं से 12वीं कक्षा में पढ़ रहे विद्यार्थी भाग ले सकेंगे.

BSEB Olympiad & Quiz Competition 2022-23 का आयोजन विद्यालय स्तर पर दिनांक 08 जुलाई 2022 से 15 जुलाई 2022 तक किया जाएगा.

बिहार Kala Utsav Competition का आयोजन विद्यालय स्तर पर 10 सितंबर 2022 को किया जाएगा.

जिला स्तरीय कला उत्सव 2022 का संपादन कर राज्य स्तरीय प्रतियोगिता हेतु प्रत्येक श्रेणी में प्रथम विजेता की सूची राज्य कार्यालय को दिनांक 30 सितंबर 2022 तक उपलब्ध कराना जरूरी होगा.

राज्य स्तरीय कला उत्सव प्रतियोगिता के लिए जिला स्तरीय प्रतियोगिता में प्रत्येक श्रेणी में प्रथम विजेता की प्रस्तुति की एक-एक वीडियो एवं प्रस्तुति से संबंधित मूल पाठ सारांश अधिकतम 100 शब्दों का दिया जाएगा.

लेखन में उनके द्वारा की जा रही प्रस्तुति के उद्भव /उद्गम स्थान, संबंध समूह, विशेष अवसर, विभूषण तथा उन कलाओं में प्रयुक्त होने वाले वाद्य, मंच सज्जा की वस्तुएं, आसपास के पर्यावरण से उसका संबंध शैली, विधियों, सामग्रियों तथा तकनीक का विवरण सम्मिलित होगा.

जिला स्तरीय कला उत्सव के आयोजन संबंधित बाद में तिथि निर्धारित की जाएगी.

कक्षा 9वीं से 12वीं में पढ़ रहे विद्यार्थी Kala Utsav Competition 2022 में भाग ले सकेंगे.

विद्यार्थियों का चयन संबंधित विद्यालय के प्रधानाध्यापक द्वारा किया जाएगा.

विद्यालय स्तर पर चयनित अभ्यर्थी जिला स्तरीय Kala Utsav Competition Competition में शामिल हो सकेंगे.

जिला स्तर पर चयनित अभ्यर्थी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग ले पाएंगे।

इसे भी पढ़ें-

BSEB Crossword Competition 2022

Bihar Kala Utsav Competition 2022 Date-

विधाप्रविष्टिविवरणप्रस्तुति संबंधी निर्देश
1संगीत
(गायन) शास्त्रीय संगीत
1 छात्र,
1 छात्रा
हिंदुस्तानी /
कर्नाटक संगीत
प्रस्तुति 5 मिनट.
वेशभूषा, मंत्र सज्जा प्रस्तुति से संबंधित.
संगीत वाद्य पर संगीत का (विद्यालय के शिक्षक छात्र सकता है) जगत में गीतों का प्रयोग वर्जित है.
2संगीत
(गायन) पारंपरिक लोक संगीत
1 छात्र,
1 छात्रा
कोई भी शैली /उपभाषाप्रस्तुति 5 मिनट.
वेशभूषा, मंत्र सज्जा प्रस्तुति से संबंधित.
संगीत वाद्य पर संगीत का (विद्यालय के शिक्षक छात्र सकता है) जगत में गीतों का प्रयोग वर्जित है.
3 संगीत वादन अवनद्ध वाद्य1 छात्र,
1 छात्रा
कोई भी पारंपरिक भारतीय अवनद्ध वाद्यप्रस्तुति 5 मिनट.
वेशभूषा, मंत्र सज्जा प्रस्तुति से संबंधित.
संगीत वाद्य पर संगीत का (विद्यालय के शिक्षक छात्र सकता है) पारंपरिक लोक संगीत हेतु केवल स्थानीय वाद्य यंत्रों का प्रयोग कर सकते हैं.
इलेक्ट्रॉनिक वाद्य यंत्र का प्रयोग वर्जित है.
4संगीत वादन स्वर वाद्य1 छात्र,
1 छात्रा
कोई भी पारंपरिक भारतीय स्वर वाद्यप्रस्तुति 5 मिनट.
वेशभूषा, मंत्र सज्जा प्रस्तुति से संबंधित.
संगीत वाद्य पर संगीत का (विद्यालय के शिक्षक/ छात्र हो सकता है) पारंपरिक लोक संगीत हेतु केवल स्थानीय वाद्य यंत्रों का प्रयोग कर सकते हैं.
इलेक्ट्रॉनिक वाद्य यंत्र का प्रयोग वर्जित है.
5नृत्य शास्त्री नृत्य1 छात्र,
1 छात्रा
शास्त्रीय विधाएंप्रस्तुति 5 मिनट.
वेशभूषा, मंत्र सज्जा प्रस्तुति से संबंधित.
संगीत वाद्य पर संगीत (विद्यालय के शिक्षक /छात्र हो सकता है) क्या कहां गए पारंपरिक लोक संगीत हेतु केवल स्थानीय वाद्य यंत्रों का प्रयोग कर सकते हैं.
इलेक्ट्रॉनिक वाद्य यंत्र का प्रयोग वर्जित है.
6नृत्य लोक नृत्य1 छात्र,
1 छात्रा
किसी भी प्रांत का पारंपरिक लोक नृत्यप्रस्तुति 5 मिनट.
वेशभूषा, मंत्र सज्जा प्रस्तुति से संबंधित.
संगीत वाद्य पर संगीत कलाकार विद्यालय के शिक्षक /छात्र हो सकता है) .
नृत्य प्रस्तुति किसी भी प्रकार की श्रेणी पारंपरिक /शास्त्रीय/ लोक /समकालीन हो सकता है.
7दृश्य कला द्वि- आयामी1 छात्र,
1 छात्रा
ड्राइंग या पेंटिंग एवं प्रिंट मेकिंगप्रतिभागी अपनी इच्छा अनुसार किसी भी सामग्री/ माध्यम का प्रयोग कर सकते हैं.
खिलौने को बनाने में प्रयोग की जाने वाली सामग्री स्थानीय एवं पर्यावरण अनुकूल होगी .
दृश्य कला पूर्ण करने के लिए प्रतिभागियों को 2 दिन का समय दिया जाएगा.

स्थानीय खिलौने, कृषि औजार एवं उपकरण, पंचतंत्र की कहानियां, जातक कथा, लोक कथाएं के चरित्र के हो सकते हैं.
8दृश्य कला त्रि- आयामी1 छात्र,
1 छात्रा
मूर्ति कला” ” ” “
9स्थानीय खेल खिलौना1 छात्र,
1 छात्रा
पारंपरिक खिलौना एवं खेल” ” ” “
10नाटक एक अभिनय1 छात्र,
1 छात्रा
एकल रूप से किया गया कोई भी अभिनयप्रस्तुति की अवधि 6 से 8 मिनट की होगी.
नाटक क्षेत्र की किसी भी भाषा में हो सकता है.

वेशभूषा, मंच सज्जा और वस्तुओं की व्यवस्था टीम द्वारा स्वयं की जाएगी.
नाटक में विद्यार्थी अपने राज्य के किसी भी प्रसिद्ध व्यक्तित्व जैसे समाज सुधारक, कलाकार, लेखक, कवि, वैज्ञानिक, स्वतंत्रता सेनानी आदि के जीवन की झलकियां का प्रस्तुतिकरण कर सकते हैं.
मंच सज्जा और उसे हटाने के लिए 10 मिनट अतिरिक्त दिए जाएंगे.
पार्श्व संगीत के लिए कोई ट्रैक या रिकॉर्ड का उपयोग कर सकते हैं.
Follow us on TelegramTelegram link

Bihar Kala Utsav Competition 2022 Date-

क्रमांकस्तरतिथि
1विद्यालय स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन10.09.2022
BSEB Bihar Kala Utsav Competition 2022 Date-

Bihar Kala Utsav Prize-

जिला स्तरीय आयोजन में प्रत्येक विधा में विद्यालय स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त छात्र एवं छात्राओं की प्रतिभागिता होगी,

जिला स्तरीय आयोजन के क्रम में बैनर पुरस्कार प्रस्तुति के लिए मंच व्यवस्था निर्णायकों का मानदेय प्रत्येक श्रेणी के प्रथम द्वितीय तृतीय विजेता को पुरस्कार, प्रतिभागियों के सर्टिफिकेट, वीडियोग्राफी के लिए अधिकतक ₹15000 की राशि उपलब्ध की जाएगी.

Leave a Comment