Bihar NET, Gate, Ph.D Free Coaching form 2023

Bihar NET Gate PhD Free Coaching form 2023| NET, Gate, Ph.D Free Coaching Online apply Date 2023

Bihar NET Gate PhD Free Coaching form 2023 Date

NET, Gate, Ph.D Free Coaching Entrance Exam के लिए आवेदन की प्रक्रिया प्रारम्भ है इच्छुक अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं.

Bihar NET Gate PhD Free Coaching form प्रतियोगिता परीक्षा में चयनित होने के लिए परीक्षा पूर्व निशुल्क प्रशिक्षण के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं.

प्रत्येक प्रशिक्षण केंद्र में 60-60 छात्र-छात्राओं को 6 माह का फ्री प्रशिक्षण दिया जाएगा.

जिसने आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के विद्यार्थियों को मुफ्त में NET, Gate, Ph.D आदि प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कराई जाएगी।

मुख्यमंत्री व्यवसायिक पाठ्यक्रम मार्गदर्शन एवं उत्प्रेरण योजना अंतर्गत पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों को मुफ्त तैयारी कराई जाएगी.

कुल 6 प्रशिक्षण केंद्रों पर 360 छात्र-छात्राएं तैयारी कर सकेंगे.

 60-60 छात्र-छात्राओं के 1 बैच की प्रशिक्षण अवधि 6 माह की होगी.

बिहार नेट, गेट, पीएचडी फ्री कोचिंग के लिए आवेदन फॉर्म भरने की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है.

NET, Gate, Ph.D Free Coaching Total Seats

क्रमांककेंद्र का नामपिछड़ा वर्ग सीटों की संख्याअति पिछड़ा वर्ग सीटों की संख्याकुल सीट
1पटना विश्वविद्यालय पटना243660
2पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय पटना243660
3तिलका मांझी भागलपुर विश्वविद्यालय भागलपुर243660
4ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय दरभंगा243660
5डॉ बाबासाहेब अंबेडकर बिहार विश्वविद्यालय मुजफ्फरपुर243660
6भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय मधेपुरा243660
कुल सीटों की संख्या360

इसे भी देखें-

बिहार राशन कार्ड ऑनलाइन आवेदन फॉर्म

Bihar NET, Gate, Ph.D Free Coaching form 2023
Bihar NET, Gate, Ph.D Free Coaching form 2023

Bihar NET Gate PhD Free Coaching form Exam Date 2023

अभ्यर्थियों का चयन प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए निर्धारित पाठ्यक्रम के अनुरूप विषय के बहुविकल्पी लिखित परीक्षा /काउंसलिंग के माध्यम से किया जाएगा.

जिसमें सफल होने वाले विद्यार्थियों को फ्री कोचिंग की सुविधा दी जायेगी।

प्रशिक्षण केंद्रों में छात्रावास की व्यवस्था नहीं है.

Bihar NET, Gate, Ph.D Free Coaching form 2022 Date

प्रोग्रामNET, Gate, JRF (CSIR), Ph.D, M.Phi
अवेदन का प्रकारऑनलाइन
ग्रीष्मकालीन सेशनअप्रैल से सितंबर
शीतकालीन सत्रअक्टूबर से मार्च
कुल सीट8360
आवेदन का प्रकारऑफलाइन एवं ऑनलाइन
Follow us on TelegramTelegram Channel

Bihar NET, Gate, JRF (CSIR), Ph.D, M.Phi Free Coaching Form Online Application

अभ्यर्थियों का चयन प्रवेश परीक्षा के आधार पर किया जायेगा.

जिसके लिए उमीदवार को फॉर्म भरना होगा.

इच्छुक अभ्यर्थी निर्धारित फॉर्म ऑफिशियल वेबसाइट से डाउनलोड कर भरना होगा.

जिसका लिंक यहाँ उपलब्ध है-

आवेदन पत्र संबंधित” निदेशक व्यवसायिक पाठ्यक्रम मार्गदर्शन एवं उत्प्रेरण केंद्र (Career Guidance Centre) को निबंधित डाक/ स्पीड पोस्ट के माध्यम से भेजना होगा.

या अभ्यर्थी स्वयं संबंधित केंद्र के कार्यालय में हाथों-हाथ आवेदन जमा कर सकते हैं.

केवल एक ही केंद्र के लिए आवेदन कर पाएंगे.

पात्रता-

विद्यार्थी बिहार राज्य के स्थाई निवासी हो.

पिछड़ा वर्ग अति पिछड़ा वर्ग का हो.

छात्र /छात्रा या उनके अभिभावक की अधिकतम वार्षिक आय सभी स्रोतों से तीन लाख तक होनी चाहिए.

विद्यार्थी की आयु सीमा एवं न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता संबंधित कोर्स के अंतर्गत होने वाली प्रतियोगिता परीक्षा के लिए निर्धारित न्यूनतम अर्हता के अनुसार होनी चाहिए.

Ans- आवेदन ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से सबमिट किये जायेंगे जिसका लिंक इस आर्टिकल में दिया गया है.

Form link

NET, Gate, JRF (CSIR), Ph.D, M.Phi Career Guidance Centre Address

प्रशिक्षण केंद्रों की सूची एवं पते के लिए क्लिक करें-