Bihar Ration Card Online Apply 2022 | राशन कार्ड बिहार ऑनलाइन अप्लाई 2022

Bihar Ration Card Online Apply 2022 | राशन कार्ड बिहार ऑनलाइन अप्लाई 2022 | Bihar Rashan Card Online Application form @epds.bihar.gov.in

 इस अर्टिकल के माध्यम से हम लोग यह जानेंगे कि आपलोग राशन कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं.

Bihar Ration Card के लिए Online Apply करने की प्रक्रिया शुरू की गई है जिसके लिए सभी इच्छुक उमीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

Required Documents for Bihar Ration Card application-

आधार कार्ड (महिला का)

बैंक खाता (महिला का)

आवासीय प्रमाण पत्र (महिला का)

परिवार के सभी सदस्य का आधार कार्ड (जिनका नाम जोड़ना है)

मोबाइल नंबर

सम्पूर्ण परिवार का ग्रुप फोटो

Bihar New Ration Card Application Steps-

Step-1 Registration

Step-2 login

Step- 3 Application details

 Step-4  Add member details

Step-5 upload Documents

 Step- 6 final submission

Also Read-

NIOS 10th, 12th Exam form

Bihar Ration Card Online Apply Process

लाभार्थी राशन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए उसके ऑफिशियल वेबसाइट http://epds.bihar.gov.in/   पर विजिट करें

होम पेज पर मौजूद लिंक “Important links” के तहत “Apply for Online RC “ पर क्लिक करेंगे.

Step-1

नया यूजर आवेदन करने के लिए “To Register Click here” पर क्लिक करेंगे.

आवेदक अपना नाम अंग्रेजी में और हिंदी में एवं ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर और स्क्रीन पर मौजूद कैप्चा को अंकित करने के बाद Get OTP पर क्लिक करेंगे.

 आपके मोबाइल पर एक OTP प्राप्त होगा जिसे अंकित करने के बाद वेरीफाई  कर लेंगे.

Step-2 Login

लोगिन पर क्लिक करने के लिए लॉगिन आईडी और पासवर्ड और कैप्चा को अंकित करें.

ओटीपी सबमिट करने के बाद स्क्रीन पर एक नया पेज खुलेगा जहां पर आवेदक अपना आधार नंबर, जिला, पिन कोड, पासवर्ड, कंफर्म पासवर्ड और स्क्रीन पर मौजूद कैप्चा को अंकित करने के बाद Register पर क्लिक करेंगे.

रजिस्ट्रेशन बटन पर क्लिक करने के बाद आपके स्क्रीन पर लॉगइन आईडी दिखाई देगी, साथ ही आवेदक के मोबाइल नंबर भी लॉगइन आईडी प्राप्त हो जाएगी.

Step-3

Application Form-

रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरा करने के बाद आवेदक लॉगइन आईडी और पासवर्ड और स्क्रीन पर मौजूद कैप्चा को अंकित करने के बाद login पर क्लिक करेंगे.

Login करते ही आवेदक के सामने एक नया Dashboard खुलेगा.

स्क्रीन पर ऊपर बाएं साइड मौजूद लिंक NEW APPLY पर क्लिक करेंगे.

 और URBAN/ Rural में से अपने एरिया के अनुसार विकल्प का चयन करेंगे.

अब आवेदक अपने जिला का नाम, क्षेत्र, अनुमंडल, नगर, वार्ड नंबर अंकित करेंगे.

आवेदक का विवरण

आवेदक का नाम अंग्रेजी में, आवेदक का नाम हिंदी में,

पिता/ पति का नाम अंग्रेजी में, पिता/ पति का नाम हिंदी में,

 पूरा आवासीय पता

 लिंग

वैवाहिक स्थिति

 कार्डधारी से संबंध

 जाती

 आय का स्रोत, मासिक आय

आधार संख्या, मोबाइल नंबर

 बैंक का नाम, बैंक का आईएफएससी कोड

 बैंक खाता संख्या अंकित करके सबमिट पर क्लिक करेंगे.

क्लिक करते ही एप्लीकेशन संख्या प्राप्त होगी.

Add Members

आवेदन को सबमिट करने के बाद अन्य सदस्य को जोड़ने का विकल्प आएगा.  जिसमें सदस्य का नाम, पिता/ पति का नाम, लिंग, आयु, वैवाहिक स्थिति, कार्डधारी से संबंध, आधार नंबर, मोबाइल नंबर, आय का स्रोत, मासिक आय अंकित कर Add Member पर क्लिक करेंगे.

 इसी प्रकार जितने मेंबर को ऐड करना चाहते हैं Add Member करते जाएंगे मेम्बर को ऐड करने के बाद डाक्यूमेंट्स अपलोड करने का विकल्प मिलेगा.

Go Upload documents

अब दस्तावेज को अपलोड करेंगे.

इसमें आवेदक का फैमिली के साथ ग्रुप फोटो को jpg/jpeg फॉर्मेट में अधिकतम 100kb के अंदर अपलोड करेंगे.

आवेदक के सभी दस्तावेज की एक कॉपी अधिकतम 2 mb  के अंदर फाइल बनाकर अपलोड करेंगे.

निम्न दस्तावेज को अपलोड किया जाना है-

जरूरी दस्तावेज इसे अपलोड किया जाना है जिसमें आधार कार्ड की छाया प्रति, बैंक खाता के प्रथम वर्ष की छाया प्रति,

 आवासीय प्रमाण पत्र,

 संपूर्ण परिवार का एक ग्रुप फोटो

 विकलांगता प्रमाण पत्र (विकलांगजन के लिए)

दस्तावेज को अपलोड करने के बाद दस्तावेज के सामने चौकोर बॉक्स पर टिक कर अपलोड पर क्लिक करेंगे.

फाइनल सबमिट करने से पहले आवेदक के सामने पूरा फॉर्म रिव्यु करने का विकल्प आ जाएगा.

भरे गए फॉर्म को ध्यान पूर्वक पढ़ने के बाद अगर कोई त्रुटी होतो सुधार कर लें क्यूंकि फाइनल सबमिट करने के बाद edit का विकल्प नहीं मिलेगा.

एवं Final submission पर क्लिक करेंगे.

Bihar Ration Card Online application Details

SchemeBihar Ration Card application
ApplicationOnline
Official websitehttp://epds.bihar.gov.in/
User ManualClick here
Follow us on Telegram  Telegram Channel Link

FAQs-

Ans- इस आर्टिकल में दिए गए लिंक के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

Q- Bihar Ration Card Online application Date.

Ans- राशन कार्ड के आवेदन के लिए कोई तिथि निर्धारित नहीं की गई है लाभार्थी ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं साथ ही अपने प्रखंड/ अंचल कार्यालय में उपलब्ध RTPS काउंटर के द्वारा भी अप्लाई कर सकते हैं.  

Leave a Comment