BPSC Teacher 3.0 Admit Card 2024 Released-
BPSC Teacher 3.0 Re-Exam Date-
BPSC TRE 3 Exam Date out-
बिहार लोक सेवा आयोग ने अध्यापक परीक्षा फेज 3 पुनर्परीक्षा की तिथि निर्धारित कर दिया है.
TRE 3 का आयोजन दिनांक 27 जून 2024 से 30 जून 2024 तक किया जाएगा.
माननीय हाई कोर्ट पटना ने BPSC TRE-3 पर लगाई रोक हटाई गई.
विज्ञापन संख्या 22/24 के तहत गेस्ट टीचर को वेटेज का लाभ दिया जाएगा.
बिहार शिक्षा विभाग ने अतिथि शिक्षकों को वेटेज देने के लिए बीपीएससी को पत्र लिखकर अनुरोध किया है, साथी शिक्षा विभाग
गेस्ट टीचर एवं कॉन्ट्रैक्ट शिक्षक को 5 से 25 अंक ग्रेस देने का आदेश किया जारी साथ ही एक माह के अंदर इस संबंध में कार्रवाई करने का ऑर्डर जारी किया है.
BPSC TRE 3.0 Admit Card 2024 जून के दूसरे सप्ताह तक released किया जाएगा.
BPSC TRE 3.0 Class 1-5 & Class 6-8 Exam का आयोजन दिनांक 27 June 2024 से 30 June 2024 तक किया जाएगा.
BPSC TRE 3.0 Exam Centre list-
बीपीएससी अध्यापक परीक्षा फेज 3 का आयोजन भोजपुर, बक्सर, रोहतास, नालंदा, गया, नवादा, जहानाबाद, औरंगाबाद, मुंगेर, लखीसराय, बेगूसराय, खगड़िया, बांका, भागलपुर, सहरसा, कटिहार, पूर्णिया, दरभंगा, समस्तीपुर, सीतामढ़ी, वैशाली, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, सारण, सिवान, गोपालगंज में किया जाएगा.
BPSC TRE 3.0 के Exam Centre Details ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी किया जायेगा जिसे परीक्षार्थी यूजर आईडी, पासवर्ड के माध्यम से लॉगिन कर परीक्षा केंद्र के संबंध में विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकेंगे.
Bihar Teacher Class 1-5 & 6-8, 9-10 & 11-12 3rd Phase Re-Exam 2024 का आयोजन दिनांक 27 June 2024 से 30 June 2024तक किया जाएगा.
BPSC TRE Admit Card 2024 अभ्यर्थी को एडमिट कार्ड डाउनलोड करने से पहले अपना पासपोर्ट साइज़ फोटो 25kb (Dimension 250×250) अपलोड करना होगा.
BPSC Teacher Exam Admit Card ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी किया जायेगा.
परीक्षार्थी ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे.
Bihar TRE Exam Date sheet 2024 Released-
Bihar TRE 3.0 Exam Schedule
BPSC TRE 3.0 Class 1-5, 6-8, 9-10 & 11-12 Exam दिनांक 27 June 2024 से 30 June 2024 तक आयोजित की जाएगी.
BPSC Teacher Admit Card 2024 ऑफिशल वेबसाइट पर अपलोड कर दिया जाएगा जिसे परीक्षार्थी ऑनलाइन डाउनलोड कर सकेंगे प्रवेश पत्र डाउनलोड करते समय अभ्यर्थियों को पासपोर्ट साइज फोटो डैशबोर्ड में लॉग इन करने के बाद अपलोड करना होगा.
BPSC Headmaster Admit Card related Important Update–
बीपीएससी ने शिक्षक भर्ती परीक्षा एडमिट कार्ड के फोटो संबंधित नोटिफिकेशन जारी जायेगा.
अभ्यर्थी को ऑफिशल वेबसाइट पर लॉगइन करने के बाद अपना न्यूनतम पासपोर्ट साइज फोटो 25kb (Dimension 250×250) में अपलोड करना होगा.
जिसके बाद परीक्षार्थी अपना प्रवेश पत्र ऑनलाइन डाउनलोड कर सकेंगे.
साथी अभ्यर्थी परीक्षा केंद्र में प्रवेश पत्र की 1 अतिरिक्त कॉपी लेकर जाएंगे एवं परीक्षा के दौरान वीक्षक के समक्ष हस्ताक्षर कर उन्हें सुपुर्द करेंगे.
BPSC Teacher Admit Card 2024 Date in Hindi
बिहार शिक्षक भर्ती एडमिट कार्ड डाउनलोड डेट 2024
बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र परीक्षा अधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से डाउनलोड कर सकेंगे प्रवेश पत्र परीक्षा से 1 सप्ताह पूर्व पर अपलोड किया जाएगा अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट का अवलोकन करते रहें.
BPSC Teacher Recruitment Exam Date Sheet 2024
पद | BPSC TRE 3.0 2024 |
आयोग | बिहार लोक सेवा आयोग |
Classes | 1-5, 6-8, 9-10 & 11-12 |
Exam | BPSC TRE 3rd phase |
Bihar TRE Exam Date 2024 | 27 June 2024 से 30 June 2024 |
Bihar TRE Admit card Date | 2nd week of June 2024 |
Exam Centre details available on | |
BPSC TRE 3.0 Admit Card Correction Date | |
official website | https://www.bpsc.bih.nic.in/ |
Admit card link | Click here |
Admit Card Correction Notification | Click here |
Declaration form | Click here |
Follow us on Telegram | TELEGRAM LINK |
BPSC Teacher 3.0 Exam Time Table pdf 2024
Exam Date | प्रथम पाली 9:30 pm-12:00 pm | द्वितीय पाली 2:30 pm-05:00 pm |
— | विषय– गणित एवं विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृत एवं उर्दू ( शिक्षा विभाग के मध्य विद्यालय वर्ग 6-8 ) | वर्ग: 1 से 5 के सभी विषय (सामान्य, उर्दू, बांग्ला) i-शिक्षा विभाग विषय:- सामान्य ii-अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण विभाग |
एकल पाली- 12:00 pm-02:30 pm विषय-हिंदी, बांग्ला, उर्दू, संस्कृत, अरबी, फारसी, अंग्रेजी, विज्ञान, गणित, ललित कला, नृत्य, शारीरिक शिक्षा, मैथिली, संगीत एवं सामाजिक विज्ञान I- शिक्षा विभाग- वर्ग:- 9-10 माध्यमिक तथा विशेष विद्यालय अध्यापक के सभी विषयों के लिए) ii-अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण विभाग वर्ग: 6- 10 कंप्यूटर विज्ञान, संगीत/ कला विषय को छोड़कर शेष सभी विषय | ||
Available soon | I- शिक्षा विभाग- वर्ग:- 11-12 के सभी विषयों एवं अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण विभाग के अंतर्गत वर्ग 6-10 कंप्यूटर विज्ञान संगीत कला के लिए जल्द नोटिफिकेशन जारी हो सकता है. | |
BPSC Teacher Exam 3rd Phase 2024 Schedule pdf download
BPSC TRE Admit Card Correction
BPSC TRE 3.0 Admit Card में गलत फोटो अपलोड हो गया है ऐसे अभ्यर्थी फोटो अपलोड कर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे.
BPSC Teacher Exam TRE Exam Centre list Address
एडमिट कार्ड पर परीक्षा की तिथि एवं परीक्षा संबंधित जानकारी उपलब्ध होगी.
How to download BPSC Teacher Admit Card 2024
बिहार शिक्षक भर्ती एडमिट कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड कर सकेंगे प्रधान व्यापक भर्ती एडमिट कार्ड ऑफिशल वेबसाइट के माध्यम से डाउनलोड किया जाएगा किसी उम्मीदवार को ईमेल के माध्यम से प्रवेश पत्र नहीं भेजा जाएगा.
प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर ही विजिट करें.
सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट https://www.bpsc.bih.nic.in/ या पर विजिट करेंगे.
एवं Home page पर मौजूद लिंक ” BPSC TRE Admit Card 2024″ पर क्लिक करें.
या https://onlinebpsc.bihar.gov.in/ पर विजिट करें.
एवं User Id, Password और captcha हो अंकित कर लॉग इन करेंगे,
एवं परीक्षार्थी अपना न्यूनतम पासपोर्ट साइज फोटो अपलोड करेंगे.
फिर प्रवेश पत्र को पीडीएफ में डाउनलोड कर सकेंगे.
अभ्यर्थी परीक्षा हाल में प्रवेश पत्र की दो प्रति एवंकोई एक वैध प्रमाण पत्र पत्र (आधार कार्ड आदि) के साथ उपस्थित हो सकेंगे.
Bihar TRE Admit card link
Also Read-
Bihar Senior Secondary Head Master Syllabus download
>General Studies Syllabus pdf download
>B.Ed
BPSC Primary School Teacher Exam Date 2024
BPSC TRE 3.0 Class 1-5 & Class 6-8 Exam दिनांक 27 June 2024 से 30 June 2024
वर्ग 9-10 एवं 11-12 की परीक्षा 27 June 2024 से 30 June 2024 तक आयोजित की जाएगी.
लगातार अपडेट पाने के लिए aajinformation.com का अवलोकन करें.