Bihar Headmaster Vacancy 2022 Online Form | BPSC Headmaster Recruitment Form Date & link 2022

Bihar Headmaster Vacancy 2022 Online Form | BPSC Head Master Recruitment Form Date & link 2022 | Bihar Govt School Head Teacher Vacancy | Bihar Head Master Vacancy Form 2022

Table of Contents

>>Amazon पर शानदार ऑफर, इलेक्ट्रॉनिक्स, किताबें, कपड़े, अन्य सामानों पर भारी छूट

Bihar BPSC Primary School Headmaster Form 2022 Released-

बिहार के प्राइमरी स्कूलों में हेड मास्टर की भर्ती के लिए फॉर्म भरने का एक और अवसर दिया गया है.

BPSC Primary Headmaster Recruitment के लिए online apply दिनांक 09.09.2022 से 23.09.2022 तक किया जा सकता है.

साथ ही ऑनलाइन फॉर्म में Edit 30 सितंबर 2022 तक कर सकते हैं.

जो अभ्यर्थी पहले आवेदन कर चुके हैं उन्हें दोबारा आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है.

BPSC Primary School Headmaster Exam 2022 का आयोजन दिनांक 18 दिसंबर 2022 को किया जाएगा.

राज्य के प्रारंभिक विद्यालयों में 40506 प्रधान शिक्षकों की बहाली की जानी है जिसके लिए दोबारा हवन करने का मौका दिया जाएगा.

दरअसल उच्च माध्यमिक स्कूलों में 6421 प्रधानाध्यापक बहाली के लिए ली गई भर्ती परीक्षा में केवल 421 अभ्यर्थी ही सफल हो पाए, इसीलिए प्रारंभिक विद्यालय में प्रधान शिक्षक की बहाली परीक्षा की तैयारी के लिए अधिक समय भी मिल पाएगा.

BPSC Headmaster vacancy 2022 Online Form की तिथि 09.09.2022 से 23.09.2022 तक निर्धारित की गई है.

Bihar Higher Secondary Headmaster Vacancy Form 2022 Released-

बिहार राज्य के उच्च माध्यमिक विद्यालयों में प्रधानाध्यापक के 6421 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी किया गया था.

जिसके लिए सुयोग्य उमीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

Bihar Higher Secondary Headmaster Vacancy 2022 के लिए Online apply की तिथि 23 सितंबर 2022 तक निर्धारित की गई है.

Bihar Primary, Senior Secondary School Headmaster Vacancy 2022

बिहार के प्राथमिक विद्यालयों एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों में प्रधानाध्यापक के पदों पर भर्ती बिहार लोक सेवा आयोग के माध्यम से की जाएगी।

प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक संवर्ग एवं उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक संवर्ग का गठन होगा।

बीपीएससी के माध्यम से प्रदेश के 40506 प्राथमिक विद्यालयों में प्रधानाध्यापक की भर्ती की जाएगी।

BPSC Primary School Headmaster Total Vacancy 2022
कोटि कुल पदों की संख्या 35% आरक्षण के आधार पर
महिलाओं के लिए पद
अनारक्षित 162045686
आर्थिक रूप से कमज़ोर 40461203
अनुसूचित जाति 64772430
अनुसूचित जनजाति 418124
अत्यंत पिछड़ा वर्ग 72902696
पिछड़ा वर्ग 48611622
पिछड़ा वर्ग की महिलाएं 121000

Bihar Primary School Head teacher Vacancy 2022 Online Form Date

विज्ञापन संख्या 04/2022
vacancyBihar Head Master Vacancy 2022
Total Vacancy40506
Date of application09.09.2022 से 23.09.2022 तक
Application form Editing last Date30 सितंबर 2022
प्राथमिक विद्यालय प्रधान शिक्षक भर्ती परीक्षा की तिथि18 दिसंबर 2022
official websitehttps://www.bpsc.bih.nic.in/
Advertisementpdf
bihar HEAD MASTER BHARTI FORM

Bihar Headmaster bharti Experience Certificate form pdf download

Bihar Primary School Anubhaw Praman Patra Download pdf link

बिहार हेड मास्टर भर्ती अनुभव प्रमाण पत्र फॉर्म डाउनलोड करने के लिए अधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें .

या यहाँ क्लिक कर डाउनलोड कर सकते हैं.

बिहार हेड मास्टर भर्ती अनुभव प्रमाण पत्र कैसे बनवाएं?

विज्ञापन संख्या-04/2022 शिक्षा विभाग, बिहार के अन्तर्गत प्राथमिक विद्यालयों में प्रधान शिक्षक के पदों पर नियुक्ति हेतु Experience Certificate संबंधित विद्यालय के प्रधानाध्यापक/प्रभारी प्रधानाध्यापक/प्रभारी शिक्षक द्वारा अनुभव प्रमाण पत्र निर्गत किया जायेगा।

शिक्षक अभ्यर्थी के स्वयं प्रभारी होने की स्थिति में अनुभव प्रमाण पत्र प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी द्वारा निर्गत किया जायेगा।

चयन के उपरांत नियुक्ति के समय जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना) द्वारा अभ्यर्थी के अनुभव प्रमाण पत्र को सम्पुष्ट कर प्रतिहस्ताक्षरित किया जायेगा।

Graduate Teacher Experience Certificate


पंचायतीराज संस्थान एवं नगर निकाय संस्थान के अंतर्गत प्रशिक्षित मूल कोटि/स्नातक शिक्षक, जिनकी सेवा लगातार दो वर्ष पूरी हो चुकी हो, उनकी सेवा सम्पुष्ट मानी जायेगी। इसके लिए अलग से प्रमाण पत्र निर्गत करने की आवश्यकता नहीं है।

Notification देखें-

BPSC Primary School Headmaster Application Fee

कोटि शुल्क
सामान्य 750/ रूपये
SC/ST केवल बिहार के निवासी 200/ रूपये
BC/EBC अधिसूचना में अंकित नहीं है
आरक्षित/ अनारक्षित केवल बिहार के निवासी 200/ रूपये
दिव्यांगजन 200/ रूपये

BPSC Primary School Headmaster Salary

वेतनमान- प्रारम्भिक वेतन 30500/ एवं राज्य सरकार द्वारा समय-समय देय अन्य भत्ते दिए जायेंगे.

Eligibility for Bihar Primary School Headmaster Recruitment –

बिहार सरकार के विद्यालयों में पंचायती राज संस्था एवं नगर निकाय संस्था के अधीन कार्यरत शिक्षक आवेदन के पात्र होंगे।

प्राथमिक विद्यालय में प्रधानाध्यापक / प्रधान शिक्षक के पदों पर भर्ती के लिए स्नातक और बीएड /डीएलएड के अलावा 8 वर्ष का अनुभव होना जरूरी होगा।

Qualification For Bihar Primary School Headmaster

प्रधान शिक्षक (Head Master) प्राथमिक विद्यालय के पदों पर सीधी भर्ती की जाएगी।

उमीदवार भारत का नागरिक हो तथा बिहार राज्य के निवासी हो।

प्राथमिक विद्यालय के प्रधान शिक्षक के पद पर भर्ती के लिए न्यूनतम 50% अंकों के साथ स्नातक पास हो।

अनुसूचित जाति /अनुसूचित जनजाति /अत्यंत पिछड़ा वर्ग /दिव्यांग /महिला एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए निर्धारित अंक में 05% की छूट दी जाएगी।

मौलाना मजहरूल हक अरबी फारसी यूनिवर्सिटी पटना /.बिहार राज्य मदरसा शिक्षा बोर्ड द्वारा प्रदत्त आलिम की डिग्री ।

एवं कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय द्वारा शास्त्री की डिग्री स्नातक के समकक्ष मानी जाएगी।

एवं मान्यता प्राप्त संस्था से D.El.Ed /B.T/B.Ed/ B.AED/ B.Sc.Ed / B.El.Ed पास होना चाहिए।

TET-

वर्ष 2012 या उसके बाद नियुक्त शिक्षक हेतु शिक्षक पात्रता परीक्षा TET पास होना।

अनुभव (प्राथमिक विद्यालय के पदों के लिए )

राज्य सरकार के विद्यालय में पंचायती राज संस्थान एवं नगर निकाय संस्था अंतर्गत पंचायत प्रारम्भिक शिक्षक/ नगर के विद्यालय में पंचायती राज संस्थान एवं नगर निकाय संस्था अंतर्गत पंचायत प्रारम्भिक शिक्षक के मूल कोटि के पद पर न्यूनतम 08 वर्ष की लगातार सेवा हो।

पंचायती राज संस्थान एवं नगर निकाय संस्था अंतर्गत स्नातक शिक्षक जिनकी सेवा संपुष्ट हो।

अनुभव अवधि की गणना योगदान तिथि या प्रशिक्षण प्राप्ति की तिथि जो बाद में हो, के आधार पर होगी।

शैक्षणिक योग्यता एवं अनुभव से सम्बंधित सभी प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 22.04.2022 से पूर्व का निर्गत होना चाहिए.

Bihar Primary School Headmaster Exam Pattern-

प्रारंभिक विद्यालय में प्रधानाध्यापक के पद के लिए एक पेपर की परीक्षा ली जाएगी।

यह परीक्षा 150 प्रश्नों की होगी एवं 150 अंक भी होंगे, जो वस्तुनिष्ठ एवं बहुविकल्पीय होंगे।

जिसमें सामान्य अध्ययन के 75 अंक एवं D.El.Ed विषय- के 75 अंक होंगे.

 प्रत्येक प्रश्न का 1 अंकों होगा आप पढ़ते गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक के नेगेटिव मार्किंग की जाएगी।

 परीक्षा की अवधि 2 घंटे की होगी।

Interview-

इसमें साक्षात्कार नहीं लिया जायेगा.

1Questions150
2Total Marks150
3Type of QuestionsMCQs
4Exam Period02:00 Hours
5Negative Marking0.25 Every Wrong answer
Primary School principal exam

Age limit for BPSC Headmaster Vacancy 2022-
आयु सीमा (प्राथमिक विद्यालय के पदों के लिए )

पंचायती राज संस्थान एवं नगर निकाय संस्थान अंतर्गत कार्य शिक्षक के लिए निम्नतम अधिकतक आयुसीमा अलग से निर्धारित नहीं की जाएगी।

लेकिन अधिकतम आयु सीमा 01.08.2022 तक वार्धक्य सेवानिवृत की आयु जो 60 वर्ष है, से अधिक नहीं होनी चाहिए.

BPSC Primary School Headmaster Syllabus

परीक्षा में सामान्य अध्ययन के 75 अंक एवं D.El.Ed विषय- के 75 अंक होंगे.

General Studies Syllabus

D.El.Ed Syllabus

Bihar Senior Secondary Headmaster Vacancy Details-
उच्च माध्यमिक विद्यालयों में 6421 प्रधानाध्यापक पदों के लिए विज्ञापन जारी-
उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालयों में 6421 प्रधानाध्यापक की नियुक्ति की जाएगी।

Bihar Senior Secondary Headmaster के लिए Online apply की तिथि 21.04.2022 तक विस्तारित की गई है.

30 अप्रैल 2022 तक आवेदन में संशोधन कर पाएंगे.

राज्य के 2386 पंचायतो में मध्य विद्यालयों को उच्च माध्यमिक में उत्क्रमित किया गया है.

साथ ही विद्यालय विहीन 2948 पंचायतो में उच्च माध्यमिक विद्यालय नव स्थापित किया गया है. इस प्रकार कुल 6421 उच्च माध्यमिक विद्यालय स्थापित किये गए है.

उपर्युक्त विद्यालयों में कुल 6421 प्रधानाध्यापक के पद सृजित किये गए हैं जिन पदों पर बहाली के लिए आवेदन मांगे गए हैं.

इन पदों पर भर्ती प्रतियोगिता परीक्षा के आधार पर किया जायेगा.

Bihar Senior Secondary Head Master Salary

वेतनमान- 35000/ एवं राज्य सरकार द्वारा समय-समय देय अन्य भत्ते दिए जायेंगे.

Bihar Senior Secondary Headmaster District wise Vacancy-
कोटि पदों की कुल संख्या35% आरक्षण के आधार पर महिलाओं के लिए पदों की संख्या
UR2571903
EWS639189
SC1027385
ST6620
EBC1157426
BC769256
BC- Female19200
कुल पदों की संख्या 64212179
जिलावार रिक्तियों का विवरणclick here

जैसा कि बिहार के मुख्यमंत्री ने 75 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर इसकी घोषणा की थी एवं 17 अगस्त 2021 को कैबिनेट की मुहर भी लग चुकी है।

 और बिहार के प्राथमिक विद्यालयों में प्रधानाध्यापक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक के लिए अलग से संवर्ग बनाया जाएगा।

प्राथमिक विद्यालय में प्रधानाध्यापक के 40506 पद एवं उच्च माध्यमिक विद्यालय में प्रधानाध्यापक के 6421 पद का सृजन किया गया है।

इन पदों पर प्रधानाध्यापक की भर्ती बीपीएससी द्वारा लिखित परीक्षा के आधार पर की जाएगी।  

बिहार का सरकारी विद्यालय में अधिकांश प्रधानाध्यापक के पदों पर प्रथम बार भर्ती होने जा रही है अब तक परोन्नति के आधार पर यह सीटें भरी जाती थी।

 मगर बिहार में पहली मर्तबा इन पदों पर भर्ती बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा परीक्षा के आधार पर की जाएगी इन पदों पर भर्ती के लिए मंत्री परिषद द्वारा मंजूरी मिल चुकी है। अब देखना है कि कब तक इसके लिए आवेदन करने के लिए अधिसूचना जारी होता है।

सरकार द्वारा इस फ़ैसले के बाद डर के शिक्षकों में खलबली मच गई है कुछ अभ्यर्थी को इसके आवेदन का बेसब्री से इंतजार है तो वहीं शिक्षक संघ द्वारा इसका विरोध भी शुरू हो गया है, कि पहले से कार्यरत उमीदवारों को इन पदों पर प्रोन्नति का लाभ मिलना चाहिए।

Bihar Primary/ Senior Secondary School Head Master की भर्ती कैसे होगी?

बिहार लोक सेवा आयोग के माध्यम से लिखित परीक्षा के आधार पर (Head Master) की बहाली की जाएगी।

सरकार द्वारा बहाली के लिए लोक सेवा आयोग को अधियाचना भेजेगी इसके बाद प्रधानाध्यापक की कार्यवाही शुरू होगी।

BPSC Bihar Primary Senior Secondary School Head Master Recruitment Details

 बिहार लोक सेवा आयोग के माध्यम से प्रधानाध्यापक की भर्ती होने से प्रधान शिक्षकों/ प्रधानाध्यापकों को विद्यालय प्रबंधन एवं संचालन के लिए विशेष अधिकार प्राप्त हो जाएंगे।  सरकार द्वारा दिए गए अधिकारों के अनुसार वे कार्य कर सकेंगे।

उच्च माध्यमिक विद्यालय में प्रधानाध्यापक संवर्ग

उच्च माध्यमिक विद्यालय में प्रधानाध्यापक का संवर्ग प्रमंडल स्तर का होगा।

Primary/ Secondary Headmaster Notification/ Niyamawli PDF Download

आयोग BPSC
विभाग शिक्षा विभाग
Senior Secondary Head Master Advertisement 2022Click here
Application ProcessClick here
Notification / Niyamawli for Primary School Head Master Downloadpdf Download
Notification Secondary Head Master हिन्दी Click here
Notification Secondary Head Master EnglishClick Here
Bihar School Principal Bharti

BPSC Senior Secondary Headmaster Sub Division wise Roaster Vacancies-

प्रमंडलवार रोस्टर का विवरण के लिए क्लिक करें.

Bihar Senior Secondary Head Master Syllabus download

>General Studies Syllabus pdf download

>B.Ed

Qualification For Bihar Secondary School Headmaster-

(उच्च माध्यमिक विद्यालय में प्रधानाध्यापक के पद के लिए)

प्रधानाध्यापक के पदों पर सीधी भर्ती की जाएगी।

उमीदवार भारत का नागरिक हो तथा बिहार राज्य के निवासी हो।

उच्च माध्यमिक विद्यालय में प्रधानाध्यापक के पद पर भर्ती के लिए न्यूनतम 50% अंकों के साथ स्नातकोत्तर पास हो।

अनुसूचित जाति /अनुसूचित जनजाति /अत्यंत पिछड़ा वर्ग /दिव्यांग /महिला एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए निर्धारित अंक में 5% की छूट दी जाएगी।

मौलाना मजहरूल हक अरबी फारसी यूनिवर्सिटी पटना /बिहार राज्य मदरसा शिक्षा बोर्ड द्वारा प्रदत्त आलिम की डिग्री।

एवं कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय द्वारा शास्त्री की डिग्री स्नातक के समकक्ष मानी जाएगी।

एवं मान्यता प्राप्त संस्था से B.Ed /B.AED/ B.ScEd पास होना चाहिए।

TET-

वर्ष 2012 या उसके बाद नियुक्त शिक्षक हेतु शिक्षक पात्रता परीक्षा TET पास होना।

अनुभव

राज्य सरकार के विद्यालय में पंचायती राज संस्थान एवं नगर निकाय संस्था अंतर्गत माध्यमिक शिक्षक के पद पर न्यूनतम 10 वर्ष की लगातार सेवा हो।

सीबीएसई /एसएससी /बीएसईबी से मान्यता प्राप्त विद्यालय में माध्यमिक शिक्षक के पद पर न्यूनतम 12 वर्ष की लगातार सेवा हो।

राज्य सरकार के विद्यालय में पंचायती राज संस्थाएं एवं नगर निकाय संस्थान अंतर्गत उच्च माध्यमिक विद्यालय शिक्षक के पद पर न्यूनतम 8 वर्ष की सेवा

सीबीएसई /एसएससी /बीएसईबी से मान्यता प्राप्त विद्यालय में उच्च माध्यमिक शिक्षक के पद पर न्यूनतम 12 वर्ष की लगातार सेवा हो।

Important Links

Join Us on FacebookJoin Us
Join Us on Instagram Join Us
Join us on Telegram Join Us
aajinformation

Also Read-

Bihar Election Schedule 2021

अनुभव अवधि की गणना-

इस अवधि की गणना योगदान की तिथि या प्रशिक्षण अर्हता प्राप्त करने की तिथि जो बाद की तिथि हो, के आधार  पर की जाएगी.

 Age limit for Senior Secondary School Head Master- (आयु सीमा)

पंचायती राज संस्थान एवं नगर निकाय संस्थान अंतर्गत कार्य शिक्षक के लिए निम्नतम अधिकतक आयुसीमा  अलग से निर्धारित नहीं की जाएगी।

सीबीएसई //आईसीएसई बीएसईबी से संबंध प्राप्त विद्यालय में कार्यरत शिक्षकों के लिए न्यूनतम आयु 31 वर्ष अधिकतम आयु 47 वर्ष होगी।

 आरक्षित वर्ग में शिक्षक के लिए अधिकतम आयुसीमा मेंनियमानुसार छूट दी जाएगी।

आरक्षण-

आरक्षण का लाभ राज्य सरकार के अधीन सीधी नियुक्ति के लिए समान प्रशासन विभाग के द्वारा लागू आरक्षण का लाभ लागू होगा।

प्रधानाध्यापक उच्च माध्यमिक विद्यालय की नियुक्ति प्रमंडल स्तर पर आरक्षण रोस्टर के अनुसार किया जाएगा।

Senior Secondary School Head Master Selection Process

नियुक्ति की प्रक्रिया

शिक्षा विभाग द्वारा प्रधानाध्यापक, उच्च माध्यमिक विद्यालय के पद पर सीधी नियुक्ति के लिए रिक्त पदों की गणना कर आरक्षण कोटिवार अधिसयाचना आयोग के भेजी जाएगी।

 सीधी भर्ती के लिए आयोग द्वारा रिक्तियों की संख्या के आधार पर विज्ञापन जारी किया जाएगा।

 विज्ञापन के आधार पर आवेदन पत्र में शिक्षक अभ्यर्थी द्वारा योग्यता एवं अनुभव से संबंधित स्व-घोषणा के आधार पर उनकी उमीदवारी का मूल्यांकन किया जाएगा।

निजी विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों को यह प्रमाण पत्र भी देना पड़ेगा कि निर्धारित अवधि में उन्हें वेतन बैंक खाते के माध्यम से प्राप्त हुआ है एवं इसका साक्ष्य उपलब्ध है।

How to apply for BPSC Headmaster Vacancy?

Bihar Primary Senior Secondary School Head Master Recruitment के लिए Online apply करने के लिए बिहार लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाईट पर विज़िट करना होगा।

होम पेज पर Apply Online के लिंक पर क्लिक कर BPSC Online Application पर जाएं।

अब Advertisement No & Post के आगे apply पर क्लिक करें एवं रजिस्ट्रेशन करें फिर लॉगिन कर फॉर्म को भरें।

एवं शुल्क का भुगतान ऑनलाइन करें।

अधिक जानकारी के लिए आवेदन हेतु अधिसूचना का इंतज़ार करें।

Bihar Senior Secondary School Headmaster Exam Pattern-

उच्च माध्यमिक प्रधानाध्यापक के लिए प्रश्न पत्र-

उच्च माध्यमिक विद्यालय में प्रधानाध्यापक के पद के लिए एक पेपर की परीक्षा ली जाएगी।

यह परीक्षा 150 प्रश्नों की होगी एवं 150 अंक भी होंगे, जो वस्तुनिष्ठ एवं बहुविकल्पीय होंगे।

 प्रत्येक प्रश्न का 1 अंकों होगा आप पढ़ते गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक के नेगेटिव मार्किंग की जाएगी।

 परीक्षा की अवधि 2 घंटे की होगी।

1Questions150
2Total Marks150
3Type of QuestionsMCQs
4Exam Period02:00 Hours
5Negative Marking0.25 Every Wrong answer
High school principal exam
निजी शिक्षकों के अनुभव की जांच-

सीबीएसई/ आईसीएसई /बीएसईबी से संबद्धता प्राप्त विद्यालय के शिक्षकों के अनुभव प्रमाण पत्र की जांच संबंधी विद्यालय द्वारा उनके बैंक खाते के माध्यम से दिए गए वेतन के आधार पर की जाएगी। एवं संबंधित विद्यालय द्वारा सत्यापित करने के बाद ही नियुक्ति पत्र होने दी जाएगी।

अनुभव गलत पाए जाने की स्थिति में नियुक्ति रद्द करते हुए कानूनी कार्रवाई की जा सकती है।

परिवीक्षा अवधि-

प्रधानाध्यापक के लिए भर्ती किए जाने के बाद परिवीक्षा अवधि योगदान की तिथि के प्रभाव से 2 वर्ष के लिए होगी।  परिवीक्षा अवधि संतोषजनक नहीं पाए जाने की सूरत में परिवीक्षा अवधि का विस्तार एक वर्ष के लिए किया जा सकेगा, इस वर्ष में भी नहीं संतोषजनक  नहीं पाए जाने की सूरत में सेवा मुक्त किया जा सकता है।

विभागीय परीक्षा –

परिवीक्षा अवधि संतोषजनक पाए जाने के बाद और विहित प्रशिक्षण सफलता पूर्वक पूरा करने के अतिरिक्त प्रधानाध्यापक को विभागीय परीक्षा में भी पास होना होगा। विभागीय परीक्षा संबंधित विस्तृत जानकारी अलग से जारी होगा।

 Confirmation of Recruitment-

परिवीक्षा अवधि संतोषजनक पूरा करने, प्रशिक्षण पूरा करने औरविभागीय परीक्षा पास होने पर सेवा में संपुष्टि की जाएगी।

Bihar Senior Secondary School Headmaster Transfer Rules-

स्थानांतरण

 प्रधानाध्यापक का पद स्थानांतरणीय होगा।

 मंत्रिमंडल सचिवालय प्रधानाध्यापक, उच्च माध्यमिक विद्यालय का अंतर प्रमंडलीय स्थानांतरण, एच्छिक / प्रशासनिक/ शैक्षिक दृष्टिकोण से किया जा सकेगा।

Bihar School Pradhanadhaypak के लिए Private School के Teacher Apply कर सकते हैं?

उच्च माध्यमिक प्रधानाध्यापक के लिए सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त निजी विद्यालयों में कार्यरत, अनुभव प्राप्त शिक्षक भी प्रधानाध्यापक भर्ती के लिए आवेदन कर सकेंगे।

प्रारम्भिक विद्यालय प्रधान शिक्षक के लिए निजी विद्यालय के शिक्षक आवेदन के पात्र नहीं होंगे.

FAQ-

Q- Bihar Primary School Headmaster Online apply last date.

Ans- 09.09.2022 से 23.09.2022 तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है.

Q- BPSC Primary School Headmaster Exam Date 2022.

Ans- प्राथमिक विद्यालय प्रधान शिक्षक भर्ती परीक्षा का आयोजन 18 दिसंबर 2022 को किया जाएगा.

Leave a Comment