UP NMMS Scholarship form 2023 Date | NMMS Exam Form 2024 Uttar Pradesh | UP NATIONAL MEANS CUM MERIT SCHOLARSHIP 2024 application Last Date | NMMS EXAM 2023-24 Notification | NMMS EXAM Admit Card Download | NMMS EXAM DATE 2023-24 For Class 8th
UP NMMS Exam 2024-25 Date-
UP NMMS SCHOLARSHIP Exam 2024 online form Date
UP NMMS SCHOLARSHIP Exam 2024 के लिए online form भरने की प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है.
शैक्षणिक सत्र 2023-24 में कक्षा 8th में अध्ययनरत विद्यार्थी वर्ष 2024-25 के राष्ट्रीय आय सह मेधा छात्रवृत्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे.
उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय आय सह मेधा छात्रवृत्ति 2024-25 के लिए सीटों की तुलना में 15 गुना आवेदन ले जाएंगे.
स्कॉलरशिप के लिए विद्यार्थी का चयन छात्रवृत्ति परीक्षा के आधार पर किया जाता है.
चयनित अभ्यर्थियों को कक्षा 9th से 12th तक छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है.
UP MEANS CUM MERIT SCHOLARSHIP 2024 form Date –
NMMS Scholarship Exam 2024 के लिए विद्यार्थी online apply अधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से कर सकते हैं.
उत्तर प्रदेश नेशनल मींस कम मेरिट स्कॉलरशिप के लिए आवेदन 23 अगस्त 2023 से 18 सितंबर 2023 तक किया जा सकता है.
छात्रवृत्ति के लिए आवेदन नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल (NSP) के माध्यम से किए जा सकते हैं.
NMMS Exam Application form Uttar Pradesh 2024 Released-
सत्र -2023-24 कक्षा में अध्ययन्तरत विद्यार्थी आवेदन कर सकते हैं.
UP NMMS Exam 2024 के लिए आवेदन 18 सितंबर 2023 तक कर सकते हैं.
NMMS Full Form in Hindi-
NMMS का Full Form NATIONAL MEANS CUM MERIT SCHOLARSHIP है.
जिसे हिन्दी में राष्टीय आय –सह मेधा छात्रवृत्ति कहा जाता है। यह एक राष्ट्रीय स्कीम है जिसके लिए कक्षा 8वीं से 12वीं में अध्ययनरत विद्यार्थी आवेदन कर सकते हैं। परीक्षा के आधार पर सिलेक्शन होता है।
UP NATIONAL MEANS CUM MERIT SCHOLARSHIP Application form 2024 Date –
NATIONAL MEANS CUM MERIT SCHOLARSHIP एक राष्ट्रीय स्तरीय परीक्षा है। NMMS SCHOLARSHIP के लिए EXAM दो स्तर पर होता है-
Stage-1 Exam राज्य सरकार द्वारा आयोजित किया जाता है।
Stage-2 Exam का आयोजन राष्ट्रीय स्तरीय पर होता है जोकि NCERT दिल्ली द्वारा आयोजित किया जाता है।
शैक्षणिक सत्र-2023-24 में राज्य सरकार के विद्यालयों में कक्षा- VIII में अध्ययनरत विद्यार्थी इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।
दो बहुविकल्पीय वस्तुनिष्ठ प्रकार के पेपर होंगे:
1-MAT (Mental Ability Test)
2- SAT (Scholastic Aptitude Test) लिखित परीक्षा के आधार मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी।
NMMS Scholarship का लाभ लेने क लिए दोनों परीक्षा में पास होना जरूरी है।
NMMS EXAM के लिए Class- 8th में अध्ययनरत अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।
देश के सभी राज्य के अभ्यर्थी NMMS Scholarship के लिए आवेदन दे सकते हैं। एवं इस योजना का लाभ ले सकते हैं।
इसे भी देखें-
>>NTSE SCHOLARSHIP APPLICATION PROCESS-
UP NMMS scholarship Application form 2024 Date
S.N. | Events | Date |
3 | Starting date of Online Application | 23.08.2023 |
4 | Last date for Online Application | 19.08.2023 |
5 | NMMS Admit Card Download | – |
6 | UP NMMS EXAM DATE 2024 | 05.11.2023 |
7 | NMMS Provisional Answer key | – |
8 | NMMS Answer key पर आपत्ति की अंतिम तिथि | – |
Join us on Telegram | Join Us |
NMMS Scholarship किसे दी जाती है?
NATIONAL MEANS CUM MERIT SCHOLARSHIP: मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर परंतु मेधावी विद्यार्थियों को दी जाती है।
इस योजना के अंतर्गत राज्य के केवल राजकीय/ राजकीयकृत/ राज्य सरकार/ अनुदानित/ मान्यता प्राप्त अल्पसंख्यक विद्यालय / मदरसा एवं संस्कृत विद्यालयों में नामांकित छात्र/ छात्राओं को कक्षा- 9th से 12th तक की पढ़ाई के लिए प्रति वर्ष 12000/ रुपये की राशि छात्रवृत्ति के रूप में दी जाती है।
Criteria-
NMMS Scholarship योजना का लाभ लेने के लिए निम्नांकित शर्तों को पूरा करना जरूरी है।
विद्यार्थी का राज्य के केवल राजकीय/ राजकीयकृत/ राज्य सरकार/ अनुदानित/ मान्यता प्राप्त विद्यालयों में अध्ययन्तरत हो.
सत्र -2022-23 कक्षा 7th में न्यूनतम 55 प्रतिशत /SC/ST विद्यार्थी 50% अंकों के साथ परीक्षा पास किया हो।
सत्र -2023-24 कक्षा 8th में अध्ययनरत हो.
आवेदक के अभिभावक/ माता –पिता की सभी स्रोतों से वार्षिक आमदनी 3.50 लाख से अधिक न हो।
UP NMMS scholarship EXAM Form 2024 Notification pdf
राष्ट्रीय आय सह मेधा छात्रवृत्ति परीक्षा 2023 का विज्ञापन देखें
How to apply for UP NMMS scholarship EXAM Form 2024?
UP NMMS scholarship के लिए आवेदन करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करें.
UP NMMS Exam के लिए अप्लाइ करने हेतु सबसे पहले वेबसाईट-https://entdata.co.in/ पर विज़िट करें।
Step-2 “राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति योजना परीक्षा 2024-25 “APPLY” पर क्लिक करें।
Step-3 NMMSS-2024-25 पर क्लिक कर रजिस्ट्रेशन करें एवं दिए गए निर्देश के अनुसार बाकी आवेदन फॉर्म को भरें।
एवं राज्य की वेबसाईट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे.
NMMS EXAM के लिए आवेदन की प्रक्रिया सभी राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के लिए अलग-अलग है।
इसी लिए फॉर्म संबंधित अधिक जानकारी के लिए राज्य सरकार की अधिसूचना देखें।
NMMS scholarship की संख्या-
पूरे भारत में तकरीबन एक लाख छात्र/ छात्राओं को NMMS scholarship प्रदान किया जाता है। प्रत्येक राज्य के लिए कोटा निर्धारित है।
NMMS Reservation-
NMMS हेतु राज्य सरकार द्वारा निर्धारित आरक्षण नियमावली के अनुसार आरक्षण का लाभ मिलेगा। आरक्षण का लाभ लेने के लिए “जाति-प्रमाण पत्र upload करना जरूरी है।
Required Documents for NMMS scholarship-
NMMS scholarship के लिए आवेदन करने से पहले विद्यार्थी निम्न दस्तावेज़ तैयार कर लें।
> जाति-प्रमाण पत्र- आरक्षित उमीदवार के लिए
>आय-प्रमाण पत्र- सभी उमीदवार के लिए
>नि:शक्तता प्रमाण पत्र- विकलांग अभ्यर्थियों सिवल सर्जिन द्वारा निर्गत न्यूनतम 40% नि:शक्तता का प्रमाण पत्र देना होगा।
UP NMMS scholarship Exam Time table 2023-24
परीक्षा एक सत्र में दो भागों में आयोजित होगी –
(l) प्रथम भाग : सामान्य मानसिक योग्यता परीक्षण – जिसमें 90 बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे।
(ll) द्वितीय भाग : शैक्षिक अभिरुचि परीक्षण – जिसमें 90 बहुविकल्पीय प्रश्न (35 विज्ञान, 35 सामाजिक विज्ञान एवं 20 प्रश्न गणित) होंगे।
5. प्रथम भाग के लिए 90 मिनट का समय निर्धारित है (शारीरिक रूप से चुनौतीग्रस्त अभ्यर्थियों के लिए 120 मिनट का समय) तथा द्वितीय भाग के लिए 90 मिनट (शारीरिक रूप से चुनौतीग्रस्त अभ्यर्थियों के लिए 120 मिनट का समय) का समय निर्धारित है|
6. प्रत्येक प्रश्न के लिए 1 अंक निर्धारित है। ऋणात्मक अंकन नहीं है।
इवेंट्स /Paper | तिथि | समय |
NMMS Exam Date | 05.11.2023 | Timing- 8:00 am to 11:00 am (नि:शक्तत उमीदवार के लिए 8:00 am to 12:00 Noon |
री राज्य/ केंद्र शासित प्रदेश के संपर्क अधिकारी से प्राप्त कर सकते हैं।