UP BOARD 12th PASS SCHOLARSHIP 2020 ONLINE APPLY, UPMSP Inter 1st Division Scholarship last Date-

UP BOARD 12th PASS SCHOLARSHIP 2020 ONLINE APPLY, UPMSP Inter 1st Division Scholarship last Date-NATIONAL SCHOLARSHIP ONLINE APPLY 2020.

UP BOARD 12th PASS SCHOLARSHIP 2020 Application  DATE-

UP BOARD 12th PASS SCHOLARSHIP 2020 ONLINE : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद UP BOARD 12th PASS SCHOLARSHIP 2020 के पात्र अभ्यर्थियों का cut off जारी किया है। UP Inter Exam 2020 Arts/Commerce/ Science/Humanities संकाय Pass परीक्षार्थियों के लिए अधिसूचना जारी किया है। जारी cut – off से संबंधित विद्यार्थी  NATIONAL SCHOLARSHIP 2020 के लिए  ONLINE APPLY कर सकेंगे।

उत्तर प्रदेश इन्टर पास स्कालर्शिप 2020  के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 अक्तूबर 2020 है। 

इस आर्टिकल में यूपी बोर्ड 12th पास छात्रवृत्ति के बारे में बात करेंगे ।  आपको बता दूँ कि  UP 12th Pass 2020 NATIONAL SCHOLARSHIP के लिए Application Process प्रारंभ हो गया है। UP BOARD 12th 1st Division  PASS विद्यार्थी  SCHOLARSHIP 2020  के लिए  ऑनलाइन अप्लाइ कर सकेंगे।

Scholarship for UP 12th Passed Students 2020 के लिए Apply की अंतिम तिथि 31 अक्तूबर 2020 है।

UP BOARD 12th First Division Pass छात्रवृत्ति के लिए अंतिम तिथि से पहले आवेदन कर लें।

UP BOARD 12th PASS SCHOLARSHIP 2020 क्या है?

  उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद  इन्टर पास विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने/ आर्थिक सहायता  के लिए  छात्रवृति प्रदान की जाती है।

यह छात्रवृत्ति नैशनल स्कालर्शिप के तहत प्रदान की जाती है।

हालांकि NATIONAL SCHOLARSHIP देश के राज्यों/ केंद्र शासित प्रदेशों के विद्यार्थियों के लिए है।

केंद्र सरकार द्वारा सभी राज्य के लिए कोटा निर्धारित की गई है।

कोटा के अनुसार सभी राज्य 10th/ 12th Pass विद्यार्थियों के लिए cut-off जारी करता है।

UP Board Inter 1ST Division PASS SCHOLARSHIP 2020 योजना के पात्र अभ्यर्थियों को राशि सीधे उनके बैंक खाता में DBT के माध्यम से ट्रांसफर की जाती है।

आवेदन करने से पहले 12वीं  पास  विद्यार्थी अपना प्राप्तांक चेक कर लें।

UP BOARD 12th PASS scholarship   योजना की शर्तों को पूरा करने वाले विद्यार्थी  छात्रवृत्ति के लिए Online Apply कर सकते हैं।

छात्रवृत्ति हेतु आवेदन करने संबंधित सभी जानकारी NSP Portal वेबसाईट से प्राप्त कर सकेंगे।

आवेदन करने के लिए प्रक्रिया शुरू हो गई है।  सभी अभ्यर्थी आवेदन फॉर्म NATIONAL SCHOLARSHIP वेबसाईट पर भर सकेंगे।

UP Board 10th / 12th Students के लिए अन्य Scholarship-

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद 10th / 12th Pass Students के लिए नेशनल के तहत बहुत सारी छात्रवृति योजनाएं हैं। जैसे Merit Cum Means ,  Pre Matric Scholarship,  Post Matric Scholarship, अल्पसंख्यक वर्ग / SC/ST छात्रवृति  आदि के  लिए विद्यार्थी 31 अक्तूबर 2020 तक आवेदन कर सकते हैं । NATIONAL SCHOLARSHIP  scheme के अंतर्गत छात्रवृति हेतु ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर 2020 है।

UP BOARD 12th PASS Other scholarship 2020 –

UP BOARD 12th Pass scholarship की राशि सीधे लभुकों के खाता में ट्रांसफर की जाएगी।

सभी अभ्यर्थियों को छात्रवृत्ति की राशि उनके बैंक अकाउंट में हस्तांतरित की जाएगी।

इसी लिए आवेदन करते समय पहले अपना खाता , IFSC Code सही से भरें।

एवं आधार बैंक अकाउंट से लिंक न होतो लिंक करवा लें।

उत्तर प्रदेश इन्टर पास स्कालर्शिप 2020 कुल अभ्यर्थी

उत्तर प्रदेश शिक्षा मंत्रालय के अनुसार 12th Exam 2020 पास कुल 11,460 अभ्यर्थियों को स्कालर्शिप की राशि दी जाएगी।

इन्टर साइंस ग्रुप-बी , इन्टर कॉमर्स ग्रुप-सी , इन्टर आर्ट्स/ humanities  ग्रुप-ए अभ्यर्थियों को स्कालर्शिप दी जाएगी।

UP BOARD 12th PASS SCHOLARSHIP 2020 के लिए Cut – off-

UP BOARD 12th PASS SCHOLARSHIP 2020 के लिए  Cut – off- इस प्रकार है-

छात्रवृत्ति आवेदन हेतु इन्टर परीक्षा 2020 में न्यूनतम प्राप्तांक इस प्रकार है।

संकायन्यूनतम अंक / Cut – offपूर्णांक
Inter Arts/ Humanities305500
Inter Science334500
Inter Commerce313500
UP BOARD 12th PASS Other scholarship 2020

अभ्यर्थियों के अभिभावक की वार्षिक आय 8 लाख से कम होना चाहिए।

How to apply for UP BOARD 12th PASS SCHOLARSHIP 2020?

UP BOARD 12th PASS SCHOLARSHIP 2020 ONLINE Apply करने के लिए NSP Portal की ऑफिसियल वेबसाईट पर जाएं।

www.scholarships.gov.in/

New Registration  पर क्लिक कर सबसे पहले रजिस्ट्रेशन कर लें। पहले से रजिस्टर्ड हैं तो लॉगिन पर क्लिक करें।

रजिस्ट्रेशन फॉर्म कम्प्लीट कर लें ।

अब यूजर आइडी / पासवर्ड के माध्यम से लॉगिन करें।

एवं बाकी फॉर्म को भरें।

10th/ 12th  Pass National Scholarship Payment Status Check Kaise Karen?

Scholarship Payment Status Check करने के लिए आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

https://pfms.nic.in/Users/LoginDetails/Login.aspx

लिंक पर क्लिक करते ही आपके सामने नया पेज खुलगा ।

बैंक का नाम

अकाउंट नंबर

या

NSP Scholarship Id डालें।

Verification Code डाल कर search करें।

 National Scholarship Payment Status दिख जाएगा।

UP BOARD 12th scholarship 2020 अप्लाइ संबंधित सहायता-

UP BOARD 12th scholarship 2020 के लिए किसी प्रकार की सहायता के लिए नीचे दिए गए माध्यम से संपर्क कर सकते हैं।

मोबाईल नंबर- 011-26172917, 26172491

या नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से नेशनल स्कालर्शिप विभाग से संपर्क /आपत्ति कर सकते हैं।

http://pgportal.gov.in/grievancenew.aspx/

 NSP Addrtess-

National Scholarship Division, Ministry of Human Resource Development, Department OF Higher Education, West Block 1, 2nd Floor, Wing 6, Room No.6, R.K. Puram, Sector 1, New Delhi- Pin- 110066

National Scholarship Division, Ministry of Human Resource Development, Department of Higher Education, West Block 1, 2nd Floor, Wing 6, Room No. 6, R. K. Puram, Sector 1, New Delhi

उत्तर प्रदेश इन्टर पास स्कालर्शिप एलिजिबिलिटी-

Scholarship for 12th Passed Students 2020 योजना प्राप्त करने के लिए अभ्यर्थी  का उत्तर प्रदेश बोर्ड से इन्टर प्रथम श्रेणी से पास होना जरूरी है।

एवं अभिभावक की वार्षिक आमदनी 8 लाख से अधिक न हो।

किसी मान्यता प्राप्त / सरकारी विद्यालय से इन्टर  पास किया हो।

जो अभ्यर्थी उक्त शर्तों के अंतर्गत आते हैं National SCHOLARSHIP 2020 for 12th passed  Scheme का लाभ ले सकेंगे।

UP BOARD 12th PASS SCHOLARSHIP 2020 का उद्देश्य-

UP BOARD 12th PASS SCHOLARSHIP 2020 का मकसद विद्यार्थियों को प्रोत्साहन करना एवं उच्च  शिक्षा प्राप्त करने में सहायता प्रदान करना।

  • ताकि मेधावी विद्यार्थी अच्छी शिक्षा हासिल कर सके।
  • विद्यार्थियों के अभिभावक  के आर्थिक बोझ को कम करना।
  • आवेदन करते समय जरूरी दस्तावेज –
  • विद्यार्थी का नाम
  • स्कीम का प्रकार
  • निवास प्रमाण पत्र
  • जन्म तिथि
  • लिंग
  • मोबाईल नंबर
  • ई मेल
  • बैंक IFSC Code
  • खाता संख्या
  • बैंक का नाम
  • पहचान विवरण / आइडी कार्ड
  • आय प्रमाण पत्र
  • 12th मार्क शीट

आवेदन के बाद संबंधित संस्था द्वारा आवेदन का सत्यापन किया जाता है।

UP BOARD 12th PASS SCHOLARSHIP 2020 का फायेदा –

Scholarship for 12th Passed Students 2020  से छात्रों को  प्रवेश , ट्यूशन फीस,  रखरखाव, हॉस्टल फीस आदि के लिए सहायता मिलती है। एवं उनके अभीभवक पर बोझ कम  पड़ता है।

विद्यार्थी को उच्च शिक्षा प्राप्त करने में मदद मिलती है।  

स्कॉलरशिप के तहत मिलने वाली राशि  डायरेक्ट छात्रों के बैंक खाते में ट्रांसफर की जाती है।

NATIONAL Pre Matric / Post Matric Scholarship Application-

Scholarship for UP 12th Passed Students 2020 छात्रवृत्ति का विवरण-

UP 12th  Pass Scholarship  2020 का लाभ केवल विभाग द्वारा जारी न्यूनतम अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थी ले सकेंगे।

UP 12th PASSED SCHOLARSHIP के लिए बैंक खाता के संबंध में दिशा-निर्देश-

SCHOLARSHIP के लिए आवेदन करते समय खाता संख्या , आधार का सही अंकित करना अनिवार्य है आवेदन करते समय खाता,  ब्रांच का नाम ,IFSC CODE सही तरीके से भरें।

खाता संख्या  गलत होने की  स्थिति में छात्रवृत्ति की राशि रुक सकती हैं।

छात्रवृत्ति  के लिए ऑनलाइन अप्लाई करने से पहले  अपने बैंक खाता की  KYC जरूर चेक कर लें।   और अपना खाता सक्रिय रखें ,  खाता छात्रों के नाम पर होना चाहिए ।

माता पिता या कानूनी अभिभावक के साथ संयुक्त खाता होना चाहिए।

Leave a Comment