How to Send Money Through Whatsapp.Whatsapp Payment link, How to active Whatsapp Payment, Whatsapp Payment India,
Can I Send Money Through Whatsapp.
अब आप अपने Whatsapp के माध्यम से (Rupay Transfer) रुपए भेज सकेंगे। Whatsapp Payment India की शुरुआत कर दी गई है।
Whatsapp के मुताबिक Whatsapp Payment द्वारा Rupay Transfer करना उतना हो आसान है . जितना की व्हाट्सप्प से मैसेज भेजना है।
व्हाट्सप्प के अनुसार आप चैटिंग, मैसेज, विडिओ शेरिंग की तरह अब आसानी से पेमेंट ट्रैन्स्फर कस सकते हैं।
बिना नकदी समान की खरीद-फरोख्त कर सकते हैं। बैंक जाए बिना सुरक्षित रूप से अपने दोस्त, रिश्तेदार कारोबारी से रुपये का लेन-देन कर सकते हैं।
इसके लिए बस आपके पास एक एंड्रॉयड मोबाईल होना चाहिए, उसमें Whatsapp इंस्टॉल कीजिए और Whatsapp Payment के माध्यम से Money Transfer कीजिए।
अगर आपके मोबाईल पर पहले से व्हाट्सप्प इंस्टॉल है तो उसे अपडेट कर लें व्हाट्स पेमेंट का ऑप्शन मिल जाएगा।
Whatsapp Payment information
Official website | https://www.whatsapp.com/ |
Whatsapp Web link | https://web.whatsapp.com/ |
Whatsapp Payment क्या है?
व्हाट्सप्प ने UPI National Payment Corporation of India (NPCI) के साथ साझेदारी करते हुए इंडिया फर्स्ट, रियल टाइम पेमेंट सिस्टम की शुरुआत की है।
Whatsapp Payment के माध्यम से देश के 160 से ज्यादा बैंकों के साथ लेन-देन किया जा सकता है। इस आर्टिकल में जानेंगे कि आप किस तरह अपने एंड्रॉयड मोबाईल और Iphone में Whatsapp Payment का इस्तेमाल करेंगे।
इसे भी पढ़ें- NATIONAL SCHOLARSHIP SCHEME APPLY
How to use Whatsapp Payment on Android & iphone Mobile?
अपने Android & iphone Mobile में Whatsapp Payment Set UP करने के लिए निम्न बातों का ध्यान रखें।
आप जिस एंड्रॉयड / आईफोन में व्हाट्सप्प द्वारा रुपये ट्रांसफर करना चाहते हैं उसमें बैंक अकाउंट के साथ रजिस्टर्ड नंबर होना चाहिए। साथ ही बैंक अकाउंट के साथ रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर में व्हाट्सप्प होना चाहिए।
तभी आप व्हाट्सप्प के माध्यम से रुपये भेज सकेंगे एवं रुपये मँगा सकेंगे।
How to Send Money Through Whatsapp?
Step-1 सबसे अपने मोबाईल में व्हाट्सप्प इंस्टॉल करें, अगर पहले से इंस्टॉल है तो उसे अपडेट कर लें।
अब अपने मोबाईल में व्हाट्सप्प खोलें, और सबसे ऊपर दायें कोने में 3 डॉट आइकान दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।
Step-2 उसके बाद दिए ऑप्शन में से “Payments” के ऑप्शन पर क्लिक करें, जोकि 5वीं नंबर में अंकित होगा।
Step- 3 अब “Add Payment Method” पर क्लिक करें।
Step-4 अब आपको बैंकों की लिस्ट मिलेगी। लिस्ट में दी गई बैंक में से जिस बैंक में आपका अकाउंट है उस बैंक के ऑप्शन पर क्लिक करें। इसके बाद आपका अकाउंट नंबर दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।
Step-5 अब “Verify Debit Card” का ऑप्शन मिलेगा, नीचे दिए “CONTINUE” पर क्लिक करें।
मांगे विकल्प के अनुसार अपने डेबिट कार्ड संबंधित विवरण अंकित कर “Verify Card” पर क्लिक करें।
Step-6 verification की प्रक्रिया पूरी होने के बाद “Set UPI Pin” पर क्लिक करें अब आपके रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर पर verify करने के लिए OTP जाएगा। प्राप्त OTP को दर्ज करें ।
एवं अन्य पेमेंट एप की तरह Whatsapp Rupay Transfer द्वारा लेन-देन के लिए अपना UPI PIN बनाएं। एवं Setup Complete करने के लिए DONE करें।
Send Money Through Whatsapp संबंधित सावधानी-
Send Money Through Whatsapp का उपयोग करते समय अपना UPI पिन नंबर किसी को न बताएं , न ही पाने मोबाईल में लिख कर रखें। पिन यूनीक बनाएं ताकि कोई अंदाजा न लगा सके। अधिक सुरक्षा के लिए अपने व्हाट्सप्प में पैटर्न या कोई अन्य लॉक लगाएं।