Scheme for Mentoring Young Authors Under India 75 Project | Young authors Contest 2021

Scheme for Mentoring Young Authors Under India 75 Project | Young authors Contest 2021

Young authors Contest 2021

Young  authors Contest 2021 का आयोजन 04 जून 2021 से 31 जुलाई 2021 तक किया जा रहा है।

युवा लेखकों की तलाश, चयनित अभ्यर्थियों को प्रशिक्षण के लिए प्रति माह 50 हजार रुपये दिए जाएंगे।

निम्नलिखित भाषाओं में लिख सकते हैं।

अंग्रेजी के अलावा संविधान की 8वीं अनुसूची में सूचीबद्ध भाषाओं में लिख सकते हैं।

(1) असमिया, (2) बांग्ला, (3) गुजराती, (4) हिंदी, (5) कन्नड़, (6) कश्मीरी, (7) कोंकणी, (8) मलयालम, (9) मणिपुरी, (10) मराठी, (11) नेपाली, (12) उड़िया, (13) पंजाबी, (14) संस्कृत, (15) सिंधी, (16) तमिल, (17) तेलुगु, (18) उर्दू, (19) बोडो, (20) संथाली, (21) मैथिली और (22) डोगरी

केन्द्रीय शिक्षा मंत्रालय द्वारा युवा लेखकों को सलाह देने के लिए प्रधानमंत्री योजना के तहत PM Scheme for Mentoring Young Authors की शुरुआत की गई है।

इस योजना के लिए इच्छुक अभ्यर्थी 31 जुलाई 2021 से पहले अपना आवेदन कर सकते हैं।

आवेदन के दौरान ही प्रतियोगिता होगी।

Scheme for Mentoring Young Authors प्रतियोगिता में 30 वर्ष से कम आयु के युवा भाग ले सकते हैं।

Young authors Contest 2021

SchemePM Scheme for Mentoring Young Authors
Application & Submission Date04.06.2021 to 31.07.2021
Manuscript typeIt should be neatly typed.
Official websitehttps://www.mygov.in/
Scheme for Mentoring Young Authors

अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाईट पर विज़िट करें।

Scheme for Mentoring Young Authors योजना का उद्देश्य-

इस योजना का उद्देश्य नए लेखकों की तलाश।

युवा लेखकों को प्रोत्साहित करना।

चयनित लेखकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा।

प्रशिक्षण के दौरान 50 हजार रुपये माह छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी।

इस स्कीम के तहत छात्रवृत्ति केवल 6 माह तक दी जाएगी।

यूजीसी ने सभी विश्वविद्यालय के कुलपति एवं कालेजों के प्राचार्य व अन्य संस्था के प्रधान को पत्र के माध्यम से इसकी सूचना दी है। एवं युवा लेखकों को भाग लेने के लिए प्रेरित करने का आग्रह किया है।

Scheme for Mentoring Young Authors तहत चयनित अभ्यर्थियों का प्रशिक्षण National Book Trust (NBT) के माध्यम से दिया जाएगा।

देश के प्रख्यात लेखकों/ संरक्षकों द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा।

How to apply for PM Scheme for Mentoring Young Authors?

 इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए https://www.mygov.in/ पर विज़िट करें।

होम पेज पर मौजूद लिंक “ Prime Minister’s Scheme for Mentoring Young Authors” पर क्लिक करें।

एवं Click here to Submit” पर क्लिक करें।

आवेदन करने से पहले वेबसाईट पर मौजूद सभी जानकारी को अवश्य पढ़ लें।

Also Read- National Teachers Award application process

क्या लिखना है?

इस प्रतियोगिता परीक्षा को आजादी के 75 वर्ष होने के उपलक्ष्य में इसे भारत के अमृत महोत्सव के साथ जोड़ा गया है।

इस ऑनलाइन प्रतियोगिता में स्वतंत्रता सेनानियों, स्वतंत्रता से जुड़ी घटनाओं, स्वतंत्रता संग्राम के दौरान वीरता की गाथा, अज्ञात स्वतंत्रता सेनानियों के बारे में अपने क्षेत्रों के लेखन को बढ़ावा देना है।

भाग लेने के लिए जरूरी शर्तें-

विद्यार्थी, शिक्षक, कर्मचारी, शोधकर्ता इसमें भाग ले सकते हैं।

देश भर से 75 लेखकों का चयन होगा।

इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए अभ्यर्थी की आयु 30 वर्ष या इससे कम होनी चाहिए।

भारतीय नागरिक होना चाहिए।

लेख में अधिकतम 5000 शब्द हो।

फिक्शन एवं नॉन-फिक्शन पर आधारित विषय में लिख सकते हैं।

 मुख्य ‘थीम’ अनसंग हीरोज; राष्ट्रीय आंदोलन के बारे में अल्पज्ञात तथ्य; राष्ट्रीय आंदोलन में विभिन्न स्थानों की भूमिका; राष्ट्रीय आंदोलन के राजनीतिक, सांस्कृतिक, आर्थिक या विज्ञान संबंधी पहलुओं से संबंधित नए दृष्टिकोणों को सामने लाने वाली प्रविष्टियों पर आधारित हो।

Leave a Comment