National Awards for Teachers application form 2022 | National Best Teachers awards 2022 link

राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार ऑनलाइन आवेदन 2022 |How to apply for National Teachers awards 2022? | National Awards for Teachers application form 2022 | National Best Teacher award 2022

National Awards for Teachers 2022 link & Date

विद्यालयों के शिक्षकों के अनूठे योगदान को उत्सव के रूप में मनाने के लिए मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा उन शिक्षकों को सम्मानित किया जाता है।

अनूठे एवं विशेष योगदान देने वाले शिक्षकों को National Teachers awards (राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार) से सम्मानित किया जाता है।

प्रति वर्ष National Awards for Teachers के लिय एक समारोह का आयोजन किया जाता है। जहां विभिन्न महानुभाओं एवं अतिथियों की उपस्थिति में राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार प्रदान किया जाता है। इस अवॉर्ड के लिए इच्छुक एवं योग्य शिक्षक Online application कर सकते हैं।

National Awards for Teachers application form 2022

National Teachers awards 2022 के लिए Online Registration एवं Application की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।

राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार हेतु इच्छुक शिक्षक के लिए आवेदन 20 जून 2022 तक कर सकते हैं.

जिला चयन कमेटी द्वारा सूची 1 जुलाई से 15 जुलाई 2022 तक अग्रसारित की जाएगी.

National Awards for Teachers application form 2022 Schedule-

आवेदन प्रारंभ1 जून 2022
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि20 जून 2022
जिला चयन समिति द्वारा राज्य समिति को रिपोर्ट1 जुलाई 2022 से 15 जुलाई 2022
राज्य समिति द्वारा शॉर्टलिस्ट करना16 जुलाई से 30 जुलाई 2022
शॉर्ट लिस्टिड उम्मीदवार को सूचना2 अगस्त 2022
चयन प्रक्रिया Jury द्वारा 6 से 14 अगस्त 2022
अनुमोदन के बाद चयनित उम्मीदवार को सूचना15-16 अगस्त 2022
पूर्वाभ्यास और पुरस्कार समारोह4 & 5 सितंबर 2022
आवेदन का प्रकार               ऑनलाइन
ऑफिसियल वेबसाईटhttps://www.education.gov.in/hi
www.mhrd.gov.in  
Online application linkhttps://nationalawardstoteachers.education.gov.in/
National Teachers awards 2022

How to apply for National Teachers awards 2022?

National Teachers awards के लिए आवेदन करने हेतु मानव संसाधन विकास मंत्रालय के Website- https://nationalawardstoteachers.education.gov.in/ वेबसाइट पर विज़िट करें।

होम पेज पर मौजूद Login पर क्लिक करें.

पहले रजिस्ट्रेशन नहीं किया है तो New Registration पर क्लिक करें.

एवं संस्थान का प्रकार आवेदक का नाम मोबाइल नंबर ईमेल आईडी और स्क्रीन पर मौजूद कैप्चा को अंकित कर Next पर क्लिक करें.

अंकित किए गए ईमेल आईडी पर वेरिफिकेशन कोड प्राप्त होगा, जिस पर क्लिक करके वेरीफाई कर लेंगे.

दोबारा लॉगिन पर क्लिक कर रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर, पासवर्ड अंकित करेंगे एवं फॉर्म के बाकी स्टेप्स को पूरा करेंगे.

राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार 2022 के लिए आवेदन देना चाहते हैं, वह 20 जून 2022 तक आवेदन दे सकते हैं।

National Teachers awards Application Criteria-

आवेदनों को प्राप्त करके जिला समिति द्वारा शिक्षक का चयन करके राज्य चयन समिति को भेजा जाएगा।

National Teachers awards के लिए सरकारी व निजी विद्यालयों के शिक्षक भी राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए आवेदन देते रहे हैं।

राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार के लिए कोचिंग व ट्यूशन पढ़ाने वाले शिक्षक आवेदन नहीं दे सकेंगे।

 लेकिन  इस वर्ष सेवानिवृत्त हुए शिक्षकों को भी पुरस्कार के लिए आवेदन देने का अवसर दिया गया है।

Conditions of Eligibility of Teachers for National Teachers award-

मान्यता प्राप्त प्राथमिक / मध्य / उच्च / उच्च माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत स्कूल शिक्षक और स्कूलों के प्रधानाध्यापक निम्न शर्तों के साथ आवेदन कर सकते हैं।

> राज्य सरकार/केंद्र शासित प्रदेश द्वारा संचालित स्कूल, स्थानीय निकायों द्वारा संचालित स्कूल, राज्य सरकार द्वारा सहायता प्राप्त स्कूल के शिक्षक।

> केंद्र सरकार स्कूल यानी केंद्रीय विद्यालय, जवाहर नवोदय विद्यालय, सैनिक स्कूल, AEES द्वारा संचालित स्कूल, एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय के शिक्षक गण

>CBSE द्वारा मान्यता प्राप्त स्कूल के शिक्षक।

>CISCE द्वारा मान्यता प्राप्त स्कूल के शिक्षक।

> आम तौर पर सेवानिवृत्त शिक्षक पुरस्कार के लिए पात्र नहीं होते हैं, लेकिन जिन शिक्षकों ने कम से कम चार महीने यानी 30 अप्रैल तक सेवा की हो, जिस वर्ष राष्ट्रीय पुरस्कार संबंधित हैं) अगर वे सभी शर्तों को पूरा करते है तो आवेदन कर सकते हैं।

कौन पात्र नहीं होंगे?

शैक्षिक प्रशासक, शिक्षा निरीक्षक और प्रशिक्षण संस्थानों के कर्मचारी इन पुरस्कारों के लिए पात्र नहीं हैं।

ट्यूशन पढ़ाने वाले शिक्षक / प्रधानाध्यापक इसके लिए आवेदन नहीं कर सकते।

केवल नियमित शिक्षक और प्रधानाध्यापक ही पात्र होंगे।

संविदा पर बहाल शिक्षक एवं शिक्षा मित्र पात्र नहीं होंगे।

Also Read

UP Anganwadi Vacancy 2022