NISHTHA 2.0 Secondary 2021 Courses | NISHTHA Training Module for Class 9th to 12th

NISHTHA 2.0 Secondary 2021 Courses | Online NISHTHA Training Program for Secondary & Senior Secondary Teachers | NISHTHA Training Module for Class 9th to12th

NISHTHA 2.0 Secondary 2021 Courses

NCERT के निर्देश के अनुसार NISHTHA Secondary 2.0 में हो रहे ऑनलाइन निष्ठा ट्रेनिंग के शेड्यूल में परिवर्तन किया गया है.

12 Main Course को कम्पलीट करने के बाद ही Pedagogy कोर्स को करना शिक्षकों के लिए अनिवार्य है.

निष्ठा 2.0 में मॉड्यूल संख्या 1,2,3,4,5 & 6 तक लिंक फिर से खोला गया है, जिन शिक्षकों का पहले छूट गया था ,या मूल्यांकन में तीनों अटेम्प्ट में 14 से कम नंबर आया है ,वो कोर्स पूरा कर सकते हैं.

ये आखरी मौका है फिर लिंक दुबारा नहीं खुलेगा।

मॉड्यूल संख्या 1 से 6 तक के कोर्स जॉइन करने की अंतिम तिथि 25 दिसंबर 2021 ही है, तो पहले कोर्स ज्वाइन कर लें फिर कोर्स पूर्ण करें।

मॉड्यूल संख्या 1 से 6 तक के कोर्स पूर्ण करने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2021 है।

मॉड्यूल संख्या 7,8,9,10,11 & 12 का लिंक जनवरी 2022 में खोला जाएगा।

मॉड्यूल संख्या 13 का लिंक फरवरी 2022 में खोला जाएगा।

NISHTHA 2.0 Secondary Course Overview-

NCERT Delhi द्वारा पूरे देश के माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत प्रधानाध्यापकों एवं शिक्षकों का Online Mode में NISHTHA प्रशिक्षण कराया जाएगा।NISHTHA 2.0 Secondary 2021

शिक्षा में गुणात्मक विकास एवं गुणवनापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से सम्पूर्ण भारत वर्ष में

माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों (कक्षा IX मे XII) में कार्यरत सभी प्रधानाध्यापकों एवं शिक्षकों को Online Mode में NISHTHA Training का आयोजन किया जाएगा।

Secondary & Senior Secondary Teachers के लिए दिनांक 01 अगस्त 2021 में NISIITHA Training का First phase शुरू हो रहा है। Online Mode से NISHTHA Training का आयोजन होगा।

NISHTHA Full form कया है?

 National Innovative for School Heads & Teachers” Holistic Advancement है।

NISHTHA प्रशिक्षण का सुचारू रूप में संचालन हेतु जिला स्तर पर प्रशिक्षण हेतु Technical Team का गठन किया जाएगा।

NISHTHA Training Date for Secondary & Senior Secondary Teachers

पूरे देश भर के माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत प्रधानाध्यापकों एवं शिक्षकों को DIKSHA Portal App के माध्यम से निष्ठा ट्रैनिंग कराई जाएगी।

दीक्षा पोर्टल पर शिक्षकों को Self-Registration करना होगा।

दिनांक 01 अगस्त 2021 में NISIITHA Training का First phase शुरू हो रहा है।

इसके पूर्व जिला स्तर पर यह सुनिश्चित किया जाएगा कि सभी प्रधानाध्यापकों एवं शिक्षको का  

DIKSHA Portal या App पर शत प्रतिशत Registration हो चुका है।

Online NISHTHA Training Details

Online NISHTHA Training प्रारंभ01 अगस्त 2021
केटेगरीमाध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक शिक्षकों के लिए
कुल मॉड्यूल13
लर्निंग पोर्टलDiksha Portal/ App
Nishtha Websitehttps://itpd.ncert.gov.in/
NISHTHA Training

इसे भी देखें-How to Download Diksha App?

NISHTHA Training for Primary Teachers

NISHTHA 2.0 Secondary 2021 Course link

1- BH_SEC_1.1_पाठ्यचर्या और समावेशी कक्षा

2-BH_SEC_2.1_पठन, पाठन और मूल्यांकन में सूचना प्रौद्योगिकी तकनीक की भूमिका

3-BH_SEC_3.1_शिक्षार्थियों के समग्र विकास के लिए व्यक्तिगत-सामाजिक गुणों का विकास

4-BH_SEC_4.1_कला समेकित शिक्षा

5- BH_SEC_5.1_माध्यमिक स्तर के शिक्षार्थियों को समझना

6- BH_SEC_6.1_स्वास्थ्य और कल्याण

Online NISHTHA Training Program Module Details (Secondary & Senior Secondary Teachers)

 NISHTHA Training अन्तर्गत सभी शिक्षकों को कुल 13 मॉड्यूल को पूरा करना है।

12 जेनरिक कोर्स एवं 01 विषय आधारित पेडागोजी कोर्स होगा।

जेनरिक कोर्स पूर्ण करने की अवधि लगभग 1 से 4 घंटे होगी।

एवं विषय आधारित पैडागाजी कोर्स पूर्ण करने की अवधि लगभग 24 से 25 घंटे की है।

30 दिनों के अन्तर्गत 3 जेनरिक कोर्स की पूरे करने हैं, यानी एक कोर्स को पूरा करने हेतु लगभग 10 दिनों का समयावधि लिया जा सकता है।

 प्रत्येक मोड्यूल के अंत में एक Assessment Test निर्धारित है। जिसमें 20 प्रश्न विकल्प के साथ

मौजूद रहेंगे। इस Assessment Test को सफलतापूर्वक पूरा करने हेतु 70% Score लाने होंगे, तथी

संघधित कोर्स का सर्टिफिकेट प्राप्त कर पाएंगे।

 प्रत्येक माइयूल के Assessment Test को पूर्ण करने हेतु 70% Score लाने हेतु अधिकतम तीन बार प्रयास कर पाएंगे।

इन प्रयासों के बाद भी अगर कोई शिक्षक 70% स्कोर नहीं ला पाते हैं तो उन्हें दोबारा मौका नहीं मिलेगा एवं संबंधित कोर्स को अपूर्ण माना जाएगा।

जिला स्तर पर यह हर हाल में सुनिश्चित किया जाएगा कि NISHTHA के सभी 13 मोहयूल

का प्रशिक्षण सभी प्रधानाध्यापकों एवं शिक्षकों द्वारा पूर्ण किया जाय।

 How to Download Diksha App?

Diksha App को आप आसानी से प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।

इस एप को डाउनलोड करने के बाद रजिस्ट्रेशन करें एवं शिक्षक का नाम, आइडी नंबर, विद्यालय, प्रखण्ड, जिला एवं राज्य का चयन करें।

FAQs-

Q- NISHTHA 2.0 Secondary 2021 Module 1-6 Date.

Ans- मोड्यूल 1 से 6 में ज्वाइन करने की अंतिम तिथि 25 दिसम्बर 2021 है.

Leave a Comment