WCDC Bihar Counsellor Vacancy 2022 Apply Online | WDC Counsellor Vacancy Application Last Date 2022

WCDC Bihar Counsellor Recruitment 2022 Apply Online | WDC Vacancy Application Last Date

WCDC Bihar Counsellor Vacancy 2022 Notification

Women and child development corporation (WCDC) बिहार ने Vacancy Notice No. 04/2022-23 के तहत 213 काउंसलर के संविदा आधारित पदों पर भर्ती के लिए आवेदन निमंत्रित किया गया है.

 इच्छुक योग्य महिला उम्मीदवार काउंसलर संविदा आधारित पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगी.

महिला एवं बाल विकास निगम बिहार सरकार द्वारा संविदा के आधार पर काउंसलर के पद पर भर्ती के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है.

 योग्य उम्मीदवार 07 जून 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे.

आवेदन करने से पहले भर्ती संबंधित सभी प्रकार की जानकारी प्राप्त करना जरूरी होगा, जिसके लिए इस आर्टिकल को पढ़ें या ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करें.

इसे भी पढ़ें-

>66th BPSC Exam Result

>बिहार मुख्यमंत्री जनता दरबार कार्यक्रम आवेदन

WCDC Bihar Counsellor Vacancy Details 2022 (काउंसलर पदों संख्या)

S.N.PostCategory Wiese NO. of Vacancy
1CounsellorsUR- 84
2EWS- 21
3BC- 26
4EBC-38
5SC-35
6ST-03
7BC(Women) 06
Total213

Women and child development corporation (WCDC) क्या है?

महिला एवं बाल विकास निगम बिहार सोसायटी पंजीकरण अधिनियम 1980 के तहत एक पंजीकृत संगठन है . यह समाज कल्याण विभाग सरकार के तहत काम करता है एवं महिला एवं बाल विकास कार्यक्रम को लागू करने के लिए बिहार की नोडल एजेंसी के रूप में कार्य करता है.

महिला एवं बाल विकास निगम विभिन्न माध्यमों से महिलाओं और बच्चों के सामाजिक,आर्थिक राजनीतिक सशक्तिकरण के लिए काम कर रहा है.

मुख्यमंत्री नारी शक्ति योजना के तहत विभिन्न अधिनियम और कानूनों से संबंधित जागरूकता पैदा करने, लिंग संबंधी पिछड़ेपन को मुख्यधारा में लाने में भूमिका निभा रहा है.

 महिलाओं को उनके विकास के लिए सक्षम बनाने के लिए सहायता भी प्रदान करता है.

How to apply for WCDC Bihar Counsellor Recruitment 2022?

Online apply करने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करें.

होम पेज पर मौजूद लिंक Vacancy Notice No. 04/2022-23 पर विजिट करें.

स्टेप-1 Click Here to Register पर क्लिक करें.

आवेदक अपना विवरण अंकित कर Register पर क्लिक करेंगे.

स्टेप-2 Login

प्राप्त यूजर id एवं पासवर्ड के माध्यम से लॉग इन करें.

और निम्न स्टेप को पूरा करेंगे.

Personal Details

Educational Details

Experience Details

Reference Details

Language Proficiency

Upload Photo & Signature

Finalize & Submit application

Age Limit for WCDC Bihar Counselor Recruitment

WCDC Bihar Counsellor Vacancy के  पदों पर भर्ती के लिए सामान्य/ आर्थिक से कमजोर /पिछड़ा वर्ग /अत्यंत पिछड़ा वर्ग उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु 40 वर्ष निर्धारित है.

 एवं अनुसूचित जाति /अनुसूचित जाति के लिए अधिकतम आयु 42 वर्ष निर्धारित है.

Education Qualification for WCDC Bihar Counsellor Vacancy 2022 in Hindi-

महिला एवं बाल विकास निगम बिहार भर्ती के लिए apply करने के लिए अभ्यर्थी के पास मनोविज्ञान/ समाजशास्त्र विषय में स्नातक की डिग्री होना जरूरी है.

 साथ ही उम्मीदवार को सरकारी या गैर सरकारी संगठन के साथ न्यूनतम 2 वर्ष का अनुभव होना जरूरी है.  

B.A LLB की डिग्री को प्राथमिकता दी जाएगी.

WCDC Bihar Counsellor Recruitment Salary

इन पदों पर भर्ती के लिए चयनित अभ्यर्थियों को प्रतिमाह ₹15000 वेतन दिया जाएगा.

एवं WCDC के नियमानुसार EPF का लाभ मिलेगा.

WCDC Counsellor Vacancy Application form Date 2022

ऑनलाइन आवेदन प्रारम्भ19.05.2022
आवेदन की अंतिम तिथि07.06.2022
NotificationClick Here
Official websitehttps://wdc.bih.nic.in/
महिला एवं बाल विकास निगम बिहार Counsellor भर्ती सम्बंधित जरूरी सूचनाएं

 इन पदों पर भर्ती के लिए ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे.

 आवेदन केवल ऑनलाइन मोड से कर सकेंगे.

 ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 07.06.2022 12:00 बजे दोपहर तक कर सकेंगे.

 सभी प्रकार के अद्यतन जानकारी के लिए ऑफिशल वेबसाइट विजिट करें.

Counsellor के पदों पर भर्ती के लिए आरक्षण सरकार द्वारा जारी आरक्षण नियम लागू होगा.

आरक्षण का लाभ केवल बिहार के मूल निवासी अभ्यर्थी को ही मिलेगा.

इन पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवार के बारे में विचार किया जाएगा .

केवल योग्य उमीदवार ही भर्ती की अगली प्रक्रिया में सम्मिलित किया जा सकेगा.

काउंसलर के सभी पद केवल महिलाओं के लिए आरक्षित हैं.

WCDC Bihar Counsellor Recruitment Selection Process-

भर्ती के लिए प्राप्त आवेदन के आधार पर कैंडिडेट शॉर्टलिस्ट किये जायेंगे.

अभ्यर्थी की शैक्षणिक योग्यता और संबंधित विभाग में अनुभव के आधार पर मेरिट लिस्ट बनायीं जाएगी.

मेरिट लिस्ट में स्थान प्राप्त करने वाली को सभी जरूरी डाक्यूमेंट्स, मार्कशीट, प्रमाण पत्र, पहचान पत्र इंटरव्यू के समय अपने साथ लाना पड़ेगा.

 सभी प्रमाण पत्रों की जांच करने के बाद मूल प्रमाण पत्र वापस कर दिए जाएंगे.

फाइनल नियुक्ति चयन समिति के निर्णय के आधार पर की जाएगी.

WCDC Bihar Counsellor के पद पर संविदा के आधार पर केवल 2 साल के लिए चयन किया जायेगा.

परिवीक्षा अवधि 3 महीने की हो सकती है .

कर्मचारी के प्रदर्शन के आधार पर वार्षिक नवीनीकरण किया जा सकेगा.

Leave a Comment