Mukhyamantri Janta Darbar Online Registration 2021 | Mukhyamantri Janta Darbar Apply Direct link

Mukhyamantri Janta Darbar Online Registration 2021 | Mukhyamantri Janta Darbar Apply Direct link | Mukhyamantri Janta Darbar Bihar App |

Mukhyamantri Janta Darbar Status | Mukhyamantri Janta Darbar Kab lagta hai? Chief Minister Janata Darbar  | Chief Minister Janata Darbar  Official website |

Janta K Darbar Me Mukhyamantri Programme-

कोरोना की रफ़्तार घटने के बाद जनता दरबार कार्यक्रम दोबारा प्रारम्भ हो रहा है.

मुख्यमंत्री जनता दरबार कार्यक्रम अब 14 एवं 21 फ़रवरी 2022 को होगा.

बिहार मुख्यमंत्री जनता दरबार कार्यक्रम में अपनी शिकायत दर्ज करने के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की सुविधा उपलब्ध कराई गई.

 इससे पहले Janta K Darbar Me Mukhyamantri Program के लिए केवल ऑफलाइन मोड में आवेदन करना पड़ता था जिससे दूर-दराज में रहने वाले लोगों को काफी परेशानी उत्पन्न होती थी.

 लेकिन जनता दरबार के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया से काफी राहत मिल गई है.

लोग अब अपने घर से ही जनता दरबार में भाग लेने के लिए आवेदन कर सकेंगे एवं Janta K Darbar Me Mukhyamantri कार्यक्रम संबंधित तिथि एवं अन्य जानकारी प्राप्त कर सकेंगे.

Mukhyamantri Janta Darbar कार्यक्रम में 1 दिन में करीब 300 से 400 लोगों की शिकायतें सुनी जाती है एवं शिकायतों का निराकरण करने के लिए संबंधित विभाग को आदेश दिया जाता है.

Mukhyamantri Janta Darbar Kab lagta hai?

Mukhyamantri Janta Darbar हर महीने के प्रत्येक सोमवार को आयोजन किया जाता है जिसमें विभिन्न विभाग संबंधित लोगों की समस्याएं सुनी जाती है.

प्रथम सोमवार गृह विभाग, राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग, मद्य निषेध उत्पाद, निबंधन विभाग, निगरानी विभाग, खान एवं भू-तत्व विभाग संबंधित मामले सम्बंधित समस्याएं सुनी जाती है इन विभाग संबंधित लोग आवेदन कर सकेंगे.

दूसरा सोमवार को स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, समाज कल्याण, अति पिछड़ा एवं पिछड़ा, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, सूचना प्रौद्योगिकी, कला एवं संस्कृति विभाग, वित्त विभाग, श्रम संसाधन विभाग एवं अन्य विभाग संबंधित मामले की सुनवाई की जाती है.

तीसरे सोमवार को ग्रामीण विकास विभाग, ग्रामीण कार्य विभाग,, पंचायती राज विभाग, उर्जा निर्माण विभाग,, गन्ना विकास विभाग सहकारिता विभाग, पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग, जल संसाधन विभाग, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग सम्बंधित मामले सुने जाते हैं.

Chief Minister Janata Darbar ApplicationOnline
Dateप्रत्येक माह के प्रथम, द्वितीय
एवं तृतीय सोमवार
ऑफिसियल वेबसाइट https://www.jkdmm.bih.nic.in/
Follow us on TelegramTelegram Channel
Chief Minister Janata Darbar  Official website

Mukhyamantri Janta Darbar Online Registration कैसे करें?

Janta K Darbar Me Mukhyamantri कार्यक्रम के लिए आवेदन करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट https://www.jkdmm.bih.nic.in/  पर विजिट करें.

स्टेप-1  होम पेज पर “जनता के दरबार मुख्यमंत्री कार्यक्रम के लिए आवेदन करें” लिंक पर क्लिक करें.

 आपके सामने आवेदन फॉर्म खुल जाएगा जिसमें आवेदक का नाम आधार कार्ड के अनुसार अंग्रेजी में, पिता /पति का नाम अंग्रेजी में आधार कार्ड के अनुसार,

आधार संख्या, लिंग, जन्म आधार के अनुसार अंकित करके आधार को वेरीफाई कर लें.

दिव्यांग (हाँ/ नहीं)

ईमेल आईडी

 मोबाइल नंबर अंकित कर मोबाइल नंबर को वेरीफाई करें.

स्टेप-2 आवेदक अपना पता पूरा पता अंकित करेंगे.

एवं शिकायत का विवरण अंकित करेंगे.

शिकायत संबंधित दस्तावेज को जेपीजी /पीडीएफ फॉर्मेट में ऑनलाइन अपलोड कर करेंगे.

एवं स्क्रीन पर मौजूद कैप्चा को अंकित कर “शिकायत दर्ज करें” विकल्प पर क्लिक करेंगे.

 स्टेप-3 आवेदन हो जाएगा जिसकी कॉपी पीडीऍफ़ फॉर्मेट में फॉर्म दिखाई देगी. जिसे आप लोग प्रिंट कर सकेंगे.

Mukhyamantri Janta Darbar Status

दरबार आवेदन की स्थिति जानने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करें एवं “आवेदन की स्थिति “ पर क्लिक करें.

एवं आधार नंबर जन्म का वर्ष, captcha अंकित कर सर्च करें.

Mukhyamantri Janta Darbar Online Registration करने के बाद अगर आवेदन की स्थिति पेंडिंग देखाई दे रहा है तो स्वीकृत होने का इंतजार करें. स्वीकृत होने के बाद SMS के माध्यम से सूचना प्राप्त हो जाएगी.

इसे भी पढ़ें-

बिहार सरकार हॉलिडे कैलेंडर 2022

निम्नांकित विभाग संबंधित जनता के दरबार कार्यक्रम में शिकायत दर्ज किए जाते हैं

कृषि विभाग, पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग,, कला संस्कृति एवं युवा विभाग पिछड़ा -अति पिछड़ा कल्याण विभाग , ,भवन निर्माण विभा,ग सहकारिता विभाग, वाणिज्य कर विभाग, आपदा प्रबंधन विभाग, शिक्षा संबंधित, ऊर्जा विभाग संबंधित,  पर्यावरण एवं वन और जलवायु परिवर्तन संबंधित, खाद्य एवं उपभोक्ता संबंधित, सामान्य प्रशासन विभाग संबंधित, स्वास्थ्य संबंधित, गृह राज्य संबंधित,, उद्योग संबंधित, सूचना एवं जनसंपर्क सम्बंधित, प्रौद्योगिकी संबंधित, श्रम संसाधन संबंधित, खान एवं भूतत्व विभाग संबंधित,, लघु जल संसाधन विभाग संबंधित योजना संबंधित, राजस्व एवं भूमि सुधार.

पथ निर्माण संबंधित. ग्रामीण विकास संबंधित. ग्रामीण कार्य. अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग .संबंधित विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संबंधित, समाज कल्याण विभाग संबंधित,, गन्ना उद्योग संबंधित पर्यटन संबंधित ,,परिवहन संबंधित नगर विकास सम्बंधित आदि मामले सुने जाते हैं.

निम्न विभाग से संबंधित किसी प्रकार की शिकायत दर्ज की जा सकती है:-

पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग संबंधित, समग्र विकास योजना, मुख्यमंत्री विकास योजना,, समेकित बाल विकास योजना पशुधन विकास योजना, केंद्र की स्थापना संबंधित, पुराने तालाबों संबंधित,

शिक्षा विभाग के संबंध में अधिकारियों कर्मचारियों के आचरण संबंधित क्वेश्चन एंड क्रेडिट कार्ड योजना संबंधित,, विद्यालय प्रबंधन समिति का गठन संबंधित किसान योजना संबंधि,त मुख्यमंत्री छात्रवृति योजना संबंधित, विद्यालय निर्माण संबधित शिकायत दर्ज की जा सकती है.

Mukhyamantri Janta Darbar Program का उद्देश्य-

बिहार की जनता से सीधा संवाद स्थापित करने एवं उनकी समस्याओं का निवारण करने के लिए मुख्यमंत्री बिहार द्वारा जनता दरबार कार्यक्रम प्रारंभ किया गया है.

न्याय के साथ समावेशी विकास, सुशासन के सिद्धांत पर आधारित सरकार की नीतियों, कार्यक्रम, योजना एवं उसका निवारण करना इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश है.

इस कार्यक्रम को प्रत्येक महीने के प्रथम, दूसरे और तीसरे सोमवार को कर्मश:  विधि व्यवस्था एवं प्रशासनिक विभाग, सामाजिक प्रक्षेत्र तथा आधारभूत संरचना अंतर्गत समस्या सुनी जाती है.

Janta K Darbar Me Mukhyamantri  कार्यक्रम का आयोजन कहां होता है?

जनता के दरबार में मुख्यमंत्री कार्यक्रम का आयोजन “जनता दरबार भवन मुख्यमंत्री सचिवालय, 4 देशरत्न मार्ग, पटना में आयोजित किया जाता है.

How to Download Mukhyamantri Janta Darbar App?

जनता दरबार ऐप डाउनलोड करने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करें.

 और “डाउनलोड मोबाइल एप्लीकेशन” पर क्लिक करें आपके सामने एप का लिंक आ जाएगा.

या फिर Google Play Store पर जाएँ और  “Janta K Darbar Me Mukhyamantri  (JKDMM) पर क्लिक करें.

Leave a Comment