UPPCL Assistant Accountant Online form 2021 | UPPCL Assistant Accountant Recruitment Date

UPPCL Assistant Accountant Online form 2021 | Assistant Accountant Date | UP AA Vacancy form Date 2021

उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लि. ने समूत ग के अन्तर्गत सहायक लेखाकार के पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये हैं.

 UPPCL Assistant Accountant के 240 रिक्त पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन किये जा सकते हैं.

इन पदों पर भर्ती प्रतियोगात्मक परीक्षा द्वारा चयन किया जायेगा.

सहायक लेखाकार के पदों पर निर्धारित अर्हता रखने वाले भारतीय नागरिक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

अन्य माध्यम से भेजे गये आवेदन पत्रों को किसी भी दशा में स्वीकार नहीं किया जायेगा।

 UPPCL Assistant Accountant Vacancy Details-

पद कोडपद नामअनारक्षितआर्थिक रूप से कमज़ोर (EWS)अन्य पिछड़ा वर्गअनुसूचित जातिअनुसूचित जनजाति
21Assistant Accountant (सहायक लेखाकार)10924564803
Assistant Accountant

UPPCL Assistant Accountant सम्बंधित जरुरी बातें-

 आवेदन करने के लिए उमीदवारों के पास आधार कार्ड या फोटोयुक्त पहचान होना अनिवार्य है।

आरक्षण का लाभ केवल उत्तर प्रदेश के मूल निवासियों को ही मिलेगा.

सहायक लेखाकार के पदों पर भर्ती हेतु आवेदकों की संख्या अधिक होने की स्थिति में ऑनलाइन परीक्षा (CBT) एक से अधिक पालियों में करायी जायेगी।

UPPCL Assistant Accountant Recruitment Application Date 2021

विवरणतिथि
ऑनलाइन आवेदन प्रारम्भ08.10.2021
आवेदन की अंतिम तिथि28.10.2021
ऑनलाइन पेमेंट की अंतिम तिथि28.10.2021
SBI के चालान के माध्यम से पेमेंट की अंतिम तिथि28.10.2021
चालान जेनरेट करने की अंतिम तिथि28.10.2021
UPPCL Assistant Accountant Exam Dateदिसंबर 2021 के प्रथम सप्ताह
Notification AAClick Here
UP AA Bharti

इसे भी पढ़ें-

UPPCL Assistant Review Officer Online form

UPPCL Assistant Accountant Salary-

वेतनमान- वेतन मेट्रिक्स लेवल-05 में वेतनमान रू0 29800-94300 एवं अन्य भत्ते उ0 पावर

कारपोरेशन लि0 में लागू, नियमानुसार दिया जायेगा.

 UPPCL Assistant Accountant age Limit-

दिनांक 01.07.2021 को न्यूनतम आयु 21 वर्ष-

दिनाक 0107.2021 को अधिकतम-40 वर्ष

Required Documents for UPPCL Assistant Accountant –

चरित्र प्रमाण पत्र

स्वस्थता प्रमाण पत्र

वैवाहिक स्थिति-

अनापत्ति प्रमाण पत्र

UPPCL Assistant Accountant Selection Process-

 अनिवार्य अर्हतायें

किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से वाणिज्य में स्नातक की डिग्री .

चयन प्रक्रिया-

सहायक लेखाकार के पदों पर चयन लिखित परीक्षा (CBT) के आधार पर किया जायेगा. वस्तुनिष्ठ प्रकार की कंप्यूटर आधारित परीक्षा ली जाएगी.   

UPPCL Assistant Accountant Exam Pattern-

सहायक लेखाकार के पद पर विद्युत् सेवा आयोग के माध्यम से सीधी भर्ती के लिए वस्तुनिष्ठ प्रकार की कंप्यूटर आधारित परीक्षा ली जाएगी.   

CBT का प्रश्न दो भागों में होगा.

प्रथम भाग में 50 प्रश्न एवं द्वितीय भाग में 150 प्रश्न होंगे.

प्रथम भाग –

प्रथम भाग की लिखित परीक्षा में DOEACC के “O” स्तर के कम्प्यूटर ज्ञान से सम्बन्धित एक प्रश्न पत्र होगा, जिसमें वस्तुनिष्ठ प्रकार के 50 प्रश्न होगे व प्रत्येक प्रश्न 01 अंक का होगा।

प्रत्येक गलत उत्तर के लिये 1/4 अंक की कटौती की जायेगी।

 कम्प्यूटर ज्ञान के प्रथम भाग की इस परीक्षा में कम से कम 50 प्रतिशत अंक प्राप्त करना अनिवार्य होगा.

प्रथम भाग के अंक मेरिट के लिए जोड़े नहीं जायेंगे .

UPPCL Assistant Accountant Merit list-

 द्वितीय भाग की लिखित परीक्षा हेतु निर्धारित 200 अंको के आधार पर अभ्यर्थियों की अंतिम मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी.

UPPCL Assistant Accountant AA Application Fee-
कोटिशुल्क
उत्तर प्रदेश के SC/ST अभ्यर्थी826/ रूपये
उत्तर प्रदेश के सामान्य/ अन्य पिछड़ा वर्ग (नॉन क्रीमीलेयर ) एवं EWS अभ्यर्थी1180/ रूपये
उत्तर प्रदेश के विकलांग उमीदवार12 / रूपये
Assistant Accountant
How to apply for UPPCL Assistant Accountant Vacancy 2021?

 ऑनलाइन आवेदन ऑफिसियल वेबसाइट www.uppcl.org पर विजिट करें.

या https://www.upenergy.in/ पर जाएँ एवं Recruitment/ Result पर क्लिक करें.

फिर

होम पेज पर मौजूद लिंक “ Apply Online For the Post of Assistant Accountant against Advt No 06/VSA/2021/AA” पर क्लिक करें.

एवं कंडीशन पर टिक कर Start पर क्लिक करें.

फॉर्म में जरुरी विवरण भरकर रजिस्ट्रेशन करें.

एवं लॉग इन कर दिए गए स्टेप के अनुसार फॉर्म भरें.

Assistant Accountant Exam Admit Card Download-

Assistant Accountant परीक्षा प्रवेश पत्र ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं.

जिसकी सुचना SMS /इमेल के माध्यम प्राप्त होगी.

FAQS-

Q- UPPCL Assistant Accountant Online form Last Date 2021

ANS- 28 अक्तूबर 2021 तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है.

Q- UPPCL Assistant Accountant Exam Date ?

ANS- सहायक लेखाकार की परीक्षा दिसम्बर में होना संभावित है.

Leave a Comment