UPPCL Assistant Review Officer ARO Online form 2021 | UPPCL ARO Recruitment 2021 Date

UPPCL Assistant Review Officer ARO Online form 2021 | UPPCL ARO Recruitment 2021 Date

उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लि. ने समूत ग के अन्तर्गत सहायक समीक्षा अधिकारी के पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये हैं.

UPPCL ARO के रिक्त पदों पर प्रतियोगात्मक परीक्षा द्वारा चयन किया जायेगा.

सहायक समीक्षा अधिकारी के पदों पर निर्धारित अर्हता रखने वाले भारतीय नागरिक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

अन्य माध्यम से भेजे गये आवेदन पत्रों को किसी भी दशा में स्वीकार नहीं किया जायेगा।

 UPPCL Assistant Review Officer ARO Vacancy Details-

पद कोडपद नामअनारक्षितआर्थिक रूप से कमज़ोर (EWS)अन्य पिछड़ा वर्गअनुसूचित जातिअनुसूचित जनजाति
16Assistant Review Officer (सहायक समीक्षा अधिकारी)0900030200
ARO vacancy

UPPCL Assistant Review Officer ARO सम्बंधित जरुरी बातें-

 आगेदन करने वाले उमीदवारों के पास आधार कार्ड या फोटोयुक्त पहचान होना अनिवार्य है।

आरक्षण का लाभ केवल उत्तर प्रदेश के मूल निवासियों को ही मिलेगा.

विज्ञापित या पर आवेदकों की संख्या अधिक होने की स्थिति में ऑनलाइन परीक्षा (CBT) एक से अधिक पालियों में करायी जायेगी।

UPPCL Assistant Review Officer Application form Date 2021-

Opening Date of Online application18.10.2021
Last Date of application form28.10.2021
Application Fee Payment Last Date 28.10.2021
ARO Exam Date December 2021 संभावित
UPPCL Assistant Review Officer

UPPCL Assistant Review Officer ARO Salary-

वेतनमान- वेतन मेट्रिक्स लेवल-06 में वेतनमान रू0 36,800/- एवं अन्य भत्ते उ0 पावर

कारपोरेशन लि0 में लागू, नियमानुसार दिया जायेगा.

 UPPCL ARO age Limit-

दिनांक 01.07.2021 को न्यूनतम आयु 21 वर्ष-

दिनाक 0107.2021 को अधिकतम-40 वर्ष

UPPCL Assistant Review Officer Required Documents-

चरित्र प्रमाण पत्र

स्वस्थता प्रमाण पत्र

वैवाहिक स्थिति-

इसे भी पढ़ें-

अभ्युदय फ्री कोचिंग योजना फॉर्म

UPPCL Assistant Review Officer Selection Process-

 अनिवार्य अर्हतायें

(i) किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की उपाधि .

(ख) कम्प्यूटर पर हिन्दी टंकण में न्यूनतम 30 शब्द प्रति मिनट का गति अनिवार्य है।

चयन प्रक्रिया-

लिखित एवं टंकण परीक्षा :-

लिखित परीक्षा (CBT) का प्रश्न पत्र दो भागों में होगा।

प्रश्न पत्र हिन्दी एवं अंग्रेजी दो भाषाओं में होगा।

प्रथम भाग –

इस भाग में NIELIT के “O” स्तर के कम्प्यूटर ज्ञान से सम्बन्धित एक प्रश्न पत्र होगा, जिसमें वस्तुनिष्ठ प्रकार के 50 प्रश्न होगे व प्रत्येक प्रश्न 01 अंक का होगा।

प्रत्येक गलत उत्तर के लिये 1/4 अंक की कटौती की जायेगी।

 कम्प्यूटर ज्ञान के प्रथम भाग की इस परीक्षा में कम से कम 20 अंक प्राप्त करना अनिवार्य होगा.

कंप्यूटर ज्ञान के प्रथम भाग में प्राप्त किये गए अंक श्रेष्ठता निर्धारण के लिए जोड़े नहीं जायेंगे.

द्वितीय भाग-

इस भाग में निम्नांकित पाठ्यक्रम से सम्बन्धित वस्तुनिष्ठ प्रकार का प्रश्न पत्र होगा.

प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होगा एवं प्रत्येक गलत के बदले ¼ अंक की कटौती की जायेगी।

पाठ्यक्रम  प्रश्नों की संख्याअधिकतम अंक
सामान्य अध्ययन  2020
तार्किक ज्ञान4040
सामान्य हिंदी (इन्टरमीडिएट उच्च स्तर )7070
सामान्य अंग्रेजी (इन्टरमीडिएट उच्च स्तर )7070
कुल अंक200200
ARO
तृतीय भाग:-

द्वितीय भाग की लिखित परीक्षा में प्राप्त किये गये अंकों की मेरिट के आधार पर हिन्दी टाइपिंग

परीक्षा के लिए अभ्यर्थी बुलाये जायेंगे.

Typing Test-

अभ्यर्थियों को कम्प्यूटर पर 05 मिनट की परीक्षा देना होगा. जिसके आधार पर टंकण की गति का निर्धारण किया जायेगा।

हिन्दी टंकण की परीक्षा Kruti Dev 010 या 016 font में ली जायेगी।

चयन हेतु हिन्दी टंकण में न्यूनतम 30 शब्द प्रति मिनट की गति प्राप्त करना अनिवार्य होगा .

UPPCL Assistant Review Officer ARO Merit list-

 द्वितीय भाग की लिखित परीक्षा हेतु निर्धारित 200 अंको के आधार पर अभ्यर्थियों की अंतिम मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी.

UPPCL ARO Application Fee-
कोटिशुल्क
उत्तर प्रदेश के SC/ST अभ्यर्थी826/ रूपये
उत्तर प्रदेश के सामान्य/ अन्य पिछड़ा वर्ग (नॉन क्रीमीलेयर ) एवं EWS अभ्यर्थी1180/ रूपये
ARO
How to apply for UPPCL Assistant Review Officer ARO Vacancy 2021?

 ऑनलाइन आवेदन ऑफिसियल वेबसाइट www.uppcl.org पर विजिट करें.

या https://www.upenergy.in/ पर जाएँ एवं Recruitment/ Result पर क्लिक करें.

फिर

होम पेज पर मौजूद लिंक “ Apply Online against Advt No 05/VSA/2021/ARO For the Post of Assistant Review Officer” पर क्लिक करें.

एवं कंडीशन पर टिक कर Start पर क्लिक करें.

फॉर्म में जरुरी विवरण भरकर रजिस्ट्रेशन करें.

एवं लॉग इन कर दिए गए स्टेप के अनुसार फॉर्म भरें.

Leave a Comment