MP High Court Group D Vacancy 2021 Apply online | MP High Court Group D Date Interview

MP High Court Group D Vacancy 2021 Apply online | MP High Court Group D Vacancy 2021 Apply online | MP High Court Group D Date Interview Recruitment details

मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय ग्रुप डी भर्ती 2021 के लिए आवेदन की प्रक्रिया प्रारम्भ हो चुकी है. MP High Court Group D के लिए इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं.

मध्यप्रदेश राज्य के जिला एवं सत्र न्यायालयों की स्थापनाओं पर चतुर्थ श्रेणी (वाहन चालक, मृत्य/चौकीदार/जलवाहक, माली एवं स्वीपर) की भर्ती की जाएगी.

MP High Court Group D Vacancy Application Date-

EventsDate
Starting Date of Online Application09.11.2021
Last Date of application24.11.2021
Interview DateAvailable later
Official websitehttps://mphc.gov.in/
MP High Court Group D Vacancy महत्वपूर्ण बिन्दु-

 इच्छुक अभ्यर्थी पदवर्ग (1) वाहन चालक (2) भृत्य/चौकीदार/जलवाहक

(3) माली एवं (4) स्वीपर में से केवल एक पद के लिये केवल एक ही जिले में भर्ती

हेतु एक ही ऑनलाईन आवेदन कर सकता है। एक से अधिक आवेदन स्वीकार्य नहीं

किये जायेंगे.

अभ्यर्थियों का मध्य प्रदेश राज्य के रोजगार कार्यालय में जीवित पंजीयन होना

अनिवार्य है।

चयन प्रकिया से संबंधित आगामी प्रक्रियाओं की जानकारी प्राप्त करने के लिए मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय की आधिकारिक वेबसाईट का अवलोकन करते रहें।

MP High Court Group D Vacancy Details-

निम्न रिक्त पदों पर नियुक्ति हेतु इच्छुक योग्य भारतीय नागरिक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

क्रमांकपद का नामकुल रिक्तियां
1वाहन चालक69
2भृत्य/चौकीदार/जलवाहक475
3माली51
4स्वीपर113
कुल 708
Notification & Vacancy Details  Notification pdf

जिला वार एवं श्रेणीवार रिक्तियों का विवरण जानने के लिए ऊपर दिए गए लिंक के माध्यम से नोटिफिकेशन को पढ़ें या अधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें.

How to apply for MP High Court Group D Vacancy 2021?

MP High Court Group D के अंतर्गत वाहन चालक, भृत्य/चौकीदार/जलवाहक

, माली एवं स्वीपर के लिए आवेदन हेतु ऑफिसियल वेबसाइट https://mphc.gov.in/  पर विजिट करें.

होम पेज पर विजिट करने के बाद “ रिक्रूटमेंट-टिजल्ट सेक्शन में जाना होगा, जहां आवेदन के लिए लिंक एक्टिव मिलेगा.

Step-1  आवेदन प्रक्रिया के अंतर्गत उम्मीदवारों को पहले रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें एवं अपना विवरण अंकित कर रजिस्ट्रेशन कर लें.

Step-2 Login-

फिर लॉग- इन करके उम्मीदवार अपना जरुरी विवरणम शैक्षणिक योग्यता एवं फोटो व दस्तावेज अपलोड कर सबमिट कर पाएंगे।

Step-3 अंत में आवेदक को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा उम्मीदवारों को 216.70 रूपये का शुल्क भी भरना होगा, जिसका भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से किया जा सकेगा।

MP High Court Group D Application Fee-

अनारक्षित एवं मध्य प्रदेश राज्य के बहार के आवेदक के लिए- 216.70 रूपये

मध्य प्रदेश के आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 116.70 रूपये है।

MP High Court Group D Salary

वेतनमान, न्यूनतम शैक्षणिक अर्हता इस प्रकार है-

पद नामवेतनमानन्यूनतम शैक्षणिक अर्हता
आकस्मिकता निधि से वेतनभोगी कर्मचारी/ कलेक्टर रेट वाहन चालाककलेक्टर रेटमान्यता प्राप्त बोर्ड/संस्था से दसवीं कक्षा लाइट मोटर व्हीकल चलाने का वैध ड्राईविंग लाइसेंस
आकस्मिकता निधि से वेतनभोगी कर्मचारी/ कलेक्टर रेट मृत्य/चौकीदार/ जलवाहक, माली एवं स्वीपर प्रवर्गकलेक्टर रेटआठवीं कक्षा पास

Also Read-

NISHTHA FLN Course

Age limit for MP High Court Group D 2021

दिनांक 01.01.2021 को न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए.

एवं अधिकतम आयु अनारक्षित उमीदवार के लिए 40 वर्ष.

अन्य सभी कोटि के उमीदवार के लिए अधिकतम आयु 45 वर्ष होनी चाहिए.

MP High Court Group D Selection Process-

मध्य प्रदेश ग्रुप डी (Driver, Mali आदि ) पदों पर भर्ती इंटरव्यू के आधार पर की जाएगी.

 साक्षात्कार केलिए निर्धारित तिथि को हाजिर होना जरुरी होगा.

30 अंकों का इंटरव्यू लिया जायेगा.

Required Documents for MP High Court Group D

इंटरव्यू के समय निम्न दस्तावेज ले जाना होगा-

सभी जरुरी प्रमाण पत्र की मूल प्रति एवं ओरिजिनल कॉपी

ओरिजिनल पहचान पत्र व स्व अभिप्रमाणित प्रति

02 पासपोर्ट साइज़ फोटो

आरक्षित कोटि के लिए जाति प्रमाण पत्र

Leave a Comment