NISHTHA 3.0 FLN Online Course Link | NISHTHA 3.0 FLN Course Date 2021

NISHTHA 3.0 FLN Online Course Link | NISHTHA 3.0 FLN Course Date 2021

Bihar NISHTHA 3.0 FLN Online Course Link | UP NISHTHA 3.0 FLN Online Course Link | UP FLN Online Course Link |

NISHTHA 3.0 FLN 2nd batch started-

NISHTHA FLN 3.0 का दूसरा बैच शुरू हो गया है, जिन लोगों का किसी कारणवश कोई कोर्से छूट गया है वे 25.05.2022 तक ज्वाइन कर सकते हैं.

नीचे दिए लिंक के माध्यम से कोर्स को फिर से पूरा कर सकते हैं-

BH_FLN_01_ बुनियादी साक्षरता और संख्या ज्ञान मिशन का परिचय-

Batch 2 Course link

BH_FLN_02_दक्षता आधारित शि‍क्षा की ओर बढ़ना

Batch 2 Course link-

BH_FLN_03_बच्चों की सीखने की प्रक्रिया को समझना : बच्चे कैसे सीखते है?-

Batch 2 Course link

BH_FLN_04_बुनियादी साक्षरता एवं संख्‍याज्ञान में समुदाय एवं अभि‍भावकों की सहभागिता-Batch 2 Course link

BH_FLN_05_‘विद्या प्रवेश’ एवं ‘बालवाटिका’ की समझ-

Batch 2 Course link

BH_FLN_06_बुनियादी भाषा और साक्षरता

Batch 2 Course link

BH_FLN_07_प्राथमिक कक्षाओं में बहुभाषी शिक्षण

Batch 2 Course link

BH_FLN_08_सीखने का आकलन-

Batch 2 Course link

BH_FLN_09_बुनियादी संख्यात्मकता

Batch 2 Course link

BH_FLN_10_बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान हेतु विद्यालय नेतृत्व

Batch 2 Course link

BH_FLN_11_शिक्षण, अधिगम और मूल्यांकन में सूचना और संचार प्रौद्योगिकी (ICT) का एकीकरण-

Batch 2 Course link

BH_FLN_12_बुनियादी स्तर के लिए खिलौना आधारित शिक्षण-

Batch 2 Course link

NISHTHA 3.0 FLN Phase-6 Course-

छठे चरण के तहत निष्ठा कोर्से का लिंक जारी कर दिया गया है.
1 मार्च 2022 से 31 मार्च 2022 तक कोर्स को पूरा करना होगा.

कोर्स में नामांकन 25 मार्च 2022 तक किया जा सकेगा.
दोनों कोर्स को पूर्ण करने की अंतिम तिथि 31 मार्च 2022 निर्धारित है.

BH_FLN_11_शिक्षण, अधिगम और मूल्यांकन में सूचना और संचार प्रौद्योगिकी (ICT) का प्रयोग

BH_FLN_12_बुनियादी स्तर के लिए खिलौना आधारित शिक्षण

कोर्से लिंक के लिए नीचे स्क्रोल करें.

NISHTHA 3.0 FLN Model 9 & Model 10 Course अपडेट कर दिया गया है.

इस कोर्स को ज्वाइन करने की अंतिम तिथि 25 फ़रवरी 2022 ही है।

01 फ़रवरी 2022 से 28 फ़रवरी 2022 तक कोर्स को पूरा किया जा सकता है.

सभी शिक्षकों के लिए निष्ठा 3.0 (FLN) में मॉड्यूल 9 & 10 करना जरुरी हैं।

BH_FLN_09_बुनियादी संख्यात्मकता

यह कोर्स प्रारंभिक बाल्यावस्था की शिक्षा और देखभाल केंद्रों जैसे आंगनवाड़ी, केवल नर्सरी स्कूलों और प्राथमिक स्कूलों से जुड़े नर्सरी स्कूलों में संख्यात्मकता की समझ के निर्माण में
शिक्षकों और कार्यकर्ताओं की मदद करने के लिए डिज़ाइन किया गया है।

इस पाठ्यक्रम में 8-9 वर्ष की आयु तक के सभी बच्चों के बीच साक्षरता के साथ एकीकृत प्रारंभिक गणितीय और संख्यात्मक कौशल की एक मजबूत नींव बनाने के लिए सामग्री ज्ञान और शैक्षणिक प्रक्रियाएं शामिल हैं।

BH_FLN_10_बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान हेतु विद्यालय नेतृत्व

बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान (एफ.एल.एन.) हेतु विद्यालय नेतृत्व विकास का दृष्टिकोण विद्यालय प्रमुखों और शिक्षकों के लिए की गई है।

इसका मुख्य उद्देश्य विद्यालय प्रमुखों एवं शिक्षकों को नेतृत्वकर्ता के रूप में विकसित करना है ताकि वे
3-9 वर्ष के आयु वर्ग के बच्चों के लिए बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान प्राप्त करने हेतु अपने विद्यालय का नेतृत्व कर सकें।

Direct link के लिए नीचे स्क्रॉल करें.

FLN 3.0 चतुर्थ चरण के र्कोस का लिंक जारी कर दिया गया है, कोर्स ज्वाइन करने की अंतिम तिथि 25 जनवरी 2022 ही है।

01 जनवरी 2022 से 31 जनवरी 2022 तक कोर्स को पूरा किया जा सकता है.

सभी शिक्षकों के लिए निष्ठा 3.0 (FLN) में मॉड्यूल 7 & 8 करना जरुरी हैं।

BH_FLN_07_प्राथमिक कक्षाओं में बहुभाषी शिक्षण

BH_FLN_08_सीखने का आंकलन

FLN 3.0 तीसरे चरण के र्कोस का लिंक जारी कर दिया गया है, कोर्स ज्वाइन करने की अंतिम तिथि 25 दिसंबर 2021 ही है।

01 दिसंबर 2021 से 31 दिसंबर 2021 तक कोर्स में एनरोल हो सकेंगे.

सभी शिक्षकों के लिए निष्ठा 3.0 (FLN) में मॉड्यूल 5 & 6 करना अनिवार्य हैं।

BH_FLN_05_‘विद्या प्रवेश’ एवं ‘बालवाटिका’ की समझ

BH_FLN_06_बुनियादी भाषा और साक्षरता

About Foundation Literacy and Numeracy (FLN) Course

केन्द्रीय शिक्षा मंत्रालय ने Foundation Literacy and Numeracy (FLN) Course लांच किया है.

देश भर के शिक्षकों को Diksha App के माध्यम से NISHTHA 3.0 FLN  कराया जा रहा है.

प्रत्येक माह दो माड्यूल करने होंगे.

NISHTHA 3.0 FLN की शुरुआत अक्तूबर 2021 से की गई है.

मार्च 2022 तक प्रत्येक माह दो-दो माड्यूल का प्रशिक्षण दिया जायेगा .

जिनका किसी करणवश कोई कोर्स छुट जायेगा उन्हें मार्च के बाद दोबारा इसे पूरा करने का अवसर दिया जायेगा.

प्रत्येक Course/ Module के अंत में मुल्यांकन है जिसमें न्यूनतम 70% स्कोर प्राप्त करना होगा , इससे कम स्कोर लाने पर सर्टिफिकेट इशू नहीं होगा.

मूल्यांकन में 3 Attempt का अवसर मिलेगा इसके बाद कोर्से लॉक हो जायेगा.

NISHTHA 3.0 FLN Online Course Overview-

NISHTHA 3.0 FLN के सम्बन्ध में NCERT नई दिल्ली द्वारा कुछ नए नियमों को लागू किया गया है जो इस प्रकार है:-

NISHTHA 3.0 FLN Training  के प्रत्येक कोर्स करने की अवधि 4 से 5 घंटे है.

 प्रत्येक कोर्स के अंत में मूल्यांकन दिया गया है जिसमें 70% Score लाना जरूरी है.

70% मार्क्स ना आने की स्थिति में कोर्स कंप्लीट नहीं होगा और सर्टिफिकेट जनरेट नहीं होगा.

 मूल्यांकन के लिए प्रत्येक कोर्से में 3 मौके दिए जाएंगे और तीनों प्रयास में अगर शिक्षक 70% मार्क्स नहीं प्राप्त करता है तो ऐसी स्थिति में कोर्स लॉक हो जाएगा.

लॉक किया गया कोर्स को सातवें महीने में दोबारा करना होगा, पुण: 70% मार्क्स लाना जरूरी होगा.

प्रत्येक माह में कोर्स 25 तारीख तक join करना होगा, 25 तारीख के बाद कोर्स में एनरोल नहीं कर सकते.

FLN Course के मूल्यांकन से छेड़छाड़ नहीं किया जाए इससे कोर्स बीच में ही 96% या 97% तक होकर रुक सकता है.

कोर्सेज के सभी मॉडल को एक-एक कर सही श्रंखला में किए जाएं, कभी भी एक श्रंखला को छोड़कर कोर्स न करें.  ऐसी स्थिति में कोर्स इनकंप्लीट हो सकता है.

NISHTHA 3.0 FLN Online Course Name & Details

Phase 1  DurationCourse
 10 August 2021Orientation of the coordinator  
 August 2021Data gathering by the state UT  
 7 September 2001  Launch NISHTHA 3.0
 7 to 30 September 2020  Registration of teachers
Join us on TelegramTelegram Channel
FLN  3.0
NISHTHA FLN  3.0 Phase-2 Course Overview-
Phase 2  DurationCourse
 1 -31 October 2021Course-1 Introduction to FLN mission Course-2  shifting towards competency based education
Phase 31 -30 November 2021Course-3 Understanding learner: how children learn?
Course-4  Understanding Vidya Pravesh and Balvatika  
Phase 41-31 December 2021 Course-5 foundation language and literacy Course-6 foundation Numeracy
Phase 5  1 to 31 January 2022 Course-7 learning assessment
course-8 Involvement of parents and community for FLN
Phase 61-28 February 2022Course-9 ICT in teaching learning and assessment Course- 10 multilingual teaching in foundational years    
Phase 71-31 March 2022  Course-11 school leadership strengthening for FLN  concepts and application
Course-12 Toy based pedagogy
FLN Nishtha Course link

NISHTHA 3.0 FLN Phase-6 Course Link

छठे चरण के तहत निष्ठा कोर्से का लिंक जारी कर दिया गया है.
1 मार्च 2022 से 31 मार्च 2022 तक कोर्स को पूरा करना होगा.

कोर्स में नामांकन 25 मार्च 2022 तक किया जा सकेगा.
दोनों कोर्स को पूर्ण करने की अंतिम तिथि 31 मार्च 2022 निर्धारित है.

BH_FLN_11_शिक्षण, अधिगम और मूल्यांकन में सूचना और संचार प्रौद्योगिकी (ICT) का प्रयोग

BH_FLN_12_बुनियादी स्तर के लिए खिलौना आधारित शिक्षण

NISHTHA 3.0 FLN Model 9 & Model 10 Course अपडेट कर दिया गया है.

इन दोनों कोर्सो को 28 फ़रवरी 2022 तक पूरा किया जाना है.

BH_FLN_09_बुनियादी संख्यात्मकता

BH_FLN_09_बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान हेतु विद्यालय नेतृत्व

NISHTHA FLN 3.0 Nipun Bharat Training January 2022 से प्रारम्भ हो गया है.

DIKSHA App के माध्यम कक्षा 1-5 के प्रधानाध्यापक एवं शिक्षकों को नवम्बर में Course- 7 & Course- 8 करना जरूरी होगा.

BH_FLN_07_प्राथमिक कक्षाओं में बहुभाषी शिक्षण

BH_FLN_08_सीखने का आंकलन

NISHTHA FLN  3.0 Phase-2 Course Registration Date-

NISHTHA FLN  3.0 Phase-2 के अंतर्गत Course- 3 & Course- 4 में रजिस्ट्रेशन (Join) 01 नवम्बर 2021 से 25 नवम्बर 2021 तक किया जा सकता है, एवं 30 नवम्बर 2021 तक दोनों कोर्सों को पूरा करना होगा.

BH_FLN_ Course- 3 link-  बच्चों की सीखने की प्रक्रिया को समझना कि बच्चे कैसे सीखते है?

Course- 3

BH_FLN Course- 04 link– बुनियादी साक्षरता और संख्या ज्ञान में समुदाय और अभिभावकों की भूमिका-

Course- 04

BH_FLN_05_‘विद्या प्रवेश’ एवं ‘बालवाटिका’ की समझ
Course-05

BH_FLN_06_बुनियादी भाषा और साक्षरता

Course-06

NISHTHA 3.0 के तहत कक्षा 1 से 5 तक में कार्यरत सभी शिक्षकों के लिए फेज-2 का प्रशिक्षण शुरू हो गया है.  शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार एवं NCERT नई दिल्ली द्वारा पूरे भारतवर्ष में निपुण भारत मिशन के अंतर्गत निष्ठा 3.0 (FLN) कॉर्से की ऑनलाइन ट्रेनिंग दीक्षा पोर्टल के माध्यम से 1 नवम्बर 2021 से प्रारंभ हो गया है.

Also Read-

NISHTHA Training Courses Details

नवम्बर में दो कोर्से किया जाना है जिसमें 01 नवम्बर से 25 नवम्बर 2021 तक एनरोल कर सकते हैं.

एवं 30 नवम्बर 2021 के बाद कोर्से join नहीं कर सकते हैं.

Course-3 Understanding learner: how children learn?

 Course-4  understanding Vidya Pravesh and Balvatika

FLN full form-

full form of FLN is Foundation Literacy and Numeracy.

FLN को हिंदी में क्या कहते हैं?

FLN को हिंदी में बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान कहते हैं.

FLN 3.0 का उद्देश्य-

https://itpd.ncert.gov.in//

Leave a Comment