UPPSC Computer Operator Vacancy Apply Online 2021 | Prabandhak System Recruitment 2021
प्रोग्रामर श्रेणी -2/कम्प्यूटर आपरेटर ग्रेड ‘बी प्रबन्धक (सिस्टम) परीक्षा- 2021
UPPSC Computer Operator Vacancy Online Application Date 2021 –
UPPSC Computer Operator Vacancy Application Date-
आन-लाइन आवेदन प्रारम्भ होने की तिथि | 03.11.2021 |
आनलाइन परीक्षा शुल्क बैंक में जमा करने की अन्तिम तिथि | 29.11.2021 |
आनलाइन आवेदन स्वीकार (Submit) किये जाने की अन्तिम तिथि | 03.12.2021 |
Official website | https://uppsc.up.nic.in/ |
उत्तर प्रदेश कंप्यूटर ऑपरेटर भर्ती महत्त्वपूर्ण अपडेट-
अभ्यर्थियों को अपने आन-लाइन आवेदन की हार्ड कापी के साथ आनलाइन आवेदन के समय दिए गए सभी प्रमाण पत्रों की स्वप्रमाणित प्रतियां यथा समय प्रस्तुत करना होगा। इस सम्बन्ध में आयोग द्वारा अलग से विज्ञापन जारी किया जायेगा।
आनलाइन आवेदन फॉर्म साफ्ट व हार्ड कापी को सुरक्षित रखें भविष्य में इसकी जरुरत पड़ेगी.
बैंक में शुल्क जमा करने की अन्तिम तिथि तक अभ्यर्थियों द्वारा निर्धारित शुल्क जमा करना जरुरी होगा.
आनलाइन आवेदन करते समय अभ्यर्थियों को अपना मोबाइल नं0 और ई-मेल आईडी देना होगा जिसके बिना उनका Basic Registration पूरा नहीं होगा।
How to apply for UPPSC Computer Operator Vacancy Apply Online 2021?
ऑनलाइन अप्लाई आयोग की Website http://uppsc.up.nic.in पर विजिट करें.
एवं “ALL NOTIFICATIONS/ ADVERTISEMENTS” अभ्यर्थी द्वारा Click करने पर On-line advertisement स्वतः प्रदर्शित होगा.
जिसके निम्नलिखित तीन भाग होंगे-
User Instructions
View Advertisement
Apply
STEP-1 “View Advertisement” को Click करें एवं आनलाइन आवेदन हेतु “Apply” पर Click करें।
प्रथम स्तर-Apply Click करने के बाद Candidate Registration’ प्रदर्शित होगा, ‘Condidate Registration’ Click करने पर Basic Registration Form प्रदर्शित होगा।
Basic Registration Form भरने के पश्चात् Submit बटन पर Click करने से पहले अभ्यर्थी भरी गई सूचनाओं को जाँच लें एवं यदि कोई संशोधन करना हो तो “Edit” button पर क्लिक करें।
फिर Submit button पर Click करें.
अब ‘Print Registration Slip’ प्रदर्शित होगी, जिस पर Click करके Registration स्लिप का प्रिंट आउट कर लें।
STEP-2 payment-
ऑनलाइन शुल्क का भुगतान करने के लिए “Click here to proceed for payment” पर क्लिक करें.
क्रेडिट कार्ड/ डेबिट कार्ड/ नेट बैंकिंग के माध्यम से पेमेंट कर सकते हैं.
“Payment Acknowledgement Receipt का Print कर लें.
STEP-3 APPLICATION FORM-
‘Proceed for final submission of application from’ पर क्लिक करके सभी सभी जरुरी विवरण अंकित करें.
तथा फोटो व हस्ताक्षर स्कैन करके अपलोड करना होगा।
फोटो व हस्ताक्षर निर्धारित आकार में स्कैन करके Upload करें अन्यथा आनलाइन सिस्टम स्वीकार नहीं करेगा।
आवेदन प्रारूप पर सभी प्रविष्टियाँ अंकित करने के बाद “PREVIEW” को Click करें अगर कोई त्रुटी होतो सही करें अंत में “Submit” बटन को Click करें।
“Submit” बटन को Click करने के पश्चात् आवेदन का प्रिन्ट लेकर अभ्यर्थी इसे अपने पास सुरक्षित रखें।
STEP-4 Payment-
अंत में शुल्क का भुगतान करें.
परीक्षा हेतु श्रेणीवार निर्धारित शुल्क निम्नानुसार हैंः-
कोटि | शुल्क |
अनारक्षित/अन्य पिछड़ा वर्ग | रू0 225/- |
अनुसूचित जाति/अनुसूचित | रू0 105/- |
दिव्यांग श्रेणी | रू0 25/- |
भू0 पू0 सैनिक | रू0 105/- |
स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के आश्रित/महिला | अपनी मूल श्रेणी के अनुसार |
Correction in application-
आनलाइन आवेदन Submit करने के बाद अगर आवेदन कोई त्रुटी होतो जैसे: परीक्षा का नाम एवं भर्ती का प्रकार, Registered Mobile Number, E-mail ID, Aadhaar Number तथा ऐसे मामले जिनमें संशोधित श्रेणी का शुल्क अधिक है, को छोड़कर (इन प्रविष्टियों में त्रुटि करने की दशा में अभ्यर्थी निर्धारित शुल्क के साथ ही नया आनलाइन आवेदन कर सकते हैं क्योंकि पूर्व में जमा किया गया शुल्क किसी भी दशा में समायोजित/वापस नहीं किया जायेगा।) इसे आनलाइन आवेदन जमा करने की निर्धारित अंतिम तिथि के पूर्व संशोधित कर सकता है.
Correction Process-
स्टेप-1 ‘अभ्यर्थी Candidate Segment में ‘Online application process’ के अन्तर्गत ‘Modify Submitted Application’ को क्लिक (Click) करना होगा।
Click करने के बाद “Candidate Personal Details” Screen प्रदर्शित होगी जिसमें अभ्यर्थी को रजिस्ट्रेशन नं., जन्मतिथि, लिंग, Domicile तथा Category भरनी होगी, इसके बाद Verification Code अंकित करने के बाद ‘Proceed’ Button पर क्लिक करें.
स्टेप-2 जिसके बाद OTP अभ्यर्थी के रजिस्टर्ड मोबाइल नं. पर भेजा जायेगा जिसे अभ्यर्थी Option Box में भरकर ‘Proceed’ बटन को क्लिक करने पर पूर्व में Submit Online Application Form प्रदर्शित होगा।
स्टेप-3 इस Online Application Form में वांछित संशोधन करने के बाद अभ्यर्थी द्वारा Online Application Form ‘Submit’ करें.
संशोधन Online Application Form Submit करने की अन्तिम तिथि तक केवल एक बार ही किया जा सकेगा.
UPPSC Computer Operator & Prabandhak System Selection Process-
उ0प्र0 के जनपद/जनपदों के विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर अलग-अलग लिखित परीक्षा का आयोजन किया जायेगा।
प्रोग्रामर श्रेणी-2 एवं प्रबन्धक (सिस्टम) पद पर चयन लिखित परीक्षा एवं साक्षात्कार में प्राप्त अंको के आधार पर होगा.
Computer Operator Grade-B पदों पर चयन लिखित परीक्षा एवं हिन्दी और अंग्रेजी टंकण में प्राप्त अंकों के आधार पर होगा।
अभ्यर्थियों को परीक्षा की तिथि तथा केन्द्र की सूचना ई-प्रवेश पत्र के माध्यम से दी जायेगी।
UPPSC Computer Operator Vacancy Details-
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग, में प्रोग्रामर श्रेणी-2 पद की 01 रिक्ति एवं कम्प्यूटर आपरेटर ग्रेड-‘बी’ पद की 03 रिक्ति
और औद्योगिक विकास विभाग में प्रबन्धक (सिस्टम) की 01 रिक्ति है.
Qualification for UPPSC Computer Operator Vacancy 2021?
शैक्षिक अर्हताएँः
आवेदन स्वीकार किये जाने की अन्तिम तिथि तक अभ्यर्थियों के पास निम्नवत् अर्हता अवश्य होनी चाहिए-
क्रमांक | पदनाम/ विभाग | वेतनमान | शैक्षिक अर्हताएँ |
1. | प्रोग्रामर श्रेणी-2 (UPPSC) | `9,300-34,800 ग्रेड पे-4600 मैट्रिक लेवल-7 | अनिवार्य 1.मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कम्पयूटर विज्ञान में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा के साथ स्नातक उपाधि। या डी.ओ.ई. से ‘ए’ स्तरीय प्रमाण पत्र (एडवांस डिप्लोमा) के साथ स्नातक उपाधि 2. ओरेकल/इन्ग्रेस/राईबेस, डी.बी./2 आदि तथा सी/सी फाक्सप्रो, आर.डी.बी.एम.एस. में साफ्टवेयर डेवलपमेंट में पूर्ण ज्ञान। डास/यूनिक्स/विन्डोबेस एक्टिव इनवायरमेंट में उपकरणों का उपयोग। 3. नेटवर्किंग इनवायरमेंट यथा नोवल एवं विन्डोज एन.टी.आदि का ज्ञान 4. आफिस आटोमेशन पैकेजेस तथा इन्टरनेट का पूर्ण ज्ञान। अधिमानी 1. अन्य बातों के सामान्य होने पर सीधी भर्ती के मामले में ऐसे अभ्यर्थी को अधिमान दिया जायेगा। जिसनेः- (क) प्रादेशिक सेना में न्यूनतम दो वर्ष की अवधि तक सेवा की हो, या (ख) राष्ट्रीय कैडेट कोर का ‘बी’ प्रमाण पत्र प्राप्त किया हो। |
2. | कम्प्यूटर आपरेटर ग्रेड ‘‘बी’’ (UPPSC) | ` 5,200/- 20,200/- ग्रेड पे ` 2,800/- मैटिक्स लेवल-5 | अनिवार्यः (1) कम्प्यूटर विज्ञान में डिप्लोमा के साथ स्नातक उपाधि या डी.ओ.ई. से ‘‘ओ’’ प्रमाण-पत्र के साथ स्नातक उपाधि। ( 2) डी.बेस/यूनिक्स/विन्डोज में विभिन्न साफ्टवेयर यथा एम.एस. आफिस/लोटस/ स्मार्टसूट आदि पर हिन्दी और अंगे्रजी में डाटा इन्ट्री का ज्ञान। (3) नोवल एवं विन्डो एनटी पर नेटवर्किंग के एक्सपोजर का ज्ञान। (चार) हिन्दी और अंगे्रजी टंकण में 25 और 40 शब्द प्रति मिनट की गति। अधिमानी अर्हताएँः अन्य बातों के समान होने पर ऐसे अभ्यर्थी को अधिमान दिया जायेगा जिसने (i) प्रादेशिक सेना में न्यूनतम 02 वर्ष की अवधि तक सेवा की हो या (ii) राष्ट्रीय कैडेट कोर का ‘‘बी’’ प्रमाण-पत्र प्राप्त किया है। |
3. | प्रबन्धक (सिस्टम) (औद्योगिक विकास विभाग) | ` 15,600/- 39,100/- ग्रेड पे 5400/- | अनिवार्य-कम्प्यूटर एप्लीकेशन में स्नातक अधिमानी (i) प्रादेशिक सेना में न्यूनतम 02 वर्ष की अवधि तक सेवा की हो या (ii) राष्ट्रीय ‘कैडेटकोर’ का ‘‘बी’’ प्रमाण पत्र प्राप्त किया हो। |
इसे भी पढ़ें-
UP Open University admission form
Age limit for UP Computer Operator
Computer Operator-
अभ्यर्थियों को 01 जुलाई, 2021 को 21 वर्ष की आयु अवश्य पूरी करनी चाहिए और उन्हें 40 वर्ष से अधिक आयु का नहीं होना चाहिए .
दिव्यांगजन हेतु अधिकतम आयु सीमा 55 वर्ष है.
For Programmer Grade-2
प्रोग्रामर श्रेणी-2 पद के लिए 1 जुलाई, 2021 को न्यूनतम आयु 25 वर्ष एवं अधिकतम आयु 40 वर्ष से अधिक नहीं होना चाहिए.
अधिकतम आयु सीमा में छूटः
उ0प्र0 के अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति/ अन्य पिछड़े वर्ग के अभ्यर्थियों/ वर्गीकृत खेलों के कुशल खिलाड़ियों/ उ0प्र0 राज्य सरकार के कर्मचारियों/ उ0प्र0 बेसिक शिक्षा परिषदीय शिक्षक/शिक्षणेत्तर कर्मचारियों तथा उ0प्र0 के अनुदानित माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों/कर्मचारियों के लिए अधिकतम आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट दी जाएगी.
परीक्षा सम्बंधित महत्त्वपूर्ण सूचनायेंः
परीक्षा की तिथि एवं केन्द्र की सूचना आयोग द्वारा ई-प्रवेश पत्र के माध्यम से बाद में दी जायेगी।
लिखित परीक्षा में पास होने वाले अभ्यर्थी ही इंटरव्यू के लिए बुलाये जायेंगे.
मूल प्रमाण पत्रों की जांच साक्षात्कार के समय होगी.
केन्द्र अथवा राज्य सरकार के अन्तर्गत कार्यरत अभ्यर्थी अपने सेवायोजक से प्राप्त अनापत्ति प्रमाण-पत्र अवश्य संलग्न करें।
हाईस्कूल / समकक्ष उत्तीर्ण परीक्षा के प्रमाण पत्र में अंकित जन्मतिथि ही मान्य होगी।
जिन पदों पर साक्षात्कार होना है उनमें लिखित परीक्षा के परिणाम के आधार पर साक्षात्कार हेतु 3 गुना अभ्यर्थी बुलाये जायेंगे। साक्षात्कार में उपस्थित होना अनिवार्य है।
अभ्यर्थी OMR उत्तर पत्रक को भरने में केवल काले बाल प्वाइंट पेन का प्रयोग करें। पेंसिल या किसी अन्य पेन का प्रयोग कदापि न करें।
अभ्यर्थी OMR Answer Sheet में सभी विवरण सही-सही भरें। इन्हें रिक्त छोड़ने अथवा त्रुटिपूर्ण भरने की स्थिति में उनकी OMR Answer Sheet का मूल्यांकन आयोग द्वारा नहीं किया जायेगा. OMR शीट में भरी गयी सूचना को व्हाइटनर, ब्लेड अथवा रबर आदि से मिटाया नहीं जाये।
OMR Answer Sheets दो प्रतियों में होगी एक मूल प्रति तथा दूसरी अभ्यर्थी Candidate’s Copy रहेगी।
परीक्षा समाप्ति के पश्चात अभ्यर्थी OMR Answer Sheets की मूल प्रति अन्तरीक्षक को सौंप देगें तथा अभ्यर्थी प्रति Candidate’s Copy अपने साथ ले जायेंगे।
परीक्षा के वस्तुनिष्ठ प्रकारक प्रश्नपत्रों में गलत उत्तरों पर Negative Marking की जाएगी –
प्रत्येक प्रश्न के लिए दिए गए एक गलत उत्तर के लिए प्रश्न हेतु नियत किए गए अंको का 1/3 (0.33) दण्ड के रूप में काटा जाएगा।
यदि कोई उम्मीदवार एक से अधिक उत्तर देता है तो इसे गलत उत्तर माना जाएगा.
यदि उम्मीदवार द्वारा कोई प्रश्न हल नहीं किया जाता है तो उस प्रश्न के लिए कोई दण्ड नहीं दिया जाएगा।
Qualifying Marks-
कोटि | न्यूनतम प्रतिशत |
अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति | 35% |
अन्य श्रेणियों के अभ्यर्थियों के लिए | 40% |
UPPSC Computer Operator Exam Pattern-
परीक्षा में एक प्रश्नपत्र होगा जो वस्तुनिष्ठ प्रकारक होगा जिसकी कुल अवधि दो घंटे होगी।
प्रश्नपत्र में कुल 150 प्रश्न होगें तथा पूर्णाक 150 होगा। प्रत्येक प्रश्न के अंक समान होंगे।
कुल रिक्त पदों के सापेक्ष दो गुने अभ्यार्थियों को साक्षात्कार के लिए आहूत किया जायेगा।
साक्षात्कार हेतु 20 अंक होंगे।
लिखित परीक्षा एवं साक्षात्कार के अंकों अर्थात पूर्णाक 170 के सापेक्ष परीक्षा में अभ्यार्थियों को प्राप्त अंकों के आधार पर परिणाम तैयार किया जायेगा.
विषय | अंक |
(a) Computer Application | 90 |
(b) Logical Ability | 30 |
(c) Mathematics (Fundamental Concept) | 15 |
(d) English Comprehension (Unseen Passage) | 15 |
कुल | 150 |
Interview | 20 |
Total | 170 |
परीक्षा में एक प्रश्न पत्र होगा जो वस्तुनिष्ठ प्रकार का होगा जिसकी कुल अवधि दो घण्टे होगी।
प्रश्न पत्र में कुल 85 प्रश्न होंगे तथा पूर्णांक 170 होगा। प्रत्येक प्रश्न के लिए दो-दो अंक निर्धारित रहेगा।
प्रश्न पत्र में अनिवार्य अर्हता संख्या-एक पर आधारित 50 प्रश्न, अनिवार्य अर्हता संख्या-2 एवं 3 पर आधारित 35 प्रश्न सम्मिलित होंगे।
हिन्दी तथा अंगे्रजी टंकण क्रमशः 27.5-27.5 (कुल 55 अंकों की होगी)।
हिन्दी तथा अंगे्रजी टंकण क्रमशः 10-10 मिनट होगी।
कम्प्यूटर पर हिन्दी टंकण 25 शब्द प्रति मिनट तथा अंगे्रजी टंकण में 40 शब्द प्रति मिनट की गति होना अनिवार्य है।
लिखित परीक्षा का पूर्णांक 170 तथा हिन्दी अंग्रेजी टंकण का पूर्णांक 55 है यानि
कुल 225 के सापेक्ष अभ्यर्थियों के प्राप्त अंकों के आधार पर परिणाम तैयार किया जायेगा।
अधिक जानकारी के लिए अधिसूचना को देखें-