UPRTOU Online Admission Form 2024| UPRTOU MA Admission 2024 last Date

UPRTOU Online Admission Form 2024 | UPRTOU MA Admission 2024 last Date

Rajarshi Tondon Open University Application Form 2024

Uttar Pradesh Rajarshi Tandon Open University में सत्र 2024 के लिए Admission की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

राजर्षि टंडन मुक्त विद्यालय के UG, PG, Diploma और सर्टिफिकेट प्रोग्राम में दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

कुलपति प्रो. सीमा सिंह ने प्रवेश कार्यक्रम का उद्घाटन किया। प्रवेश अनुभाग में आयोजित इस ऑनलाइन कार्यक्रम में कुलपति ने बीए में प्रवेश लेने वाली प्रथम छात्रा का स्वागत किया।

इस बार UPRTOU में Admission की प्रक्रिया को काफी आसान बनाया गया है, ताकि विद्यार्थियों को Online Admission में किसी भी तरह की दिक्कत का सामना न करना पड़े।

Rajarshi Tondon Open University B.Ed Application Form 2024

B.Ed विशिष्ट शिक्षा के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया शुरू की गई थी मगर भारतीय पुनर्वास परिषद (आरसीआई) नई दिल्ली की आपत्ति के बाद विश्वविद्यालय ने तत्काल प्रभाव से प्रवेश प्रक्रिया पर रोक लगा दिया है.

एवं ऑफिशियल वेबसाइट रजिस्ट्रेशन करने की प्रक्रिया को भी अगले आदेश तक स्थगित कर दिया है. RCI को पत्र के माध्यम से प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ करने के लिए अनुमति मांगा है.

UPRTOU Online Admission 2024 Schedule-

UPRTOU Online Admission form Date 2024प्रारंभ
B.Ed/ B.Ed SE 2024 Admission form Date
 Click here
B.Ed Prospectus 2024Click here
Official websitehttp://www.uprtou.ac.in/
Online application Linkhttp://admission.onlineuprtou.in/
UPRTOU Online Admission 2024

UPRTOU Study Centre-

प्रवेश प्रक्रिया प्रयागराज, लखनऊ, बरेली. गोरखपुर, वाराणसी, आगरा, मेरठ, नोएडा, झांसी, कानपुर, अयोध्या एवं आजमगढ़ क्षेत्रीय केंद्रों के अंतर्गत आने वाले 1300 अध्ययन केंद्रों में एक साथ प्रारंभ की गई है।

विश्वविद्यालय में उपलब्ध 118 शैक्षिक कार्यक्रमों में ऑनलाइन प्रवेश 28 जून 2022 से शुरू हो गया है।

छात्रों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए इस बार सिर्फ Online Admission लिए जाएंगे और

Online payment भी कर सकते हैं।

How to apply for UPRTOU Online Admission 2024?

सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाईट www.uprtou.ac.in पर विज़िट करें। होम पेज पर मौजूद लिंक “ Admission 2024 Apply Now” के लिंक पर क्लिक करें।

STEP-1

तीन ऑप्शन मिलेंगे –

A-Admission in MBA/MCA for New Student

B-Entrance Examination form submission for Admission in MBA/MCA/B.Ed/ B.Ed (SE) for New Students

C-Common admission in all the Degree, Diploma & Certificate Course

प्रवेश परीक्षा के आधार पर प्रवेश वाले कोर्स के लिए ऑप्शन B पर क्लिक करें।

बिना प्रवेश परीक्षा के आधार पर प्रवेश वाले कोर्स के लिए ऑप्शन C पर क्लिक करें।

ऑप्शन C-

ऑप्शन C पर क्लिक करते ही तीन ऑप्शन मिलेंगे।

नया दाखिला के लिए New admission in all Degree, Diploma & Certificate Course “ पर क्लिक करें । या फिर अपने प्रवेश के अनुसार विकल्प का चयन करें।

STEP-2 I Agree पर क्लिक कर Proceed पर क्लिक करें।

Registration & Fee Submission

अब रेजिस्ट्रेशन फॉर्म भरकर पेमेंट करना है। जिसमें निम्न वीवरण अंकित करना है:-

  • Certificate
  • Awareness
  • Diploma
  • PG Diploma
  • Under Graduate
  • Post Graduate
  • अध्ययन केंद्र का जनपद
  • अध्ययन केंद्र
  • विद्यार्थी का नाम
  • पिता का नाम
  • मोबाईल नंबर
  • हाई स्कूल पास करने का वर्ष
  • हाई स्कूल मार्क शीट सीरीयल नंबर
  • माता का नाम
  • ईमेल आइडी
  • हाई स्कूल रोल नंबर
  • Payment Mode

ई चालान के माध्यम से शुल्क भुगतान की स्थिति के लिए 24 घंटे की प्रतीक्षा करें।

या ऑनलाइन शुल्क अदा कर सकते हैं।

STEP-3 Submit Application form Online

अब Challan No., Programme, Mobile No. आदि भरकर Proceed पर क्लिक करें।

अब आपको निम्न विवरण को भरना है-

Payment Details, Profile Details, Qualification Details, Photo & Sign, choice Details, Final Submit

सबसे पहले अपना प्रोग्राम चुनें।

अभ्यर्थी ऑनलाइन एडमिशन लेने के बाद शुल्क रसीद समेत अन्य दस्तावेज प्रिंट करके शैक्षणिक प्रमाण पत्र के साथ संबंधित अध्ययन केंद्र पर जमा करेंगे.

Rajarshi Tondon Open University की विशेषताएँ

 शिक्षा व्यवस्था पूर्णत: विद्यार्थी केंद्रित है।

किसी भी कार्यक्रन में प्रवेश के लिए अनेक विकल्प है।

प्रत्येक शिक्षार्थी अपने अनुसार अध्ययन केंद्र के चयन की सुविधा उपलब्ध है।

 सरकरी अथवा गैरसरकारी संस्था में सेवारत रहते हुए दाखिला ले सकते हैं। लेकिन इसकी सूचना संस्था को देनी होगी।

क्या UPRTOU में Admission के साथ कोई अन्य कोर्स कर सकते हैं?

(उत्तर प्रदेश राजर्षि टाउन मुक्त विश्वविद्यालय के किसी कार्यक्रम  के शिक्षार्थी अन्य विश्व विद्यालय में भी प्रवेश ले सकते हैं, लेकिन उसी प्रकृति या उसी स्तर के उपाधि/ डिप्लोमा एवं प्रमाणपत्र के कार्यक्रम में प्रवेश नहीं ले सकते हैं।

दूरस्थ शिक्षा पद्धति एवं रेगुलर मोड से उसी विश्वविद्यालय अथवा विभिन्न संस्थानों से निम्नानुसार संयोजन के साथ प्रोग्राम में दाखिला ले सकते हैं।

1. एक डिग्री एवं एक डिपलोमा/परास्नातक डिप्लोमा/प्रमाण-पत्र कार्यक्रम

2-एक परास्नातक डिप्लोमा एवं डिप्लोमा/प्रमाण-पत्र कार्यक्रम

3- एक डिप्लोमा एवं एक प्रमाण-पत्र कार्यक्रम

4- दो परास्नातक डिप्लोमा कार्यक्रम

5- दो डिप्लोमा कार्यक्रम

6-दो प्रमाण-पत्र कार्यक्रम

अन्य विश्वविद्यालय में नामांकित शिक्षार्थी को अध्ययनरत रहने की सम्पूर्ण सूचना विश्वविद्यालय को देनी अनिवार्य जरूरी होगी।

Important Links
Join Us on FacebookJoin Us
Join Us on Instagram Join Us
Join us on Telegram Join Us
aajinformation

Rajarshi Tondon Open University की विद्याशाखाएं

1. मानविकी विद्याशाखा

2. समाज विज्ञान विद्याशाखा

3. विज्ञान विद्याशाखा

4-शिक्षा विद्याशाखा

5. कम्प्यूटर एवं सूचना विज्ञान विद्याशाखा

6 प्रबन्धन अध्ययन विद्याशाखा

7. स्वास्थ्य विज्ञान विद्याशाखा

8. व्यावसायिक अध्ययन विद्याशाखा

9. कृषि विज्ञान विद्याशाखा

10. अनियंत्रण एवं प्रद्योगिको विद्याशाखा

Rajarshi Tondon Open University की स्थापना-

उत्तर प्रदेश राजर्षि टण्डन नुक्त विश्वविद्यालय, इलाहाबाद की स्थपना उतर प्रदेश राजर्षि टण्डन मुक्त विश्वटियालय, अधिनियम 1999 उत्तर प्रदेश के अन्तर्गत हुई।

 इस विश्वविद्यालय को दूरस्थ शिक्षा योजना के अन्तर्गत एक मुत्त

विश्वविद्यालय बनाथ गया।

 इस विश्वविद्यालय का प्रथम शैक्षणिक सत्र जुलाई 1999 से प्रारम्भ हुआ।

FAQs-

Q Rajarshi Tandon Open University Admission form 2024 last Date.

ANS- राजर्षि टंडन यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए आवेदन की प्रक्रिया प्रारंभ है.

Leave a Comment