Allahabad High Court Junior Assistant, Stenographer, Driver, Peon, Chowkidar, Orderly, Farrash, Electrician Vacancy 2022 Online form | Allahabad High Court Group C Recruitment Date
उच्च न्यायालय इलाहाबाद के अधीनस्थ उत्तर प्रदेश के जिला न्यायालय में सीधी भर्ती 2022-23 के तहत ग्रुप सी के विभिन्न पदों पर सीधी भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया गया.
Allahabad High Court Junior Assistant, Stenographer, Driver, Peon, Chowkidar, Orderly, Farrash, Electrician अभी पोस्ट के लिए ऑनलाइन आवेदन 30 अक्टूबर 2022 से 13 नवंबर 2022 तक किया जा सकता है.
आवेदन शुल्क 14 नवंबर 2022 तक जमा किया जा सकता है.
इलाहाबाद हाई कोर्ट ग्रुप सी के 3932 पदों पर भर्ती की जानी है.
Allahabad High Court Junior Assistant Overviews
इलाहाबाद हाई कोर्ट ग्रुप से क्या 3932 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किया गया है.
Allahabad High Court Junior Assistant, Stenographer, Driver, Peon, Chowkidar, Orderly, Farrash, Electrician आदि पदों के लिए इच्छुक व योग्य अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे.
अभ्यर्थियों को केवल आन-लाइन आवेदन करना होगा किसी अन्य माध्यम से आवेदन नहीं किये जा सकते हैं. इस सम्बन्ध में इलाहाबाद हाई कोर्ट द्वारा विज्ञापन जारी किया गया है.
आनलाइन आवेदन फॉर्म हार्ड कापी को सुरक्षित रखें भविष्य में इसकी जरुरत पड़ेगी.
आनलाइन आवेदन करते समय अभ्यर्थियों को अपना मोबाइल नं0 और ई-मेल आईडी देना होगा जिसके बिना Basic Registration पूरा नहीं होगा।
How to apply Allahabad High Court Group C Vacancy from 2022?
इलाहाबाद हाई कोर्ट ग्रुप सी पदों के लिए ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट https://www.allahabadhighcourt.in/ पर विजिट करें.
किसी अन्य माध्यम से आवेदन स्वीकार नहीं किये जायेंगे.
होम पेज पर मौजूद “Advertisement for recruitment to various category post under the Uttar Pradesh Civil Court staff centralized recruitment 2022-23″ पर क्लिक करें.
एवं Apply Online पर क्लिक करें.
STEP-1 “Registration-
सबसे पहले रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें एवं फॉर्म को भरने के बाद सबमिट कर दें.
STEP-2 Login-
पंजीकरण की प्रक्रिया पूरी करने के बाद लॉग इन करें एवं जरुरी विवरण को भरें एवं जरुरी दस्तावेज को अपलोड करें.
आवेदन अपना फोटोग्राफ अपलोड करें और सभी विवरण को देख लें कोई त्रुटी होतो संशोधन कर लें फिर सबमिट करें.
STEP-3 payment-
ऑनलाइन शुल्क का भुगतान करने के लिए “Click here to proceed for payment” पर क्लिक करें.
क्रेडिट कार्ड/ डेबिट कार्ड/ नेट बैंकिंग के माध्यम से पेमेंट कर सकते हैं.
Allahabad High Court Group C Application fee-
परीक्षा हेतु श्रेणीवार निर्धारित शुल्क निम्नानुसार हैंः-
कोटि | पोस्ट क्रम संख्या 01 हेतु | पोस्ट क्रम संख्या 02 हेतु | पोस्ट क्रम संख्या 03 & 04 हेतु |
अनारक्षित/पिछड़ा वर्ग/EWS | रू० 1000/- | रू० 850/- | रू० 800/- |
अनुसूचित जाति/अनुसूचित | रू० 800/- | रू० 650/- | रू० 600/- |
Allahabad High Court Junior Assistant Vacancy 2022 Online form & link 2022
आन-लाइन आवेदन प्रारम्भ होने की तिथि | 30.10.2022 |
आनलाइन आवेदन स्वीकार (Submit) किये जाने की अन्तिम तिथि | 13.11.2022 |
आनलाइन परीक्षा शुल्क जमा करने की अन्तिम तिथि | 14.11.2022 |
Official website | https://www.allahabadhighcourt.in/ |
Notification | Click here |
Allahabad High Court Group C Selection Process-
उमीदवारों का चयन 1.Written Exam 2. Computer Proficiency Test 3. Interview के आधार पर किया जाएगा.
लिखित परीक्षा में सफल उमीदवारों कंप्यूटर दक्षता परीक्षा ली जाएगी.
फिर इंटरव्यू का आयोजन किया जायेगा.
Allahabad High Court Group C Vacancy Details-
इलाहाबाद हाईकोर्ट समूह ग के कुल 3932 रिक्तियां हैं.
S.N. | Post name /Group | Total Post |
1 | Group C Stenographer grade III | 1186 (Hindi-881) English-305) |
2 | Group C i- Junior assistant ii- Paid apprentices | 1021 |
3 | Group C (Driver drivers category C grade IV) | 26 |
4 | Group D I- Tubewell operator come electrician ii- Process server iii- orderly/Peon/ office Poen/ Farrrash iv- Chaukidar/ Waterman /Sweeper/ Mali/Coolie/ Bhisti/lift Man v- Sweeper cum Farrash | 1699 |
Total | 3932 |
Allahabad High Court Group C Salary-
ग्रुप से एवं डी के सभी पदों के लिए बेसिक पे Pay Scale- 5200-20200 निर्धारित है.
एवं ग्रेड पे पदों के अनुसार 2800 से 1800 निर्धारित है.
इसे भी पढ़ें-
UP Open University admission form
Age limit for Group C
अभ्यर्थियों को 01.07.2022 को न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए.
एवं अधिकतम आयु 40 वर्ष.
परीक्षा की तिथि एवं केन्द्र की सूचना आयोग द्वारा ई-प्रवेश पत्र के माध्यम से बाद में दी जायेगी।
हाईस्कूल / समकक्ष उत्तीर्ण परीक्षा के प्रमाण पत्र में अंकित जन्मतिथि ही मान्य होगी।
Allahabad High Court Group C Exam Centre-
Allahabad High Court Group C Exam Pattern-
written test
अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें-