Allahabad University ENTRANCE Exam 2021-22 | Allahabad University Admission Form 2021 | allduniv Admission
Allahabad University एवं कॉलेजों में सेशन 2021-22 में दाखिले के लिए आवेदन करने की प्नेरक्रिया 11 सितम्बर 2021 से शुरू हो चुकी है.
Allahabad University में स्नातक, परास्नातक और व्यवसायिक पाठ्यक्रम में Admission के लिए online apply दिनांक 11 .09.2021 से 3 अक्तूबर तक किये जा सकते हैं.
Allahabad University ने Academic Session 2021-22 के लिए Admission Programme को मंजूरी दे दी है. प्रवेश के लिए Entrance Exam का आयोजन अक्तूबर के दुसरे सप्ताह शुरू होगा.
इलाहाबाद यूनिवर्सिटी & एफिलिएटिड कॉलेज में session 2021-22 में Admission के लिए अब 11 सितम्बर 2021 से application शुरू होंगे.
Allahabad University Programme Details
इच्छुक कैंडिडेट Allahabad University UG:- B.A, B.SC, B.COM, Etc. PG. :- M.A, M.SC, M.COM, MBA, etc. Various Program संबंधित प्रोग्राम में एडमिशन के लिए ऑनलाइन apply कर पाएंगे.
इस वर्ष 4 नए पाठ्यक्रम की शुरुआत की गई है.
5 वर्षीय UG & PG Program in Food Technology
5 वर्षीय BCA, MCA in Data Science
B. Voc in Media Production
B. Voc Degree Program in Software Development
Allahabad University ENTRANCE Exam 2021 DATE-
निदेशक के अनुसार Allahabad University admission session 2021-22 में यूजी/ पीजी अन्य विभिन्न प्रोग्राम में एडमिशन के लिए ENTRANCE TEST अक्तूबर के दुसरे सप्ताह में शुरू होगा.
Allahabad University Ph.D में Admission के लिए अभी आवेदन की प्रिक्रिया शुरू नही हुयी है.
Allahabad University ENTRANCE Exam 2021 SCHEDULE
अभी यूनिवर्सिटी ने फाइनल ENTRANCE TEST SCHEDULE जारी नहीं किया है. प्रवेश परीक्षा अक्तूबर के दुसरे सप्ताह में शुरू होगा.
अक्तूबर में Allahabad University ENTRANCE TEST की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी.
Allahabad University ENTRANCE Exam 2021-22 Application form-
Allahabad University ने admission हेतु संयुक्त प्रवेश परीक्षा SCHEDULE का प्रस्ताव पेश कर दिया है. फाइनल SCHEDULE आना बाकी है.
कैंडिडेट Allahabad University ENTRANCE TEST में भाग लेकर Under Graduate , Post Graduate Courses में Admission ले पाएंगे.
एडमिशन के लिए कैंडिडेट को entrance टेस्ट क्वालिफाइड होना अनिवार्य होगा.
Allahabad University ENTRANCE TEST के माध्यम से UG:- B.A, B.SC, B.COM आदि एवं PG.अंतर्गत M.A, M.SC, M.COM, MBA एवं अन्य प्रोग्राम में एडमिशन लिया जायेगा.
Allahabad UNIVERSITY एवं AFFILIATED COLLEGES में admission ले पाएंगे.
AU Admission 2021-22 सम्बंधित जरुरी बातें –
AU admission 2021-22 के लिए आवेदन 11 सितम्बर 2021 से शुरू हो चूका है. आवेदन करने की प्रक्रिया 03 अक्तूबर तक चलेगी.
ADMISSION, EXAMINATION DATE, APPLICATION DATE, आवेदन कैसे करेंगे, की पूर्ण जानकारी के लिए इस आर्टिकल को आखिर तक पढ़े.
Allahabad UNIVERSITY ENTRANCE Exam RELATED महत्त्वपूर्ण बातें –
- ENTRANCE TEST Allahabad UNIVERSITY द्वारा आयोजित किया जाता है –
- इस एग्जाम का नाम Allahabad UNIVERSITY ENTRANCE TEST 2021 है.
- Allahabad University और उसके AFFILIATED COLLEGE में ADMISSION प्रवेश परीक्षा द्वारा होगा.
- Allahabad UNIVERSITY ADMISSION की ख्वाहिश रखने वाले कैंडिडेट प्रवेश परीक्षा के माध्यम से Allahabad UNIVERSITY में एडमिशन ले पाएंगे.
Allahabad University ENTRANCE Exam 2021-22 Application Date–
Allahabad UNIVERSITY के अंतर्गत विभिन्न प्रोग्राम में दाखिला के लिए निम्न तिथि अनुसार आधारित है.
Starting Date of ONLINE SUBMISSION OF APPLICATION FOR CET & MARIT BASED ADMISSION | 11 सितम्बर 2021 से |
LAST DATE for Application | 03.10.2021 |
LAST DATE OF FEE PAYMENT | 03.10.2021 |
ADMIT CARD DOWNLOAD FROM UNIVERSITY WEBSITE | — |
EXAMINATION DATE | From 2nd week of October 2021 |
RESULT OF ENTRANCE EXAMINATION | – |
Official website | https://www.aupravesh2021.com/ allduniv.ac.in/ |
Information Bulletin | Click here |
Allahabad UNIVERSITY ADMISSION/ ENTRANCE Exam 2021 NOTIFICATION-
Allahabad University के नामंकन / प्रवेश परीक्षा संबंधित नोटिफिकेशन के लिए UNIVERSITY की साईट को देखते रहें. या इस वेबसाइट पर विजिट करें.
How To Fill Allahabad University Application Form Online?
Allahabad UNIVERSITY Entrance Exam form भरने के लिए OFFICIAL SITE
www.allduniv.ac.in/
https://www.aupravesh2021.com/
HOW TO APPLY FOR Allahabad UNIVERSITY Entrance Exam 2021-
- Allahabad UNIVERSITY में ADMISSION के लिए अप्लाई करने के लिए आपको आधिकारिक ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा. जिसका लिंक आपको नीचे मिलेगा .
- www.allduniv.ac.in/
- ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म Allahabad UNIVERSITY की वेबसाइट के माध्यम से सबमिट किए जा सकते हैं. किसी अन्य माध्यम से आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे.
- कैंडिडेट द्वारा मोबाइल नंबर, ईमेल एड्रेस सही तरह से भरा गया हो, इसकी पुष्टि कर लें.
Allahabad UNIVERSITY ENTRANCE Exam APPLICATION PROCESS-
- STEP-1 Allahabad UNIVERSITY की साईट पर विजिट करें .
- www.allduniv.ac.in/
- STEP-2 ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन OPTION पर मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी से माध्यम से रजिस्ट्रेशन करें.
- STEP-3 ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म /रजिस्ट्रेशन नंबर को नोट कर लें.
- फॉर्म को COMPLETE भरें .
- कैंडिडेट का फोटोग्राफ/ सिग्नेचर अपलोड करें.
- Allahabad UNIVERSITY APPLICATION /ENTRANCE TEST FEE PAY करें.
HOW TO PAY Allahabad UNIVERSITY APPLICATION FEE-
- ENTRANCE TEST FEE Payment Gateway/ PayTM/ Credit card/ Debit Card/ Net Banking आदि के माध्यम से Online Pay करें.
- CANDIDATE IPU OFFICIAL SITE को लगातार देखते रहें.
- सभी प्रकार की नोटिफिकेशन /जानकारी इस साईट के माध्यम से मिलेगी.
Allahabad UNIVERSITY ENTRANCE TEST SYLLABUS-
Allahabad UNIVERSITY का SYLLABUS जिसे आप लोग नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से ऑफिशियल वेबसाइट से
www.allduniv.ac.in/
AGE LIMIT FOR Allahabad UNIVERSITY ADMISSION-
Allahabad UNIVERSITY द्वारा जारी notification को देखें .
Allahabad UNIVERSITY ENTRANCE EXAM ADMIT CARD DOWNLOAD-
इलाहबाद यूनिवर्सिटी प्रवेश परीक्षा का प्रवेश पात्र परीक्षा से एक सप्ताह पूर्व ऑफिसियल वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं.
Allahabad UNIVERSITY ADMISSION TEST 2021 RESULT
RESULT will be DECLARED ON UNIVERSITY WEBSITE AFTER TEST.
ALLHABAD UNIVERSITY ADMISSION 2021 COUNCELLING-
इलाहाबाद यूनिवर्सिटी काउंसलिंग शेड्यूल प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट जारी होने के बाद जारी होगा. कैंडिडेट इस सम्बन्धित जानकारी ऑफिशियल वेबसाइट से प्राप्त कर पाएंगे. केवल एंट्रेंस टेस्ट में क्वालिफाइड अभ्यर्थी ही काउंसलिंग में भाग ले पाएंगे.
REQUIRED DOCUMENTS AT COUNCELLING-
- 10th 12th क्लास अंकपत्र /प्रमाण पत्र
- ENTRANCE TET प्राप्त स्कोर /एडमिट कार्ड. TC / माइग्रेशन सर्टिफिकेट
- CASTE (कैटेगरी सर्टिफिकेट)
- पासपोर्ट साइज फोटो .
- आधार कार्ड फोटो कॉपी.
- इनकम सर्टिफिकेट
FOR MORE BLOG–
FAQs-
Allahabad UNIVERSITY CET COURSES –
UG , PG AND various Programmes प्रोग्राम्स के लिए एंट्रेंस टेस्ट होगा . जिसकी जानकारी notification मिल जाएगी .
Allahabad UNIVERSITY EXAMINATION /TEST TYPE –
Notification के बाद जानकारी मिल जाएगी.
Allahabad UNIVERSITY EXAM CENTRES कहाँ होंगे.
Allahabad UNIVERSITY Entrance Exam प्औरयागराज, कानपूर, लखनऊ, गोरखपुर, वाराणसी, बरेली, आज़मगढ़, पटना, भोपाल, नई दिल्रली के अतिरिक्त सभी केन्द्रों पर आयोजित होगी. इसके आलावा ५ नए केन्द्रों बेंगलोर, कोलकाता, तिरुवनंतपुरम, हैदराबाद, गोवाहाटी और जयपुर में पहली बार परीक्षा ली जाएगी.