UP Asha Worker bharti 2022 Form Date | Asha Worker Application Form 2022

UP Asha Worker bharti 2022 Form Date | Asha Worker Application Form 2022 |Asha Vacancy in UP 2022

UP Asha Worker Bharti 2022 Form

लखनऊ आशा वर्कर भर्ती 2022-

उत्तर प्रदेश के लखनऊ में आशा कार्यकर्ताओं 589 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी किया गया है।

जिसमें कुल पदों की संख्या 589 है।

उत्तर प्रदेश स्वास्थ्य विभाग ने महिलाओं से लेकर बच्चों की सेहत का ख्याल रखने के लिए आशा वर्कर की तैयारी तैनाती करने जा रहा है नेशनल हेल्थ मिशन से आशा वर्कर की भर्ती को मंजूरी मिल गई है.

200 से 500 की आबादी पड़ेगा आशा वर्कर की तैनाती की जाएगी.

आशा कार्यकर्ता के लिए 8वीं पास आवेदन कर सकती हैं।

बाँदा आशा वर्कर फॉर्म

विषय- ग्रामीण क्षेत्रों में आशाओं के रिक्त पदों पर आशा चयन करने के सम्बन्ध में।

दिनांक 24.02 2021 को जिलाधिकारी महोदय श्री आनन्, कुमार सिंह (IAS) की अध्यक्षता में

आयोजित जिला स्वास्थ्य सनिति की बैठक में दिये गये निर्देशों के अनुपालन के सम्बन्ध में आप

सभी को निर्देशित किया जाता है कि ग्रामीण क्षेत्रों में कुल 94 आशाओं के पद रिक्त हैं जिनका

व्यापक प्रचार-प्रसार कर 20 दिनों के अन्दर नोटिल प्रोटोकाल का पालन करते हुए पारदर्शीपूर्ण

तरीके से नियगानुसार गावनियुक्त ग्राम प्रधानों के सहयोग से “ग्राम सभा” की खुली बैठ्यो के

नाध्यम से चयन प्रकिया सम्पन्न कराकर आशाओं के चयन कराना सुनिश्चित करें।

विवरणतिथि
आवेदन प्रारंभ
आवेदन की अंतिम तिथि09.07.2021
 आवेदन की प्रक्रिया ऑफलाइन  
अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाईट पर जाएं। https://banda.nic.in/
NotificationClick Here
Asha Worker bharti 2021

Banda Asha Worker bharti 2021 Vacancy Details-

आशा रिक्तियों का विवरण इस प्रकार है।

क्रमांकसामुदायिक/ प्राथनिक स्वास्थ्य केन्द्र का नामरिक्तियों की संख्यागाव का नाम
1नरैनी  20  गढा-1 2-शानसेनी-1 3) रिठोली-1, (4)नहरी-1. (5)रक्सी-1 6)नौगवा-1 7)नगपारा-1 (8) तुर्रा-1 (9)पथरा 1.  (10)पल्लरी- (11) भारतपुर-मसीनी-1 (12)तस्सुमा-1  (13)जबरापुर-1 (14)तुलसी का पुरवा-1  (15)पाताल देवी-1  (16) सकतपुर-1 (17)रानीपुर-1  (18) संग्रामपुर (19)बघोलन-1  (20)माखनपुर-1  
2जसपुरा२२(1) बड़ाखेड़ एवं नारायणडेर-1 (2) कानाखेडा. भुइयारानी-1  (3)अदरी-2  (4) मझरा-1 ( 5) पडेरी-1 6) जिवलाडेरा, पण्डवनडेरा-1 (7) महाबरा सबादा-2  (8) गुरगवां-1  (9)अमारा-1 (10) पिपरोदर-4 (11) नारायण बजरंग डेरा-1 (12) गुण्डाडोला (गौरीकला)-1 13) क्योटरा डेरा (पडोहरा)  (14)नांदादेय (15) बडागाव  
3बबेरु05(1)टोलाकला -1 (2) मर्का -2  (3 ) अलिहा-1 (4)भभुआ-1  
4बिसन्डा05 (1)विलगाव 1 (2) शाहपुर-2 (3)घूरी-1 (4) पबई 1  
5महुआ22(1) रागौल-1 (2) रघुवापुर-1  (3)पिथौराबाद-1 (4) शिवपुर-1 (5)गौर-1 (6)हडहा-1  [7)कबौली-1 (8)सराई मवई-1 (9)जमरेही-1 (10) केशरुवा-1 (11) तेंदुही-1 (12 ददुलिया पुरवा-1 (13) गैंडीमाफी-1 (14)अर्जुनाह-1   (15)मऊगिरवा-1 (16) निजामतपुरवा-1 (17)विगहना 1 (18) बरसडा गुजुर्ग-1  (19) बरसडा खुर्द-1 (20)कोरिनपुरवा-राजाराम का पुरवा-1 (21) सरस्वाह-1 (22)मइयादीन का पुरवा मझवा-1 (23)वरुवा स्योढा-देविताला-1    
6तिंदवारी22(1) छापर-2, (2)लोहारी-1 (3) जौहरपुर-1  (4) बेंदा-1 (5) पलरा-1 (6)अतरहट-1  (7) खप्टिहाकला-1 (8) मदनपुर-2  (9)सादीपुर-1  (10)ज मुआ-मर्का-1 (11)गोधनी-1 (12)अमलोर-1 (13)अमलिकोर-1 (14) गरौती-1 (15)जसईपुर-1 (16)रेहूटा-1 (17)भुजरख-1 (18) कसियाडेरा-1 (19)व्योंजा-1  
कुल पद  96
Asha Worker bharti 2021

Asha Worker के चयन के मुख्य बिन्दु –

आशा चयन के मुख्य बिन्दु निम्नवत है-

लगभग एक हजार की आबादी पर एक आशा जो उसी गांव की स्थायी निवासी हो।

विवाहित/विधवा / तलाकशुदा महेला जिसकी आयु 25 से 40 वर्ष हो को प्राथमिकता दी जाएगी।

कक्षा 8 तक शिक्षा प्राप हो तथा संवाद, नेतृत्वक्ष्मता एवं स्मुदाय से बेहतर तालमेल स्थापित करने के गुण हो।

कमजोर एवं वंचित वर्गों (अनुसूचित जाति, जन जाति / अल्प संख्यक गहेला गुखिया वाले

परिवार अत्यन्त निर्धन परिवार भूमिहीन, मजदूरी करने वाले परिवार इत्यादि) पलायन करके

दूसरे क्षेत्रों से आने वाले परिवार, गांव के दूरस्थ भागों एवं बसाहटों में रहने वाले परिवार

को प्राथमिकता दी जाए ताकि इन वर्गों तक बेहतर सुविधा पहुँच सके।

Asha Worker Selection Process-

 रिक्तियों की सूची सभी आवश्यक अर्हताओं चयन प्रकिया तथा चयन हेतु निर्धारित समय सीमा

के साथ क्लाक, तहसील एवं जिलाधिकारी कार्यालय के सूचना पटल पर चस्पा को जयेगी।

साथ ही जनपद की बसाइट पर भी देख सकेंगे।

ANM अपने कार्यक्षेत्र की समस्त आवेदकों को सूचीबद्ध करेगी, फिर चयन

मानकों के आधार पर सर्वोत्तम तीन अभ्यर्थियों का चयन किया जायेगा।

 चयनित तीन नामों में से एक नाम ग्राम सभा की बैठक में सर्वाधिक योग्यता के आधार पर अनुमोदित किया जाएगा।

बैठक में जिस अभ्यर्थी का चयन होगा, उसे ग्राम पंचायत द्वारा ब्लाक नोडल अधिकारी (अधीक्षक/प्रभारी

चिकित्साधिकारी) को प्रेषित किया जायेगा।

 इसके बाद ग्राम स्वास्थ्य समिति आशा के साथ अनुबंध हस्ताक्षरित करेगी।

आशा का चयन हेतु मेरिट का निर्माण-

1. कक्षा 8 पास –                                            10 अंक।

2. कक्षा 10 पास या इससे अधिक शैक्षिक योग्यता के लिए          2 अंक अतिरिक्त

3. विचार-विमर्श की क्षमता, संवाद क्षमता एवं नेतृत्व क्षमता के लिए   2 अंक

4, तलाकशुदा/विधवा अभ्यर्थी –                                 1 अंक अतिरित्त।

कुल योग –                                                  15 अंक

अधिक जानकारी के लिए बांदा जिला की आधिकारिक वेबसाईट पर विज़िट करें।