Assam Rifles Vacancy 2023 Apply online

Assam Rifles Recruitment 2023 State wise | Assam Rifles Vacancy 2023 application form link | Assam Rifles Recruitment 2023 pdf

Assam Rifles Vacancy 2023 Apply online Date

Assam Rifles के 616 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है.

Assam Rifles Recruitment 2023 के लिए ऑनलाइन अप्लाई 19 मार्च 2023 तक किया जा सकता है.

असम राइफल में हवलदार वारंट ऑफिसर अन्य पद चयन फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (PST), फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (PET), लिखित परीक्षा, कौशल परीक्षा, चिकित्सीय परीक्षण के आधार पर किया जाएगा.

Assam Rifles Recruitment 2023 संबंधित अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं.

Assam Rifles Vacancy 2023 Details

असम राइफल्स में 616 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया गया है, मैट्रिक इंटर आईआईटी योग्यताधारी अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे.

ऑनलाइन आवेदन के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करना होगा.

Assam Rifles Vacancy 2023 Apply online

VacancyAssam Rifles Halvaldar, Clerk, Religious Teacher 2023
ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ17.02.2023
आवेदन करने की अंतिम तिथि19.03.2023
Assam Rifles Technical 7 Trademan Rally 2023 Starting Date01 May 2023
ऑफिसियल वेबसाईटhttps://www.assamrifles.gov.in/
Assam Rifles Bharti 2023 Application Form

Assam Rifles Halvaldar, Clerk, Religious Teacher 2023 Bharti

Assam Rifles Halvaldar, Clerk, Religious Teacher 2023 के कुल 616 पदों पर भर्ती की जाएगी।

उमीदवार इन पदों पर भर्ती के लिए online Apply कर सकते हैं।

जिसके लिए ऑफिसियल वेबसाईट पर रेजिस्ट्रेशन एवं आवेदन करना होगा।

Assam Rifles के कोटिवार पदों की संख्या संबंधित पूर्ण जानकारी के लिए विज्ञापन को देखें.

How to apply online for Assam Rifles Vacancy 2023?

असम राइफल्स भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए ऑफिसियल वेबसाईट-

https://assamrifles.gov.in पर विज़िट करें।

स्टेप-1 फिर होम पेज पर मौजूद लिंक “Join Assam Rifels” पर क्लिक करें।

स्टेप- 2  अभ्यर्थी लिंग राज्य एवं ट्रेड का चयन कर “I Agree” पर क्लिक करें अब आपके सामने आवेदन फॉर्म खुल जाएगा।

जिसमें मांगी गई सभी जानकारी को अंकित करने के बाद सबमिट पर क्लिक करेंगे.

Qualification for Assam Rifles

इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास 10वीं पास का प्रमाण पत्र किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से होना चाहिए।

साथ ही दसवीं में न्यूनतम 50%  प्राप्तांक होना जरूरी है।

 योग्यता संबंधित जानकारी के लिए अधिसूचना को देखें।

आवेदन शुल्क-

ग्रुप बी पोस्ट: Religious Teacher & Bridge & Road Post के लिए 200/ रुपये आवेदन शुल्क निर्धारित है।

ग्रुप सी पोस्ट: (Religious Teacher & Bridge & Road Post को छोड़कर) अन्य पोस्ट के लिए 100/ रुपये आवेदन शुल्क निर्धारित है।

महिला एवं SC/ST/Ex-Serviceman अभ्यर्थी को आवेदन शुल्क में छूट दी गई है।

Age Limit

 असम राइफल भर्ती के लिए आवेदन करने हेतु उमीदवार की आयु 01.01.2023 को 18 वर्ष से 23 वर्ष के दरमियान होनी चाहिए। इस आयु-सीमा के उमीदवार आवेदन कर सकते हैं।

SC/ST अभ्यर्थी को 05 वर्ष की छूट दी जाएगी।

OBC अभ्यर्थी को 03 वर्ष की छूट दी जाएगी।

Also Read-

MANUU Admission form 2022

Assam Rifles Recruitment 2023 Selection Process-

Assam Rifles के पदों पर चयन फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (PST), फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (PET), लिखित परीक्षा, कौशल परीक्षा, चिकित्सीय परीक्षण के आधार पर किया जाएगा.

Assam Rifles State wise Vacancy 2023

पेपर 1 परीक्षा में पास अभ्यर्थियों को कोटिवार सूची जारी की गई है.

कट ऑफ लिस्ट में शामिल सभी परीक्षार्थी अगली परीक्षा में शामिल हो सकेंगे.

StateTotal Vacancy
Andhra Pradesh25
Arunachal Pradesh34
Assam18
Bihar30
Chhattisgarh14
Delhi4
Goa3
Gujarat27
Haryana4
Himachal Pradesh1
Jammu & Kashmir10
Jharkhand17
Karnataka18
Kerala21
Lakshadweep1
Madhya Pradesh12
Maharashtra20
Manipur33
Meghalay3
Mizoram88
Nagaland92
Odisha21
Puducherry2
Punjab12
Rajasthan9
Sikkim1
Tamilnadu26
Telangana27
Tripura4
Uttar Pradesh25
Uttarakhand2
West Bengal12

Assam Rifles Vacancy 2023 Notification pdf download

Assam Rifles Recruitment 2023 विज्ञापन के लिए क्लिक करें

FAQs-

Q- Assam Rifles application last Date 2023.

Ans- Assam Rifles Halvaldar, Clerk, Religious Teacher 2023 के लिए ऑनलाइन अप्लाई 19 March 2023 तक किया जा सकता है.

Q- Assam Rifles Form Link-

Ans– ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करें- Click here