B.Ed ODL (Distance Mode) College list 2023 | B.ED OPEN MODE ADMISSION form date
इस आर्टिकल के माध्यम से आप भारत के प्रसिद्ध B.ED दूरस्त शिक्षा विश्वविद्यालय के संबंध में बात करेंगे|
M.P BHOJ OPEN UNIVERSITY B.Ed DISTANCE MODE
मध्य प्रदेश भोज दूरस्थ मुक्त विश्वविद्यालय द्वारा B.Ed DISTANCE MODE (दूरस्थ शिक्षा) कर सकते हैं.
M.P BHOJ OPEN UNIVERSITY मध्य प्रदेश का सबसे प्रसिद्ध यूनिवर्सिटी में से एक है मध्य प्रदेश भोज यूनिवर्सिटी के अंतर्गत B.Ed DISTANCE EDUCATION के लिए कुल 1000 सीट आवंटित हैं.
ELIGIBILITY FOR B.Ed DISTANCE MODE –
- 1. B.Ed OPEN MODE में ADMISSION के लिए ग्रेजुएशन /स्नातक /स्नातकोत्तर(P.G.) या उसके समकक्ष DEGREE किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से हो. मिनिमम 50 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण हो. इंजीनियरिंग या उसके समकक्ष डिग्री के लिए 55% नंबर अनिवार्य होगा.
- 2 .और D.EL.ED / D.ED/BTC Regular Mode (फेस टू फेस) होना जरूरी है.
B.Ed DISTANCE MODE ENTRANCE TEST FOR Admission –
M.P BHOJ OPEN UNIVERSITY में प्रवेश के लिए ENTRANCE TEST का आयोजन होगा, B.Ed एंट्रेंस टेस्ट ऑनलाइन (Computer Based Test) होता है मध्य प्रदेश के विभिन्न जिलों में इसके centres बनाये जाते हैं .
B.Ed Distance mode Entrance Test, Admission, Result, Admit Card, Notification सम्बंधित संपूर्ण जानकारी के लिए आप यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर विजिट करें|
अधिक जानकारी के लिए ऑफिशल नोटिफिकेशन को पढ़ सकते हैं.
M.P BHOJ OPEN UNIVERSITY वेबसाइट लिंक यहाँ है|
www.bhojvirtualuniversity.com/
B.Ed DISTANCE MODE (Open) Course Fee-
B.Ed open के लिए 30000 रूपये फीस निर्धारित है, कोर्स फीस काउंसलिंग के समय ऑनलाइन के माध्यम से कुलसचिव मध्य प्रदेश भोज ओपन यूनिवर्सिटी भोपाल के नाम से अदा करना होगा.
How to Apply for B.Ed DISTANCE MODE Admission in M.P BHOJ OPEN UNIVERSITY?
B.Ed OPEN MODE के लिए अप्लाई MP ONLINE की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करें.
mponline website link
IGNOU B.Ed distance Mode Admission form
इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी: IGNOU DISTANCE AND OPEN LEARNING के लिए एक प्रसिद्ध विश्वविद्यालय है, जो भारत सरकार द्वारा संचालित है जहां से हर साल हजारों स्टूडेंट्स विभिन्न डिग्री प्राप्त करते हैं|
इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी मैदान गढ़ी नई दिल्ली में स्थित है.
जिसका ऑफिशल वेबसाइट www.ignou.ac.in/ है.
IGNOU की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट का B.Ed डिस्टेंस मॉड प्रवेश संबंधित संपूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकेंगे.
सभी प्रकार की जानकारी एडमिशन फीस, एग्जामिनेशन रिलेटेड प्राप्त कर सकते हैं.
कोई QUERY है तो इग्नू की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर प्राप्त कर पाएंगे.
B.Ed DISTANCE MODE Admission in IGNOU–
इंदिरा गांधी नेशनल यूनिवर्सिटी IGNOU से B.Ed OPEN MODE से कर सकते हैं.
B.Ed DISTANCE MODE DURATION –
B.Ed OPEN डिस्टेंस एजुकेशन से मिनिमम 2 साल अधिकतम 5 वर्ष होगा.
IGNOU B.Ed DISTANCE MODE MEDIUM-
B.Ed OPEN MODE हिंदी और इंग्लिश माध्यम से कर पाएंगे.
ELIGIBILITY FOR B.Ed DISTANCE MODE IN IGNOU-
- कैंडिडेट को GRADUATION/स्नातक /PG या उसके समकक्ष होना जरूरी है.
- साथ में D.EL.ED/ BTC/ DPE/ D.ED कोई एक डिग्री हो.
- In Service Teachers (सेवारत शिक्षकों) के लिए D.EL.ED (डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन) होना चाहिए|
- अन्य अभ्यर्थी NCTE द्वारा मान्यता प्राप्त कॉलेज से फेस टू फेस (REGULAR MODE )से D.El.Ed किया हो .
IGNOU B.Ed DISTANCE MODE Fee
IGNOU B.Ed Distance Mode fee (Entire Programme) पूरे कोर्स के लिए 50000/- रूपये है |
B.Ed DISTANCE MODE Admission in Dr. B.R. AMBEDKAR OPEN UNIVERSITY HYDERABAD.
Dr. B.R.अंबेडकर ओपन यूनिवर्सिटी B.Ed/ B.Ed स्पेशल एजुकेशन में ऐडमिशन एंट्रेंस टेस्ट के माध्यम से होता है.
ऑनलाइन अप्लाई यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट से कर पाएंगे.
Dr. B.R. AMBEDKAR मुक्त यूनिवर्सिटी हैदराबाद तेलंगाना में स्थित है.
Dr. B.R. AMBEDKAR OPEN UNIVERSITY B.ed & B.Ed स्पेशल एजुकेशन में एडमिशन एंट्रेंस टेस्ट के माध्यम से होता है.
How to apply for B.Ed?
- कैंडिडेट ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
- University Official website link here-
- www.braou.ac.in/
JAMIA JMI B.Ed DISTANCE MODE Admission.
कैंडिडेट JAMIA MILLIA ISLAMIA DELHI से B.Ed DISTANCE MODE ओपन के माध्यम से कर सकते हैं. JMI NCTE द्वारा मान्यता प्राप्त UNIVERSITY है. दूरस्थ माध्यम से एडमिशन का प्रोसेस जुलाई से शुरू होता है.JAMIA में JMI B.Ed OPEN MODE कुल 500 सीट हैं.
- प्रत्येक LEARNING सेंटर को 50 सीट्स एलोकेटेड किए गए हैं.
- JMI B.Ed DISTANCE MODE ENTRANCE TEST-
- जामिया में B.Ed OPEN MODE ENTRANCE TEST 2 घंटे पर आधारित होता है.
- कुल 100 Marks हैं.
- सब मल्टीपल Objective type प्रश्न होते हैं.
- प्रत्येक प्रश्न का एक नंबर होता है.
- कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं होती है .
- जामिया में होने वाले B.Ed ओपन मोड एंट्रेंस टेस्ट केवल इंग्लिश माध्यम से होगा.
JMI B.ED OPEN MODE ENTRANCE TEST PATTERN-
GENERAL फिटनेस 23 Marks
Teaching Aptitude
Analytical Reasoning 30 मार्च
JMI B.Ed BACHELOR OF EDUCATION Distance Mode fee-
20000 प्रोग्राम फीस होगा.
JMI B.Ed DISTANCE MODE DURATION –
Minimum 2 वर्ष maximum 5 वर्ष का कोर्स होगा.
ELIGIBILITY FOR JMI B.Ed DISTANCE MODE –
अभ्यर्थी 50% मार्कस के साथ स्नातक/ ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएट होना चाहिए.
आरक्षित कैटेगरी के लिए 5% की छूट जाएगी.
- साथ में D.EL.ED/ BTC/ DPE/ D.ED कोई एक डिग्री हो.
- In Service Teachers (सेवारत शिक्षकों) के लिए D.EL.ED (डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन) होना चाहिए|
- अन्य अभ्यर्थी NCTE द्वारा मान्यता प्राप्त कॉलेज से फेस टू फेस (REGULAR MODE )से D.El.Ed किया हो.
JMI B.ED ENTRANCE TEST-
JMI B.ED ENTRANCE TEST केवल जामिया मिल्लिया इस्लामिया दिल्ली में आयोजित किया जाएगा. आवश्यकता होने पर JAMIA LEARNING SUPPORT CENTRE में भी आयोजित हो सकता है.
JMI B.ED APPLICATION FEE-
APPLICATION Fee Rs. 700/-
JMI OFFICIAL WEBSITE LINK HERE-
MANUU MAULANA AZAD NATIONAL URDU UNIVERSITY B.ED OPEN MODE ADMISSION
MANUU( MAULANA AZAD NATIONAL URDU UNIVERSITY से B.Ed DISTANCE (OPEN) MODE के माध्यम से किया जा सकता है.
MANUU एक प्रसिद्ध नेशनल उर्दू यूनिवर्सिटी है जहां से अभ्यर्थी उर्दू के साथ साथ हिंदी और इंग्लिश माध्यम से विभिन्न कोर्स कर सकते हैं.
B.ED OPEN (DISTANCE) MODE ADMISSION-
MANUU B.ED DISTANCE MODE में ADMISSION के लिए MANUU WEBSITE- www.manuucoe.in/ or www.manuu.edu.in/ पर जाकर अप्लाई कर पाएंगे.
MANUU B.Ed DISTANCE MODE Notification
MANUU B.ED DISTANCE EDUCATION का Notification जुलाई माह तक जारी किया जाता है.
MANUU B.ED DISTANCE COURSE DURATION
Minimum 2 Years and Maximum 4 years का होता है.
MANUU B.ED DISTANCE COURSE FEES-
Program Intake Rs. 1000
Program Fees Rs 27000/-
NALANDA OPEN UNIVERSITY B.ED DITANCE MODE ADMISISION
NOU B.ED DITANCE MODE में नामांकन BIHAR B.ED CET के माध्यम से होगा . ADMISSION के लिए CANDIDATE को B.ED COMBINED ENTRANCE TEST देना होगा. फिर NALANDA OPEN UNIVERSITY के सम्बंधित B.ED COLLEGE में नामांकन ले पाएंगे .
नालंदाओपन यूनिवर्सिटी से B.ED DITANCE MODE सम्बन्धित जानकारी के लिए .
NALANDA OPEN UNIVERSITY की ऑफिसियल साईट पर जाएँ.
http://www.nalandaopenuniversity.com/
U P RAJARSHI TANDON OPEN UNIVERSITY PRAYAGRAJ UTTER PRADESH
B.ED OPEN MODE FEE FOR ONE YEAR- 12200/-
सभी जानकारी के लिए ऑफिसियल वेबसाईट पर विजिट करें.
DIRECTORATE OF DISTANCE EDUCATION, UNIVERSITY OF Jammu
FEE- FOR 2 YEARS PROGRAMME 10060/-
सभी प्रकार की जानकारी के लिए ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं.
DIRECTORATE OF DISTANCE EDUCATION KURUKSHETRA UNIVERSITY
FEE- FOR 2 YEARS PROGRAMME 61500/-
सभी प्रकार जानकारी के लिए ऑफिसियल साईट पर जाएँ.
FOR MORE BLOG –https://aajinformation.com/