BBOSE 10th 12th Result 2021 | Bihar Open Board Result 2021 link | BBOSE Secondary Exam Result date 2021
www.bbose.org 12th Result 2021 Date
Bihar Board of Open Schooling and Examination ने Secondary and Senior Secondary Result 2021 जारी कर दिया है.
Open Board 10th 12th Exam December 2021 का आयोजन 17.01.2022 से 29.01.2022 तक किया गया था.
जिसका परीक्षाफल ऑफिसियल वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है.
BBOSE 10th 12th Result December 2021
बिहार मुक्त विद्यालय शिक्षण एवं परीक्षा बोर्ड ने माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक परीक्षा दिसंबर 2021 का रिजल्ट जारी कर दिया है.
माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक द्वितीय स्तरीय परीक्षा 2021 का आयोजन 17 जनवरी 2021 से किया गया था.
प्रायोगिक परीक्षा का आयोजन 24 जनवरी 2022 से 29 जनवरी 2022 के दरमियान किया गया था.
BBOSE 10th 12th Exam December- 2021 Details
मुक्त विद्यालय शिक्षण एवं परीक्षा बोर्ड (BBOSE) के अनुसार माध्यमिक स्तर की परीक्षा में कुल 16741 परीक्षार्थी शामिल हुए थे जिनमें से 13425 परीक्षार्थी पास हुए.
माध्यमिक स्तर की परीक्षा में 9873 छात्र एवं 3642 छात्राएं सफल हुए हैं.
BBOSE Secondary Exam 2021 में कुल 86.11 प्रतिशत विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं.
BBOSE Senior Secondary Exam Pass out-
वहीँ Senior Secondary परीक्षा में 23458 छात्रों में 19361 परीक्षार्थी पास हुए हैं,
BBOSE 12th Exam 2021 में कुल 86.57 प्रतिशत विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं.
उच्च माध्यमिक स्तर में 13873 छात्र एवं 5488 छात्राएं सफल हुयी हैं.
वहीँ पर माध्यमिक स्तर 2164 और उच्च माध्यमिक स्तर पर 3004 परीक्षार्थी का रिजल्ट कम्पार्टमेंटल परीक्षा के तहत जारी किया गया है.
Also read-
Bihar CM Balak/ Balika Protsahan Yojana
How to check BBOSE 10th 12th Result 2021?
मुक्त विद्यालय शिक्षण एवं परीक्षा बोर्ड की Secondary, Senior Secondary Exam Result check करने के लिए अधिकारिक वेबसाइट www.bbose.org/ पर विजिट करें.
एवं दायें साइड मौजूद Result सेक्शन पर क्लिक करें.
अब Result of Second Exam December 2021 पर क्लिक करें.
अब रिजल्ट चेक करने का लिंक खुलेगा जिसमें प्रोग्राम का चयन करें.
एवं Roll No
Date of Birth
code
Examination Center code अदि अंकित कर submit करें.
आप का रिजल्ट स्क्रीन पर उपलब्ध हो जायेगा.
इसे भी देखें-
BBOSE Secondary, Senior Secondary Exam Schedule
Exam Schedule pdf download 2022
About BBOSE-
बिहार मुक्त विद्यालयी शिक्षण एवं परीक्षा बोर्ड उन सभी को माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक स्तर तक की शिक्षा के अवसर प्रदान करता है जो विभिन्न कारणों से विद्यालयी शिक्षा पूरी नहीं कर पाए हैं।
यह संस्थान ऐसे शिक्षार्थियों की जरूरतों को पूरा करने के लिए जीवन उपयोगी पाठ्यक्रम चलाता है।
वर्तमान में बिहार मुक्त विद्यालयी शिक्षण एवं परीक्षा बोर्ड, पटना में निम्नांकित पाठ्यक्रम प्रारम्भ किये गये हैं।
• कक्षा-10 के लिए माध्यमिक पाठ्यक्रम
• कक्षा-12 के लिए उच्च माध्यमिक पाठ्यक्रम
FAQ-
Q- BBOSE 10th 12th Result 2021 link
Ans- निम्न लिंक पर क्लिक करें –