Bihar Amin Answer key Question & Response 2023

Bihar Amin Answer key Question & Response 2023 | BIHAR AMIN Answer key, Bcece AMIN Answer key 2023 Date

Bihar Amin Answer key Question & Response 2023 Date

Bihar Amin Recruitment 2023 CBT Exam का Answer key, Question & Response जारी कर दिया गया है. .

LRC Bihar Amin, Kanungo, lipik के लिए कंप्यूटर आधारित परीक्षा का आयोजन दिनांक 5 अगस्त से 30 अगस्त 2023 तक किया गया था.

DLRS Amin Recruitment 2023 के लिए बहाली प्रक्रिया बीसीईसीई के माध्यम से की जा रही है.

विज्ञापन संख्या BCECEB/Rev/DLRS-2023/09 विशेष सर्वेक्षण सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी, विशेष सर्वेक्षण कानूनगो, विशेष सर्वेक्षण आमीन एवं विशेष सर्वेक्षण क्लर्क के पदों पर भर्ती की जाएगी.

संविदा आधारित पदों पर भर्ती प्रतियोगिता परीक्षा के आधार पर की जाएगी.

DLRS Amin Answer key पर आपत्ति दिनांक 13 सितंबर 2023 से 17 सितंबर 2023 तक किया जा सकता है.

संविदा पर BIHAR AMIN VACANCY 2023 की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है जिसके तहत 10101 पदों पर भर्ती की जानी है.

राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने भूमि सर्वे के लिए कर्मचारियों-अधिकारियों की बहाली प्रक्रिया शुरू कर दिया है.

संविदा पर 744 विशेष सुर्वेक्षण लिपिक, 758 विशेष सुर्वेक्षण कानूनगो, बिहार जमीन सर्वे बंदोबस्त अधिकारी के 355 एवं 8244 विशेष सुर्वेक्षण अमीन की बहाली की जाएगी.

Bihar Amin Answer key Question & Response 13 सितंबर 2023 को ऑफिसियल वेबसाईट पर अपलोड कर दिया गया है।

BIHAR AMIN Exam Question & Response ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं.

शैक्षणिक योग्यता-

BIHAR Amin Bharti के लिए आवेदन हेतु Qualification सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा होना जरूरी है।

लिपिक के पद पर भर्ती के लिए स्नातक होना चाहिए.

विशेष सुर्वेक्षण कानूनगो के लिए सिविल इंजीनियरिंग व 2 वर्ष का अनुभव होना चाहिए.

योग्यता रखने वाले अभ्यर्थी Bihar Amin Vacancy के लिए online apply कर सकेंगे.

BIHAR AMIN VACANCY 2022 लिए ONLINE APPLY के लिए राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर ONLINE APPLY कर सकते हैं. इस आर्टिकल में दिए गए लिंक पर क्लिक करके ऑफिशियल वेबसाइट पर जा सकते हैं.

Bihar Amin Answer key Question & Response 2023
इवेंट्स Date
विज्ञापन संख्या BCECEB/Rev/DLRS-2023/09
परीक्षा की तिथि05.08.2023 to 30.08.2023
Official websitehttps://bceceboard.bihar.gov.in/
Notification detailsClick here
Amin Date 2023

How to check Bihar Amin Answer key Question & Response 2023?

Step-1 Bihar Amin Answer key, Question & Response के लिए ऑफिशियल वेबसाइट https://bceceboard.bihar.gov.in/ पर विजिट करना होगा.

Step-2 होम पेज पर लिंक “ONLINE PORTAL OF Directorate of Land Records & Survey’ LINK पर Click करें.

Step–3 फिर View your Answers and Standard Answer key of DLRS-2023“ पर क्लिक करें. इसके बाद Registration No. & Password के माध्यम से लॉगिन कर अपने Question, Response एवं Standard Answer को देख सकते हैं.

किसी प्रश्न पर आपत्ति हो तो परीक्षार्थी 13 सितंबर से 17 सितंबर तक ऑनलाइन चैलेंज कर सकते हैं.

ऑनलाइन चैलेंज के लिए प्रत्येक चुनौती के लिए एक सो रुपए प्रोसेसिंग फीस ऑनलाइन अदा करना होगा,

जितने प्रश्नों की चुनौती सही पाए जाएगी उतने की प्रोसेसिंग फीस वापस कर दी जाएगी, अगर कोई अभ्यर्थी ऑनलाइन पेमेंट नहीं करता है तो उनकी चुनौती को स्वीकार नहीं किया जाएगा.

Bihar Amin Answer key link

Click here

BIHAR AMIN Bharti MERIT LIST-

बिहार अमीन भर्ती के लिए मेरिट लिस्ट प्रतियोगिता परीक्षा प्राप्तांक एवं अनुभव प्राप्तांक के आधार पर  मेधा सूचि तैयार की जाएगी MERIT LIST संबंधित ऑफिसियल वेबसाइट माध्यम से सुचना दी जाएगी.

BIHAR AMIN VACANCY Qualifying Marks-

सामान्य वर्ग – 40%

पिछड़ा वर्ग- 36.5%

अत्यंत पिछड़ा वर्ग – 34%

SC/ST/Female- 32%