BIHAR AMIN VACANCY 2023 Online Apply | DLRS Amin Recruitment 2023

Bihar Amin Vacancy 2023 Online form date | BIHAR AMIN VACANCY 2023 Online APPLICATION FORM SYLLABUS, ELIGIBILTY, Bcece AMIN Online Form 2023 Exam Date, Amin Bharti avedan Date-

Bihar Amin Vacancy 2023 Online form Date

Bihar 10101 Amin Recruitment 2023 के लिए के लिए Notification जारी किया गया है.

LRC Bihar Amin, Kanungo, lipik के लिए ऑनलाइन आवेदन की तिथि 22.05.2023 तक निर्धारित की गई है.

DLRS Amin Recruitment 2023 के लिए अप्लाई बीसीईसीई के माध्यम से ली जाएगी.

विज्ञापन संख्या 33/2022 विशेष सर्वेक्षण सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी, विशेष सर्वेक्षण कानूनगो, विशेष सर्वेक्षण आमीन एवं विशेष सर्वेक्षण विज्ञापन जारी कर दिया गया है.

इन पदों पर भर्ती प्रतियोगिता परीक्षा के आधार पर की जाएगी.

बिहार में जमीन सर्वे के लिए 10101 अमीन, लिपिक एवं कानूनगो की भर्ती की जाएगी.

DLRS Amin Recruitment 2023 के लिए ऑनलाइन अप्लाई 22 मई 2023 तक कर सकेंगे.

संविदा पर BIHAR AMIN VACANCY 2023 की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है जिसके तहत 10101 पदों पर भर्ती की जानी है.

राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने भूमि सर्वे के लिए कर्मचारियों-अधिकारियों की बहाली प्रक्रिया शुरू कर दिया है.

संविदा पर 744 विशेष सुर्वेक्षण लिपिक, 758 विशेष सुर्वेक्षण कानूनगो, बिहार जमीन सर्वे बंदोबस्त अधिकारी के 355 एवं 8244 विशेष सुर्वेक्षण अमीन की बहाली की जाएगी.

BIHAR AMIN VACANCY 2023

बिहार अमीन के 10101 पदों पर भर्ती का विज्ञापन जारी किया गया है.
संविदा आधारित पदों के लिए आवेदन बीसीईसीई माध्यम से लिए जाएंगे.

BIHAR AMIN VACANCY 2023 भर्ती का विज्ञापन ऑफिसियल वेबसाईट से डाउनलोड कर सकते हैं।

BIHAR AMIN VACANCY 2023 के लिए online Form भरने के लिए तिथि निर्धारित कर दी गई है.

 इच्छुक अभ्यर्थी Bihar Amin Online form 2023 निर्धारित तिथि में भर सकेंगे.

BIHAR AMIN VACANCY के पदों पर नियुक्ति संविदा के आधार पर होगा।

शैक्षणिक योग्यता-

BIHAR Amin Bharti के लिए आवेदन हेतु Qualification सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा होना जरूरी है।

लिपिक के पद पर भर्ती के लिए स्नातक होना चाहिए.

विशेष सुर्वेक्षण कानूनगो के लिए सिविल इंजीनियरिंग व 2 वर्ष का अनुभव होना चाहिए.

योग्यता रखने वाले अभ्यर्थी Bihar Amin Vacancy के लिए online apply कर सकेंगे.

BIHAR AMIN VACANCY 2022 लिए ONLINE APPLY के लिए राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर ONLINE APPLY कर सकते हैं. इस आर्टिकल में दिए गए लिंक पर क्लिक करके ऑफिशियल वेबसाइट पर जा सकते हैं.

Bihar Amin 8244 Vacancy form date 2023
इवेंट्स Date
पदों की संख्या10101
Application Last Date 202322.05.2023
(बीसीईसीई माध्यम से आवेदन लिया जाएगा)
Last Date for Payment22.05.2023
Correction Form26.05.2023 to 28.05.2023
Official websitehttps://bceceboard.bihar.gov.in/
https://state.bihar.gov.in/lrc
Notification detailsClick here
Amin Date 2023

बिहार विशेष सर्वेक्षण अमीन के कुल 10101 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया गया है.

विशेष सर्वेक्षण अमीन के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन अधिकारी वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन किए जा सकते हैं.

अमीन के पदों पर भर्ती के लिए न्यूनतम योग्यता सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा होना चाहिए.

संविदा के आधार पर नियोजन की अवधि नियोजन के लिए है, जरूरत पड़ने पर बढ़ाया जा सकता है.

बिहार राज्य के सरकारी पॉलिटेक्निक महाविद्यालय /AICTE से संबंध परा पॉलिटेक्निक संस्थानों से सिविल इंजीनियरिंग डिप्लोमा प्राप्त अभ्यर्थियों को सभी आरक्षण कोटि में 40% आरक्षण का लाभ दिया जाएगा.

Bihar Amin Age limit

1 जनवरी 2023 को आयु निम्नानुसार होनी चाहिए-

बंदोबस्त अधिकारी पद के लिए न्यूनतम आयु 21 वर्ष

कानूनगो के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष

सर्वे अमीन के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष

लिपिक के लिए न्यूनतम आयु 21 वर्ष

कोटिअधिकतम आयु
सामान्य पुरुष37 वर्ष
BC/ EBC( महिला एवं पुरुष )40 वर्ष
सामान्य महिला40 वर्ष
SC/ST (महिला एवं पुरुष )42 वर्ष
Bihar Amin Online form 2023

BIHAR AMIN VACANCY Details 2023

कोटिपदों की संख्या
General
BC
EBC
EWS
BC Female
SC
ST
कुल
Bihar Amin Online form 2022

Amin Vacancy 2023 in Bihar

इवेंट्स Date
कुल पदों की संख्या10101
अमीन8244
लिपिक744
कानूनगो758
बंदोबस्त अधिकारी355
Application last Date 202322 मई 2023
Official websiteClick here
https://state.bihar.gov.in/lrc/
Follow us on TelegramTelegram link

Amin Vacancy 2023 Salary-

 संविदा के आधार पर बहाल Amin Vacancy के लिए वेतन इस प्रकार है-

31 हजार रूपये मानदेय दिया जायेगा.

लिपिक पद के लिए ₹25000 मानदेय है.

कानूनगो के लिए 36 हजार रूपये मानदेय है.

बंदोबस्त पदाधिकारी पद के लिए ₹59000 मानदेय निर्धारित है.

How to Apply for Bihar Amin Vacancy Online form 2023?

Step-1 Bihar Amin Online form के लिए apply हेतु ऑफिशियल वेबसाइट https://bceceboard.bihar.gov.in/ पर विजिट करना होगा.

Step-2 होम पेज पर लिंक “ONLINE APPLICATION PORTAL OF ‘AMIN’ LINK पर Click  करें.

Step–3 फिर apply online“ पर क्लिक करें. इसके बाद आवेदन भरने सम्बंधित निर्देश को ध्यानपूर्वक पढ़ें, एवं फॉर्म भरें।

Step-4 अप्लाई करने के लिए सबसे पहले REGISTRATION पर क्लिक करें.

दिए गए आप्शन के अनुसार Email id, Mobile Number डालकर रजिस्ट्रेशन कम्पलीट कर लें.

सही मोबाइल नंबर और E- Mail का प्रयोग करें. क्यूंकि सभी प्रकार की जानकारी इसी माध्यम से प्राप्त कर पाएंगे.

Step-5  Personal Information –

रजिस्ट्रेशन पूरा करने के बाद पुनः login करें एवं अपना बेसिक विविरण दिए गए आप्शन के अनुसार भरें.

 एवं save & continue करें.

Step-6 Qualification-

बेसिक डिटेल्स भरने के बाद कंप्युटर स्क्रीन पर Amin Bharti Education Qualification भरने का ऑप्शन मिलेगा इसे पूरी तरह भर कर Save & Next करें।

Step-6 Work Experience-

योग्यता सम्बंधित विवरण भरने के बाद कार्य अनुभव अंकित करें एवं Save & Next करें।

Step-7 Upload Photo & Signature-

कार्य अनुभव भरने के बाद कैंडिडेट अपना हाई resolution, color Photograph और अपना हस्ताक्षर (स्क्रीन पर दिए गए निर्देश के अनुसार ) अपलोड करें।

एवं सभी स्क्रीन पर मांगे गए सभी कागजात का स्कैन कॉपी jpg / pdf फॉर्मैट में अपलोड करें। एवं  Save & Next करें।

Step-8  PREVIEW Your Application-

भरे गए सम्पूर्ण फॉर्म को एक बार पढ़ लें. अगर किसी प्रकार की कोई त्रुटी हो तो Edit कर लें. अन्यथा Confirm & Submit Button दबाकर Save & Continue करें.

Step-9 Download/ Print Application Form-

अंत में APPLICATION FORM को DOWNLOAD/ PRINT OUT करें और सपने पास सुरक्षित रखें हार्ड कॉपी को पर्षद कार्यालय भेजने की जरुरत नहीं है भविष्य में जरूरत पड़ सकती है।

Bihar Amin Online form FEE-

General /BC / EBC/ EWS/ 

SC/ ST/ विकलांग –

BCECE Board Amin Vacancy AGE LIMIT-

BIHAR Amin Vacancy के लिए अप्लाई करने के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु 37 वर्ष होनी चाहिए.

आरक्षित कोटि के उम्मीदवारों को नियमानुसार आयु सीमा में छूट दी जाएगी.


Bihar Amin Vacancy Online form 2023

REGISTRATON / आवेदन की अंतिम तिथि22.05.2023
ऑफिशियल वेबसाइट                  Form link
BIHAR AMIN VACANCY 2023 Online Apply,

BIHAR AMIN VACANCY Selection Process-

Bihar Amin के पदों पर भर्ती प्रतियोगिता परीक्षा के आधार पर की जाएगी, जिसके लिए बीसीईसीई द्वारा परीक्षा ली जाएगी.

इसे भी पढ़ें-

>> उर्दू अनुवादक परीक्षा तिथि-

BIHAR AMIN BHARTI Experience Marks-

BIHAR AMIN VACANCY में अनुभव के लिए कोई अंक नहीं दिया जाएगा.

100 अंको की कंप्यूटर आधारित परीक्षा ली जाएगी एवं लिपिक के पदों के लिए 150 अंकों की लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाएगा.

BIHAR AMIN VACANCY EXAM PATTERN-

Amin Online Computer Based Exam का विषय-

BIHAR AMIN Exam pattern

खंड –  विषयपूर्णांक
खंड-ACivil Engg. डिप्लोमा अभियंत्रण स्तरीय75
द्खड – BGeneral Studies स्नातक स्तरीय25
प्रश्न पत्रबहुविकल्पीय (objective type) 
परीक्षा का भाषाहिन्दी 
कुल अंक 300
कुल प्रश्न 75
परीक्षा अवधि 02 घंटे 15 मिनट
amin online exam pattern –

अमीन भर्ती परीक्षा एक बहुविकल्पीय objective type प्रश्नपत्र होगा.

  • प्रश्न पत्र MCQs टाइप होगा.
  • परीक्षा की अवधि 2 घंटा 15 मिनट होगी.
  • प्रश्न पत्र में कुल 2 भाग होंगे.
  • प्रश्न पत्र हिन्दी में होंगे.
  • प्रत्येक प्रश्न के लिए 04 अंक दिया जाएगा।
  • प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 01 अंक की कटौती की जाएगी.
  • कुल प्रश्नों की संख्या- 75 होगी.
  • परीक्षा कंप्युटर आधारित होगी ।

BIHAR Amin Exam CENTRE –

Amin Exam Centre संबंधित जानकारी प्रवेश पत्र पर अंकित होगी।

परीक्षा केंद्र अभ्यर्थी के प्रवेश पत्र पर अंकित होगा.बाकि जानकारी PROSPECTUS से प्राप्त कर सकते हैं.

BIHAR AMIN ADMIT CARD-

BIHAR AMIN बहाली के लिए ADMIT CAR  ऑनलाइन DOWNLOAD कर सकते हैं.

 ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर DOWNLOAD ADMIT CARD of AMIN- (EFCC)2023 “ LINK पर क्लिक करेंगे एवं निर्धारित स्थान पर रजिस्ट्रेशन नंबर एवं जन्म तिथि डालें एवं SUBMIT बटन पर क्लिक करें.

 अब आपका एडमिट कार्ड डाउनलोड हो जायेगा

OR

या फिर Email Id, Password डालकर Sign in करें और DOWNLOAD ADMIT CARD पर क्लिक करें और ADMIT CARD डाउनलोड करें.

सभी अभ्यर्थी के लिए यह जानना जरूरी है. कि

BIHAR AMIN ADMIT CARD DOWNLOAD होते ही, उसमें अंकित सभी प्रकार की सूचनाओं को जांच कर लें.

उसमें किसी प्रकार की गलती हो तो BCECE BOARD बोर्ड PATNA, परीक्षा से 4 दिन पहले किसी कार्य दिवस में संपर्क करें.

अधिक जानकारी ऑफिसियल वेबसाइट से प्राप्त कर सकते हैं.

BIHAR AMIN Bahali MERIT LIST –

बिहार अमीन भर्ती के लिए मेरिट लिस्ट प्रतियोगिता परीक्षा प्राप्तांक एवं अनुभव प्राप्तांक के आधार पर  मेधा सूचि तैयार की जाएगी MERIT LIST संबंधित ऑफिसियल वेबसाइट/ समाचार पत्र के माध्यम से सुचना दी जाएगी.

BIHAR AMIN VACANCY Qualifying Marks-

सामान्य वर्ग – 40%

पिछड़ा वर्ग- 36.5%

अत्यंत पिछड़ा वर्ग – 34%

SC/ST/Female- 32%

उपर्युक्त मार्क्स दोनों विषयों में अलग –अलग प्राप्त करना जरूरी होगा।

BIHAR AMIN VACANCY COUNSELLING / Interview-

BIHAR Amin Bharti Exam में पास सभी अभ्यर्थियों को मेघा सूची के आधार पर COUNSELLING / इंटरव्यू के लिए बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता बोर्ड पटना बुलाया जायेगा.  इंटरव्यू एवं उनके मूल प्रमाण पत्र की जांच की जाएगी .

   काउंसिल में शामिल अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्र/अंक पत्र  की जांच के बाद FINAL MERIT LIST तैयार की जाएगी.

BIHAR AMIN VACANCY हेतु आवश्यक दस्तावेज़-

  • APPLICATION FORM COPY Part-1
  • अमीन परीक्षा ADMIT CARD
  • APPLICATION FEE SLIP
  • SCHOOL LEAVING CERTIFICATE
  • Matric/ समकक्ष प्रमाण पत्र
  • इन्टर प्रमाण पत्र
  • Admit card 
  • Mark sheet 
  • CASTE CERTIFICATE
  • Character Certificate
  • Residential Certificate
  • Photograph
  • Disabled Quota Certificate ( विकलांग हेतु)
  • Aadhar card

MIGRATION CERTIFICATE अगर अभ्यर्थी बीहार बोर्ड से भिन्न किसी अन्य बोर्ड के विद्यार्थी

सभी प्रकार की जानकारी के लिए ऑफिसियल वेबसाईट पर विजिट करें।