Bihar Board 10th Compartmental Exam form 2023 Apply online

Bihar Board 10th Compartmental Exam form 2023 Apply online | BSEB Matric special Exam form 2023 Date

BSEB Matric Compartment Exam form 2023 Date

Bihar Board ने 10th Compartmental Cum Special Exam 2023 के लिए Online application form भरे जाएंगे.

मैट्रिक कंपार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा 2023 के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरने की तिथि 25.04.2023 तक विस्तारित कर दी गई है.

मेट्रिक कम्पार्टमेंटल परीक्षा का फॉर्म विद्यालय प्रधान के माध्यम से भरा जा सकेगा.

Metric Compartment Exam में शामिल होने वाले अभ्यर्थी अपने विद्यालय के प्रधान के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे.

Bihar Board 10th Compartmental Exam 2023 का आयोजन अप्रैल/मई 2023 में किया जायगा.

BSEB 10th Compartmental Exam form समिति की ऑफिसियल वेबसाइट पर उपलब्ध है जहाँ से डाउनलोड कर भरेंगे एवं विद्यालय प्रधान के पास जमा करेंगे.

Bihar Board 10th Compartmental Exam में कौन भाग ले सकते हैं?

1-नियमित (Regular) कोटि के परीक्षार्थी:-

मेट्रिक वार्षिक परीक्षा, 2023 के लिए सूचीकृत नियमित कोटि के वैसे छात्र/छात्रा, जो Sent-up परीक्षा में उत्तीर्ण हैं, परन्तु संबंधित मान्यता प्राप्त शिक्षण

संस्थान में परीक्षा आवेदन एवं निर्धारित परीक्षा शुल्क जमा करने के बावजूद किसी  कारणवश उनका ऑनलाइन परीक्षा आवेदन नहीं भरा गया था और वे छात्र/छात्रा परीक्षा में सम्मिलित होने से वंचित रह गये हों.

 तो वैसे छूटे हुए अभ्यर्थी को विशेष मौका देते हुए, मेट्रिक कम्पार्टमेन्टल-सह-विशेष परीक्षा, 2023 में नियमित (Regular) कोटि के परीक्षार्थी के रूप में सभी विषयों की परीक्षा में सम्मिलित होने का अवसर दिया जाता है।

उन्हें वार्षिक परीक्षा, 2023 के अनुरूप श्रेणी एवं अन्य सभी सुविधाएँ देय होगी।

उनकी प्रायोगिक विषय/विषयों की परीक्षा भी आयोजित होगी, जिसमें उन्हें सम्मिलित होना अनिवार्य होगा।

2- नियमित/स्वतंत्र /पूर्ववर्ती छात्र (Ex-Student) कोटि के परीक्षार्थी:-

 वार्षिक परीक्षा 2023 में पंजीकृत वेसे छात्र/छात्रा जिनके ऑनलाइन फॉर्म में नाम, फोटो, लिंग आदि में त्रुटी के कारण परीक्षा में शामिल नही हो सके थे, वेसे परीक्षार्थी अपने विद्यालय के माध्यम से संशोधन कर फॉर्म भर सकेंगे एवं कम्पार्टमेन्टल-सह-विशेष परीक्षा, 2023 में शामिल हो सकेंगे.

3- कम्पार्टमेंटल कोटि के रूप में सम्मिलित होने वाले परीक्षार्थी-

जो परीक्षार्थी 10th परीक्षा 2023 में सम्मिलित होकर 02 अनिवार्य विषयों एवं 03 एच्छिक विषयों को मिलाकर यानि कुल 05 विषयों में असफल हों गए हों वे भी फॉर्म भर सकते हैं.

4- समुन्नत कोटि के परीक्षार्थी-

जो परीक्षार्थी मेट्रिक परीक्षा 2022 पास वेसे अभ्यर्थी मेट्रिक वार्षिक परीक्षा 2023 में समुन्नत परीक्षार्थी के रूप शामिल होना चाहते थे मगर किसी कारण शामिल नहीं हो पाए, वे कम्पार्टमेंटल परीक्षा में शामिल हो सकते हैं.

5- मेट्रिक परीक्षा 2023 में अनुपस्थित परीक्षार्थी-

मेट्रिक परीक्षा 2023 में किसी विषय के प्रायोगिक/ सैद्धांतिक परीक्षा में अनुपस्थित परीक्षार्थी कम्पार्टमेंटल परीक्षा में शामिल नहीं हो सकते हैं.

एवं ऑनलाइन आवेदन के योग्य नहीं होंगे.

Bihar Board 10th Compartmental Exam form 2023 Date

परीक्षामेट्रिक कम्पार्टमेन्टल-सह-विशेष परीक्षा, 2023
वर्ष2023
ऑनलाइन फॉर्म डेट03.04.2023 से 20.04.2023
Official websitesecondary.biharboardonline.com
Follow us on TelegramTelegram link

BSEB 10th Compartmental Exam Fee

मदसामान्य कोटि के लिएSC, ST, EBC (BC-1) के लिए
कुल परीक्षा शुल्क 950/ रूपये835/ रूपये
व्यवहारिक परीक्षा शुल्क (केवल गृह विज्ञान, नृत्य, संगीत एवम ललित कला विषय के लिए
30/ रूपये30/ रूपये
ऑनलाइन आवेदन शुल्क शिक्षण संस्थान द्वारा रखा जाएगा30/ रूपये30/ रूपये
कुल परीक्षा शुल्क 1010/ रूपये895/ रूपये
Note- बेटरमेंट एवं एकल विषय (अंग्रेजी) के लिए 200 रूपये अतिरिक्त शुल्क अदा करना होगा,
विलंभ शुल्क150/ रूपये150/ रूपये

BSEB 10th Compartmental Exam Date 2023

मेट्रिक कम्पार्टमेंटल परीक्षा का आयोजन अप्रैल/मई 2023 में किया जायगा.

इसे भी पढ़ें-

बिहार D.El.Ed Registration form date

How to apply for Bihar Board 10th Compartmental Exam form 2023?

परीक्षा फॉर्म भरने के लिए विद्यालय के प्रधान द्वारा यूजर आईडी एवं पासवर्ड के माध्यम से अधिकारिक वेबसाइट http://secondary.biharboardonline.com/ पर लॉग इन करेंगे.

एवं पोर्टल पर 10th Compartmental cum Special Examination 2023 में शामिल होने के लिए विद्यार्थी का डाटा विवरणी रहेगा जहाँ से परीक्षार्थी का फॉर्म भरेंगे.

Matric Compartmental/ Supplementary Examination क्या है?

Matric Examination Result released होने के बाद जो कैंडिडेट किसी पेपर में फेल हो जाते हैं.

उनको दोबारा उसी वर्ष परीक्षा देने का अवसर दिया जाता है जिसे MATRIC Compartmental  examination कहा जाता है.

RESULT DECLARED होने के बाद बोर्ड द्वारा इस के लिए तिथि घोषित की जाती है. निर्धारित तिथि के अंदर ऑनलाइन/ऑफलाइन compartmental examination के लिए अप्लाई कर सकते हैं.

2 या 3 माह के अंदर ही Compartmental Examination कंप्लीट हो जाती है जिसके लिए बोद द्वारा तिथि निर्धारित की जाती है।

जो कैंडिडेट फेल होने के बाद भी Compartmental Examination में सम्मिलित नहीं होंगे उन्हें अगले वर्ष एग्जामिनेशन फॉर्म भरना पड़ेगा.

Matric Compartmental Examination Helpline

ऑनलाइन आवेदन करने में किसी तरेह की समस्या होतो हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क किया जा सकता है.

0612-2232074, 2232257, 2232239, 2230051 पर संपर्क कर सकते हैं.