Bihar Board 12th Answer Key 2023 Objection Date

Bihar Board 12th Answer Key 2023 Objection date on answer key-

Bihar School Examination Board ने Intermediate परीक्षा 2023 के Objective Questions का Answer Key जारी कर दिया है।

बिहार बोर्ड इन्टर के परीक्षार्थी वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्नों का Answer Key ऑफिसियल वेबसाईट पर विज़िट कर चेक कर सकते हैं।

इन्टरमीडीएट वार्षिक परीक्षा 2023 के सभी विषयों में पूछे गए 50 प्रतिशत Objective type प्रश्नों का Answer Key बिहार बोर्ड की ऑफिसियल वेबसाईट- www.biharboardonline.bihar.gov.in पर अपलोड कर दिया गया है जिसे परीक्षार्थी डाउनलोड कर सकते हैं।

बिहार बोर्ड ने नोटिस में कहा है कि इन्टर वार्षिक परीक्षा 2023 के सभी विषयों में पूछे गए 50 प्रतिशत ऑब्जेक्टिव प्रश्नों का उत्तर कुंजी विषय विशीषज्ञों की टीम से तैयार कराया गया है। जिसे उमीदवार रोल कोड एवं रोल नंबर अंकित कर ऑनलाइन चेक कर सकते हैं।

बिहार बोर्ड इन्टर वार्षिक परीक्षा 2023 का आयोजन किया गया था जिसमें लाखों परीक्षार्थियों ने हिस्सा लिया था अब उन सभी परीक्षार्थियों को परीक्षाफल का इंतज़ार है।

How to check Bihar Board 12th Answer Key 2023?

Bihar Board 12th Answer Key check करने के लिए ऑफिसियल वेबसाईट- www.biharboardonline.bihar.gov.in या

https://objection.biharboardonline.com पर विज़िट करें।

एवं रोल कोड एवं रोल नंबर अंकित कर सबमिट करें।

आंसर की को अच्छी तरह चेक करें अगर कोई आपत्ति होतो दिए गए लिंक के माध्यम से आपत्ति दर्ज कर सकते हैं।


Bihar Board 12th Answer Key
पर आपत्ति कैसे करें?

अगर 12th Answer Key में किसी प्रकार किसी प्रकार की आपत्ति होतो इस पर आपत्ति दर्ज कर सकते हैं।

Bihar Board Inter Answer Key objection की अंतिम तिथि 06.03.2023 है।

आपत्ति के लिए ऑफिसियल वेबसाईट www.biharboardonline.bihar.gov.in पर विज़िट करें।

एवं सभी परीक्षार्थी दिनांक- 06 मार्च 2023 तक मौजूद लिंक “Register objection regarding answer key Inter Exam 2023” के माध्यम से आपत्ति कर सकेंगे।

या

https://objection.biharboardonline.com पर अपनी आपत्ति दर्ज कर सकते हैं।

Step-1 विषय का चयन करें।

Set No. चुनें।

प्रश्न संख्या चुनें

फिर issue (समस्या) का चयन करें।

सही उत्तर चयन करें।

नीचे दिए बॉक्स में औचित्य/ कारण लिखकर save करें।

इन्टर का मूल्यांकन कार्य जारी है-

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित इन्टर की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य चल रहा है।

मूल्यांकन के बाद इन्टर वार्षिक परीक्षा का परीक्षाफल घोषित किया जाएगा।